*ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के हुए अभूतपूर्व काम-सुशील त्रिपाठी*
*बूथ स्तर पर मजबूती से तैयारी करे कार्यकर्ता - सुशील त्रिपाठी*
*विपक्ष के हर हथकंडे को विफल करना होगा - सुशील त्रिपाठी*
*त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कार्यशाला हुई आयोजित*
*जन शिकायतों के निस्तारण के लिए जल्द जारी होगा रोस्टर*
सुलतानपुर।,भारतीय जनता पार्टी ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं।पार्टी के जिला मुख्यालय पर शनिवार को जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी की अध्यक्षता में पंचायत चुनाव की कार्यशाला आयोजित हुई। इसके पहले उन्होंने जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संगठन को शक्तिकेन्द्र व बूथ स्तर तक सक्रिय व फुलप्रूफ बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा जन शिकायतों के निस्तारण आदि के लिए प्रतिदिन तीन पदाधिकारियों को बैठने का रोस्टर जल्द जारी होगा। जिलाध्यक्ष ने त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की कार्यशाला को संबोधित करते हुए बताया कि वरिष्ठ नेताओं को ब्लॉक संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है।इसके अलावा जिला पंचायत के 45 वार्डों में वार्ड प्रभारी व वार्ड संयोजक भी नियुक्त किए गए हैं।जिलाध्यक्ष ने कहा 2014 के बाद पीएम मोदी व सीएम योगी के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के अभूतपूर्व काम हुए हैं।गांवों में गरीबों को बिना भेदभाव शौचालय, आवास,हर-घर नल जैसी तमाम योजनाओं का लाभ मिला है।कहा कि 29 सितम्बर तक मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है बूथों पर रणनीति बनाकर 18 वर्ष के ऊपर तथा छूटे हुए लोगों को मतदाता बनवाने का काम करना है।यह भी कहा सतत सम्पर्क व सतत संवाद से हर घर तक सरकार के किए गए कार्यों के साथ दस्तक देनी है।बूथ स्तर पर मजबूती से तैयारी करना है और विपक्ष के हर हथकंडे को विफल करना है। मीडिया प्रमुख विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि जिला पंचायत चुनाव को लेकर पूर्व जिलाध्यक्ष करुणा शंकर द्विवेदी को दूबेपुर,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संतबख्श सिंह चुन्नू कूरेभार, डॉ सीताशरण त्रिपाठी कादीपुर, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह जयसिंहपुर, एमएलसी शैलेन्द्र सिंह बल्दीराय,डॉ आरए वर्मा मोतिगरपुर,जगजीत सिंह छंगू कुड़वार व रामचन्द्र मिश्रा को भदैंया का ब्लाक संयोजक बनाया गया है।इसी क्रम में पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी करौंदीकला,घनश्याम चौहान अखंडनगर,शशिकांत पांडे दोस्तपुर, योगेंद्र प्रताप सिंह पीपी कमैचा,ओम प्रकाश पांडे बजरंगी लम्भुआ और प्रवीन कुमार अग्रवाल को धनपतगंज का ब्लॉक संयोजक बनाया गया है।संचालन जिला महामंत्री संदीप सिंह ने किया। कार्यशाला में पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा,करुणा शंकर द्विवेदी, जगजीत सिंह छंगू,ओम प्रकाश पाण्डेय बजरंगी,कृपा शंकर मिश्रा,शशीकांत पाण्डेय, मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी, श्याम बहादुर पाण्डेय, मनीषा पाण्डेय, विजय मिश्रा,सुभाष चन्द्र,घनश्याम चौहान,चन्दन नारायन सिंह,मनोज मौर्या, अशोक सिंह,राजेश चतुर्वेदी, राम बहादुर सिंह,रमेश तिवारी समेत जिला पंचायत वार्ड संयोजक व वार्ड प्रभारी आदि मौजूद रहे।
Sep 21 2025, 18:23