/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz विन्ध्याचल में नव दिवसीय विन्ध्य महोत्सव का विधायक, मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारम्भ mirzapur
विन्ध्याचल में नव दिवसीय विन्ध्य महोत्सव का विधायक, मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारम्भ


मीरजापुर। मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में आयोजित नव दिवसीय विन्ध्य महोत्सव तथा केन्द्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजना से सम्बन्धित चित्र प्रदर्शनी का विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी, जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अजय कुमार सिंह ने चित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन व विन्ध्य महोत्सव का मां विन्ध्यवासिनी देवी के चित्र पर माल्र्यापण व दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया।

विधायक नगर ने भ्रमण कर प्रदर्शनी का अवलोकन किया। विधायक ने विंध्याचल के बारे में भी चर्चा करते हुए कहा कि यह एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल है। उन्होंने विंध्याचल के ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व के बारे में बताया, और इसके विकास और संरक्षण के लिए सरकार की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक करना और उन्हें अपने अधिकारों और लाभों के बारे में जानकारी प्रदान करना हैं।

विधायक ने विंध्याचल के विकास और संरक्षण के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यो के बारे में भी जानकारी दी और बताया कि कैसे यह स्थान श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। उन्होंने लोगों से विंध्याचल की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने और इसके विकास में योगदान देने का आह्वान किया। विधायक नगर ने लगाई गई प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए लोगों की अपील की कि वे प्रदर्शनी का अवलोकन करे तथा केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा किए गए महत्पूर्ण कार्यो की जानकारी लें।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विन्ध्य महोत्सव के मंच पर मनीष शर्मा के द्वारा कथक नृत्य की मन मोहक प्रस्तुति दी गई। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग लखनऊ की अन्तर्राष्ट्रीय लोकगीत, कजली गायिका उषा गुप्ता के द्वारा लाले-लाले फुलवा के गजरा बनाके मैय्या श्रद्धा से करी ला पुकार हो.... देवी गीत प्रस्तुति की गई तथा एवं शिवलाल गुप्ता एण्ड पार्टी तथा संस्कृति निदेशालय से कल्पना गुप्ता के द्वारा देवीगीत व भजन सुनाया गया।

लोकगायिका रानी सिंह के द्वारा देवीगीत भजन, लोकगायिका सरोज देवी भजन, लोकगायक कौशल कुमार, रमापति पाल, शिवम कुमार, लोकगायिका कीर्ति, के द्वारा देवीगीत भजन सुनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध किया गया। विन्ध्य महोत्सव के मंच पर प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को विधायक नगर, मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मंच का सफल संचालन संजय श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर संजीव यादव, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी व भारी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहें।

छेड़खानी,गाली- गलौज व धमकी देने के आरोपियों को पुलिस नें गिरफ्तार कर भेंजा जेल

मड़िहान, मीरजापुर। छेड़खानी, गाली गलौज, व जान से मारने की धमकी देने तथा वादिनी एवं उसके पति की प्राइवेट वीडियो बनाकर वायरल कर देने के सम्बन्ध में दी गई तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर क्षेत्रान्तर्गत करौदा मोड़ के पास से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित नामजद वांछित आरोपी आशीष पुत्र कैलाश, अमित पुत्र राजाराम व अरविन्द पुत्र सीताराम निवासीगण बभनी थपनवा थाना सन्तनगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

पुलिस ने छात्राओं को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।क्षेत्र के ड्रमंडगंज स्थित श्री जय दुर्गा इंटरमीडिएट कालेज में मंगलवार को थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज ब्रह्मदीन पांडेय ने महिला मिशन शक्ति अभियान 5 के तहत सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। थानाध्यक्ष ने छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 112,1090,1076,1098,1930 की विस्तार से जानकारी दी।कहा कि कोई भी समस्या आने पर इन हेल्प लाइन नंबरों पर फोन कर पुलिस की मदद ले सकती हैं।कहा कि आपात स्थिति में तत्काल वूमेन पावर लाइन 1090 और पुलिस हेल्पलाइन 112 पर फोन करें पुलिस सहायता के लिए आपके पास पहुंचेगी।

थानाध्यक्ष ने कहा कि छोटी छोटी घटनाओं को नजर अंदाज नही करें बल्कि अपने परिजनों और पुलिस को सूचना दें जिससे समस्या का समाधान किया जा सके। थानाध्यक्ष ने कहा कि आपात स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचना दें पुलिस आपकी सहायता करेगी। थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान फेज पांच के तहत छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

इस दौरान हेड कांस्टेबल प्रमोद यादव घनश्याम यादव प्रधानाचार्य रमाकांत चौरसिया व शिक्षक मौजूद रहे।

नवरात्रि के पहले दिन गड़बड़ा धाम में भक्तों का रेला, मां के जयघोष से गूंजा शीतला दरबार

हलिया, मीरजापुर। क्षेत्र के सुप्रसिद्ध स्थल गड़बड़ा धाम स्थित शीतला माता मंदिर परिसर में शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन सोमवार को मां शीतला धाम पहुंचे आस्थावानों ने दर्शन पूजन कर मंगल कामना की। भोर में तीन बजे दिव्य मंगला आरती और भव्य श्रृंगार पूजन के बाद शीतला माता के अलौकिक स्वरूप का दर्शन कर भक्त निहाल हो उठे।

 दूरदराज से आए भक्तों ने देवी दरबार में मत्था टेका। सेवटी नदी में स्नान कर घंटों कतार में खड़े होने के बाद मंदिर परिसर पहुंचे श्रद्धालु माता के दिव्य स्वरूप का दर्शन कर निहाल हो उठे। मां शीतला दरबार में नर नारी और बच्चे माता की भक्ति में तल्लीन नजर आए।

मंदिर पहुंचे श्रद्धालु माता की एक झलक पाने को बेताब दिखे। घंटा, घड़ियाल, शंख के साथ बजते नगाड़े की धुन के बीच जय माता दी के जयघोष से संपूर्ण मंदिर परिसर गुंजायमान हो रहा था। लेकिन मन में मां की प्रति उनकी आस्था चरम पर रही। वहीं क्षेत्र सभी देवी मंदिरों तथा दुर्गा पंडालों में शक्ति की आराधना, दुर्गा पूजा की शुरुआत के साथ बंगाल का रंग घुलने लगा है।

गुड़हल, कमल और गुलाब के पुष्पों से किया गया देवी मां का भव्य श्रृंगार का दर्शन कर श्रद्धालु विभोर हो उठे। 

मां शीतला का दर्शन पूजन करने के उपरांत श्रद्धालु गलियों में भ्रमण कर सजी दुकानों से जरूरत के सामानों की खरीदारी की। गड़बड़ा धाम मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था हेतु थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव, एसआई श्यामलाल हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र कुमार गुप्ता मयपुलिस टीम तथा मंदिर के नितिन मिश्रा, प्रिंस पांडेय, रजनेश पांडेय आदि वालियंटर भी दर्शनार्थियों की सेवा में जुटे रहे।

 मंदिर पुजारी रामाश्रय मिश्रा मंगलधारी मिश्र ने बताया कि भोरमंगला आरती के पश्चात मंदिर का पट खोल दिया गया था तब से अनवरत श्रद्धालुओं के आने जाने का सिलसिला जारी है।

Mirzapur : मिली सहुलियत मण्डलीय चिकित्सालय के रक्तकेन्द्र में SDP मशीन का हुआ उद्धघाटन

 मिर्ज़ापुर। रक्तदाता के ब्लड से प्लेटलेट्स को निकालने के लिए अब वाराणसी, प्रयागराज का चक्कर नहीं कांटने होंगे, इस सुविधा से मीरजापुर का सरकारी ब्लडबैंक भी जुड़ गया है। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन सोमवार को बाकायदा इसका शुभारंभ किया गया। 

इस दौरान मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, मीरजापुर उत्तर प्रदेश के प्राचार्य ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णानन्द हैहयवंशी ने प्रथम SDP डोनेट किया। 

जाने SDP मशीन के फायदे 

मेडिकल कालेज के प्राचार्य ने बताया कि SDP मशीन को एफेरेसिस मशीन या सेल सेपरेटर मशीन कहा जाता है, जो किसी एक स्वस्थ रक्तदाता के ब्लड से प्लेटलेट्स को निकालने के लिए उपयोग की जाती है, जबकि बाकी रक्त घटक उसी दाता के शरीर में वापस कर दिए जाते हैं। 

इस प्रक्रिया से प्राप्त प्लेटलेट्स को सिंगल डोनर प्लेटलेट्स (SDP) कहा जाता है और यह डेंगू जैसी बीमारियों में मरीजों के इलाज के लिए बहुत उपयोगी होती हैं। रक्तकेन्द्र प्रभारी डॉ राजन कुमार ने बताया कि यह मशीन ब्लड से प्लेटलेट्स को अलग करती है। एक दाता के शरीर से रक्त लिया जाता है, जिसमें से प्लेटलेट्स को मशीन अलग कर लेती है, और बाकी रक्त वापस दाता के शरीर में भेज दिया जाता है। 

इस विधि से प्राप्त सिंगल डोनर प्लेटलेट्स (SDP) को मरीजों को चढ़ाया जाता है, खासकर उन मरीजों को जिन्हें डेंगू, कैंसर या अन्य गंभीर चोटों से प्लेटलेट की कमी हो जाती है। एक यूनिट SDP चढ़ाने से मरीज के प्लेटलेट्स की संख्या 50-60 हजार तक बढ़ जाती है, जो कि रैंडम डोनर प्लेटलेट्स (RDP) की तुलना में काफी अधिक है। इसलिए, SDP मशीन एक प्रकार की ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर या प्लेटलेट एफेरेसिस मशीन है जिसका उपयोग सिंगल डोनर प्लेटलेट्स निकालने के लिए होता है।

 SDP दाता कृष्णानन्द हैहयवंशी ने बताया कि हमारी संस्था मीरजापुर से वाराणसी होमी भाभा कैन्सर हॉस्पिटल वाराणसी में लगभग हर माह 1 से 2 बार SDP कैम्प आयोजित करती है। सबसे पहले 2020 के लास्ट माह में होमी भाभा जाकर SDP डोनेट करके इसका अनुभव जाना तभी से SDP के डिमाण्ड की गम्भीरता से समझ कर अन्य जागरूक रक्तदातायो का भी SDP डोनेट कराया गया। जिसके बाद यह प्रकिया रूटीन हो गयी। उन्होंने बताया कि हमलोग ने ही सबसे पहले SDP मशीन डिमांड पत्र ज्ञापन मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल, CM पोर्टल एवं जिलाधिकारी को देकर किया था और आज इस मशीन में स्वंय का अगर पहला SDP हो रहा है मन अत्यंत गर्वन्तित है। बताया कि विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट में 400 रक्तदाता सदस्य हैं, जिनमें से करीब 100 से ज्यादा रक्तदाताओं ने वाराणसी जाकर SDP दान करके इस अनुभव को पा लिया है। 

इस मौके पर जिला मण्डलीय चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ एस के श्रीवास्तव, विनय कुमार, SDP मशीन के LT शैलेंद्र कुमार, कौंसलर माला सिंह पटेल, राहुल चंद जैन सहित अन्य रक्तकेन्द्र के कर्मचारी एवं संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।

समिति का ताला तोड़ कंप्यूटर, लैपटॉप, अभिलेख सहित नकदी पर हौसला बुलंद चोरों ने किया हाथ साफ

हलिया, मीरजापुर।क्षेत्र के सिकटा गांव स्थित सिकटा महुगढ़ साधन सहकारी समिति का शनिवार की रात हौसला बुलंद चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर कंप्यूटर लैपटॉप,82 हजार रूपए नकद और अभिलेख उठा ले गए। रविवार सुबह घटना की जानकारी होने पर समिति के आंकिक दीपचंद ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।दी गई तहरीर में आंकिक दीपचंद ने बताया कि अज्ञात चोर समिति के चैनल एवं आफिस का ताला तोड़कर इनवर्टर बैटरी कंप्यूटर, एलईडी टीवी सदस्यता शुल्क का 3200 रूपए नगद तथा आपरेटर श्याम का लैपटॉप तथा उनके बैग में रखा उनका पांच हजार रूपए तथा अभिलेख उठा ले गए।

इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की जांच की जा रही जल्द ही चोरी खुलासा कर दिया जाएगा।

सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए निकाली गई रैली

मीरजापुर। शक्ति स्वरूपा मां विंध्यावासिनी मंदिर से मिशन शक्ति-फेज 5.0 के तहत महिला जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा द्वारा हरी झंडी दिखाकर स्कूटी रैली को आगे के लिए गया रवाना किया गया। रविवार को जनपद में पुलिस प्रशासन द्वारा मिशन शक्ति-फेज 5.0 के तहत भब्य स्कूटी रैली का आयोजन किया गया।

यह रैली मां विंध्यावासिनी मंदिर के पुरानी वीआईपी गेट से महिला पुलिस कर्मियों द्वारा निकाली गयी, जो पुलिस लाइन में आकर सम्पन्न हुई। रैली को सदर विधायक द्वारा सोमेन बर्मा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस बाइक रैली में जनपद के विभिन्न थानों की महिला पुलिस कर्मियों द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया गया। रैली का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को सुनिश्चित करना है तथा महिलाओं को उनके प्रति होने वाले अपराधों के प्रति जागरुक करना रहा है।

बताया गया कि मिशन शक्ति-फेज 5.0 अभियान का लक्ष्य महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक और कानूनी रूप से सशक्त बनाना, अपराधों की रोकथाम तथा समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मुख्य उद्देश्य है। इस अभियान के दौरान महिलाओं, बालिकाओं को उप्र सरकार व उप्र पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित विभिन्न सेवाएं जैसे विमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 सहित जनपद के विभिन्न थानों व अन्य सीयूजी नम्बर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया।

इस दौरान प्रशासनिक व पुलिस अधिकारीगण तथा अन्य जनप्रतिनिधि सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहें।

Mirzapur : अपनी ही सरकार में कार्यकर्ता संग थाने में जमीन पर बैठे बीजेपी नेता, जाने क्या है पूरा मामला

संतोष देव गिरि, मिर्ज़ापुर। मिर्जापुर पुलिस पर भाजपा कार्यकर्ता से दुर्व्यहवार का आरोप लगा है। पुलिसिया दुर्व्यहवार से आहत होकर बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता वरिष्ठ भाजपा नेता और राज्य पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष (दर्ज़ा प्राप्त राज्यमंत्री) सोहन लाल श्रीमाली, पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल के नेतृत्व में अपनी ही सरकार में कोतवाली परिसर में धरना प्रदर्शन करने को बाध्य हो गए। कोतवाली कटरा परिसर में भाजपा नेताओं के धरना-प्रदर्शन की जानकारी होते ही महकमें में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि नगर स्थित एक बैंक में चेकिंग के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता से कटरा कोतवाली के दारोगा सुनील राय ने दुर्व्यवहार किया था। आरोप है कि दारोगा सुनील राय बीजेपी कार्यकर्ता को गाड़ी में बैठाकर थाने ले गए, जिसकी जानकारी होने पर बीजेपी नेता भड़क उठे और बीजेपी कार्यकर्ता संग थाने के गेट पर धरने पर बैठ गये।धरने की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच बीजेपी नेताओं के मान-मनौव्वल में जुटे रहे हैं। अंत में कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद बीजेपी नेता पीछे हटे हैं।

बीजेपी कार्यकर्ता से दुर्व्यवहार पर नप गए दरोग़ा

बीजेपी कार्यकर्ता से दुर्व्यवहार मामले में बड़ा एक्शन सामने आया है।

कटरा कोतवाली का पर नियुक्त उप निरीक्षक सुनील कुमार राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। दुर्व्यहार मामले की रिपोर्ट प्राप्त होने पर उन्हे तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है, इनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी बैठा दी गई है। इस मामले में अधिकारियों ने कहा है कि पुलिस के द्वारा दुर्व्यहार की हर घटना को आगे भी देखते हुए सख्त कार्यवाही की जायेगी।

मिशन शक्ति अभियान फेज-5 का कैबिनेट मंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारम्भ

मीरजपुर। मिशन शक्ति अभियान 2025-26 के फेज-5 अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ से किया गया। जिसका सजीव प्रसारण सभी जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों एवं आम जनमानस के साथ मीरजापुर एनआईसी व कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।

जनपद स्तर पर अभियान की शुरुआत कलेक्ट्रेट सभागार में मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले आशीष पटेल, सदस्य विधान परिषद श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी, मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह, जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को शक्ति प्रेरक के रूप में सम्मान पत्र एवं मिशन शक्ति मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाली महिलाओं में प्रोफेसर डाॅ बीना सिंह उच्च शिक्षा के क्षेत्र म योगदान, डाॅ रीता मिश्रा उच्च शिक्षा में योगदान, शिखा मिश्रा महिलाओं एवं बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के साथ ही उन्हें आगे बढ़ाने में योगदान, पूर्णिमा सिंह महिलाओं एवं बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के साथ ही उन्हें आगे बढ़ाने में योगदान, शशिबाला स्वयं सहायता समूहो के माध्यम से स्वंय एवं अन्य महिलाओं को रोजगार देने में योगदान, शिवकुमारी, चन्दा देवी ग्रामीण उत्थान हेतु, शान्ति देवी ग्रामीण उत्थान हेतु, प्रिया सिंह स्वच्छता अभियान के क्षेत्र में, इन्द्रावती देवी स्वच्छता के क्षेत्र में, नीलम कुमारी महिला सुरक्षा में योगदान, सलोनी दिवाकर महिला सुरक्षा सम्मान के क्षेत्र में, नगीना सिंह भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान में योगदान, राधिका सिंह भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान में योगदान, जागृति पाण्डेय महिला स्वास्थ्य सुधार में योगदान हेतु जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा सम्मानि किया गया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन शक्ति फेज-5 योजना का शुभारंभ किया गया है, जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में सुना गया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लगातार मिशन शक्ति के बारे में बहुत अच्छे कार्य किए है। जमीन पर हमारी सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को जनता आकर्षित कर रही है। उन्होंने महिलाओं व अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री व डबल इंजन की सरकार कि इस योजना को धरातल पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं।

इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सीएल वमा, उपायुक्त उद्योग विरेन्द्र कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

बिजली के पोल में उतर रहें करंट की चपेट में आकर गौवंश की हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क किया जाम, पुलिस के फूले हाथ पैर

संतोष देव गिरि, मिर्जापुर। जर्जर और जंग लगे बिजली के पोल से जूझते लोगों को बिजली कटौती का ही दंश नहीं बल्कि तमाम दुश्वारियां भी झेलनी पड़ जा रही है। इनमें कई बिजली के पोल जानलेवा साबित हो रहे हैं।

 शुक्रवार को एक ऐसे ही हादसे की ख़बर होने पर ग्रामीणों में उबाल आ गया और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में जुटे ग्रामीणों ने सड़क जाम कर बिजली विभाग के विरोध में उतर आए। 

दरअसल देहात कोतवाली क्षेत्र के मुहंकुचवा गांव में बिजली विभाग की घोर लापरवाही से एक बिजली के पोल में करंट उतरने से गाय की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के विरोध में मीरजा-सोनभद्र सड़क मार्ग जाम कर दिया। इससे जहां दोनों तरफ़ वाहनों का लंबा जाम लग गया था वहीं गाय की मौत को लेकर आक्रोश भी बढ़ता जा रहा था। सड़क जाम की सूचना होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम छुड़वाया है। 

ग्रामीणों का आरोप रहा है कि नगर क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर बिजली के पोल और तार दुर्घटना का कारण बने हुए हैं जिन्हें बदले जाने में तेजी बरतने की बजाए विभाग लचर नीति अपनाएं हुए हैं जिसका परिणाम यह है कि यह निरीह बेजुबान प्राणियों के साथ-साथ इंसानों के लिए भी मौत का कारण बने हुए हैं। बरसात होने के साथ बिजली के पोल में करंट उतरने से पूर्व में भी नगर सहित विंध्याचल में गौवंश की मौत की घटनाएं हो चुकी हैं।