डम्फर ने बाइक सवार को कुचला.हुई मौत
![]()
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर करछना थाना क्षेत्र के कौवा बाजार के समीप डम्फर की टक्कर लगने से बाइक सवार की डम्फर के चक्के के नीचे कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई।बाइक पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई।प्राप्त जानकारी अनुसार थाना करछना क्षेत्र के रोकड़ी गांव निवासी रामायण तिवारी पुत्र स्व0रिषी नारायण तिवारी उम्र लगभग 45 वर्ष ने पोस्ट आफिस नैनी प्रयागराज में बड़े बाबू के पद पर कार्यरत थे।
डाक कर्मचारी ने ड्यूटी जाते समय कौवा बजार के समीप डम्फर ने कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर डाक कर्मचारी की मौत हो गई।परिजनो में कोहराम मच गया।और बेटी खुशी ने अपने पिता के लिए रोती विलखती रही।अपने परिवार में रामायण तिवारी तीन भाइयों मे सबसे बड़े थे।रामायण तिवारी के दो बेटे सत्यम व छोटू तथा एक बेटी खुशी है।
रामायण तिवारी ने अपने घर से पोस्ट आपीस ड्यूटी के लिए जा रहे थे जैसे कौवा बाजार टावर के समीप पहुंचते ही अनियंत्रित तेज रफ्तार डम्फर ने पीछे से धक्का मारते हुए डाक कर्मचारी के ऊपर डम्फर का चक्का चढ़ गया।जिससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना से आस पास के लोगो की भीड जुट गई।लोगो ने स्थानीय पुलिस को सूचना दिया।सुचना पर इंस्पेक्टर करछना अनूप सरोज ने मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर डम्फर चालक को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गये।वही स्थानीय पुलिस ने मृतक के परिजनो को सूचना देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस प्रयागराज भेज दिया।
करछना पुलिस ने इस घटना से सम्बंधित जांच पड़ताल में जुटी हुई है।पीड़ित परिजनो से प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Sep 22 2025, 17:54