नवचयनित प्रशिक्षु लेखपालों के लिए सर्किट हाउस में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
प्रशिक्षु लेखपाल पूर्ण मनोयोग से पूरी दक्षता के साथ कार्यों का करें निर्वहन-जिलाधिकारी
आमजन के साथ करे मानवीय व्यवहार सकारात्मक कार्यशैली से शिकायतो समस्याओं का शीघ्रता एवं गुणवत्ता के साथ करें निस्तारण
संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में रविवार को सर्किट हाउस के सभागार में"विकसित उत्तर प्रदेश समृद्धि का शताब्दी पर्व"में राजस्व विभाग की सहभागिता के दृष्टिगत जनपद में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके नवचयनित लेखपालों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम में नवनियुक्त लेखपालों को उनके पद के कर्तव्यो उनसे जनता एवं प्रशासन की अपेक्षाओ विधानों तथा कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए उन्हें महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए।कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि यदि हमें स्वस्थ एवं समग्र रूप से विकास को प्राप्त करना है तो प्रकृति एवं अपने समाज को शुद्धतम रूप में रखना होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं लेखपालों को संबोधित करते हुए उनकी महत्वपूर्ण भूमिका और जिम्मेदारियों के विषय में बताया।उन्होंने कहा कि लेखपाल राजस्व विभाग के एक महत्वपूर्ण अंग हैं।कहा कि आप सभी ग्राम स्तर के राजस्व अधिकारी सरकार के फर्स्ट फेस एवं ग्रामीणों के प्रकाशनिक गार्जियन के रूप में है।उन्होंने बताया कि लेखपालों के भूमि की पैमाईश अंश निर्धारण सहित कई अन्य राजस्व से सम्बंधित महत्वपूर्ण कार्य होते है।गांवों में अक्सर भूमि पैमाईश और अंश निर्धारण को लेकर विवाद उत्पन्न होते है जिनका निपटारा लेखपाल की दक्षता पर निर्भर करता है।इसलिए आपको भूलेख सर्वे पैमाइस से सम्बंधित विधियो प्रक्रियाओ अद्यतन शासनादेश की सम्यक जानकारी एवं समझ होना आवश्यक है।भू-लेख नियमावली और राजस्व संहिता के बारे में भी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए कहा।कहा कि इससे आपलोगो को अपने कार्यों में और अधिक दक्षता हासिल करने में मदद मिलेगी।जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को मिल सके इसमें आपकी मह्त्वपूर्ण भूमिका होती है अतःआपको राजस्व विभाग एवं अन्य सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी होने के साथ आपके अंदर पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराने की प्रतिबद्धता एवं सम्वेदनशीलता हो।सरकारी भूमि की सुरक्षा एवं सदुपयोग की प्रतिबद्धता हो।उन्होने कहा कि आपका आवास कार्यक्षेत्र के निकट रहे।
जिलाधिकारी ने सभी नवनियुक्त लेखपालों से कहा कि सभी लोग पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण ले और पद से सम्बंधित उत्तरदायित्वों का पूरी दक्षता ईमानदारी एवं मेहनत से कार्य करते हुए दिए गए दायित्वों का पूर्ण मनोयोग के साथ निर्वहन करे।इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह ने लेखपालों को उनके दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि राजस्व से सम्बंधित कार्यों में आप सभी की बहुत ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। आप लोग जनता से सीधे जुड़े होते है।हमें पूर्ण विश्वास है कि आप लोग दिए गए उत्तर दायित्वों का पूरी निष्ठा लगन एवं ईमानदारी से निर्वहन करते हुए आमजन की समस्याओं को गुणवत्तापूर्ण पारदर्शी एवं निष्पक्षढंग से निस्तारण करेंगे और लोगो की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे। उन्होंने सभी लेखपालों से अपेक्षा की कि वे अपने सकारात्मक सोच के साथ आम जनता को सहयोग प्रदान करें और किसी भी स्थिति में ऐसा कोई अनुचित कार्य न करे जिससे कि शासन-प्रशासन की छवि धूमिल हो।इस अवसर पर राजस्व विभाग के अधिकारियों सहित नवनियुक्त लेखपाल उपस्थित रहे।
Sep 22 2025, 09:13