मोदी के दोस्तों से आम जनता को सिर्फ नुकसान-उज्जवल रमण सिंह
![]()
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।सांसद उज्जवल रमण सिंह ने मोदी सरकार की विदेश नीति की निंदा करते हुए कहा कि विदेश भ्रमण का रिकॉर्ड बनाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विदेश नीति पूरी तरह से फेल हो गई इन्होंने सिर्फ व्यक्तिगत राजनीतिक यात्रा किया जिससे देश को कोई लाभ नहीं हुआ बल्कि देश का हजारों करोड़ रुपए यात्रा पर खर्च अलग हो गये।
उन्होंने कहा हर तरफ से फेल होने के बाद अब स्वदेशी स्वदेशी का रागअलाप रहे जब इनके मित्र ट्रंप ने टैरिफ थोप दिया।सांसद ने कहा कि अमेरिका में ट्रंप सरकार बनाने के लिए इतने उतावले थे उसका क्या लाभ मिला लाखों टेक्नोक्रेट्स जो अमेरिका मे उज्जवल भविष्य देख रहे थे उनकों मोदी सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश में ही पकौड़ा तलने के लिए मजबूर किया जा रहा है क्योंकि इनकी मंशा शुरू से नवजवानों को पकौड़ा तलवानें कि हैं देश में रोजगार दे नहीं रहे हैं और जो पढ़ें लिखें विदेश में नौकरी कर देश में विदेशी मुद्रा को बढ़ाने का काम कर रहे थे उस पर भी कुठाराघात हुआ।
सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने कहा कि अडानी अम्बानी को लाभ पहुचाने के लिए जनता का कितना भी नुकसान हो कोई फर्क नहीं पड़ता रुस से सस्ता तेल का लाभ किसकों मिल रहा है उस चक्कर में टैरिफ और एच वन वीजा की मार सीधा जनता झेल रही हैं।
सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि जीएसटी लादकर मोदी सरकार ने जनता को सालों साल लुटा और अब उसी गलती को सुधारने में भी वाहवाही लूट रहे हैं।
Sep 22 2025, 17:45