_प्रयागराज जंक्शन पर रेलवे मजिस्ट्रेट में 145 यात्रियों एवं 5 अवैध वेंडरों पर लगा जुर्माना।_
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डल ने यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक/कोचिंग हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में विविध तरह के अभियान चलता रहता है। प्रयागराज मण्डल सभी यात्रियों को उत्तम भोजन शुद्ध पेय जल स्वच्छ शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़ियों में टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है।प्रयागराज जंक्शन पर रेलवे मजिस्ट्रेट द्वारा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया इस अभियान में 12 गाड़ियों को चेक किया गया।
इस टिकट चेकिंग अभियान में मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अंकित अग्रवाल मुख्य टिकट निरीक्षक/रेड संतोष कुमार 12 टिकट चेकिंग कर्मचारी 05 रेलवे सुरक्षा बल व 01 राजकीय रेलवे पुलिस कर्मी शामिल थे।इस अभियान में बिना टिकट यात्रा करने वाले 87 यात्रियों को प्रभारित कर रु.69,240/-, अनियमित यात्रा करने वाले 56 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 28,000/ -अनबुक्ड लगेज के लिए 2 लोगो को प्रभारित कर रु.14,831/-एवं 5 अवैध वेंडरों को प्रभारित कर रु. 8000/-का जुर्माना लगाया गया।गाड़ी संख्या 11061 लोकमान्य तिलक–जयनगर पवन एक्सप्रेस के पैन्ट्रीकार से एल्विस ब्रांड का 144 पानी की अनधिकृत बोतल पकड़ी गयी जिसे एलपीओ में जमा करा दिया गया।
रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं कूड़ा कूड़ेदांन में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करे।रेलवे अपने सभी यात्रियों का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है।
Sep 22 2025, 17:55