मण्डलायुक्त ने संगम क्षेत्र का भ्रमणकर घाटों पर साफ-सफाई प्रकाश शौचालय चेंजिंग रूम सहित अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा दिए आवश्यक निर्देश
![]()
_मण्डलायुक्त ने आगामी माघ मेला के आयोजन के सम्बंध में सम्बंधित विभागों के साथ की बैठक।_
_मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित विभागों को माघ मेला में किए जाने वाले कार्यों से सम्बंधित टेण्डर इत्यादि की कार्यवाही समय से कराये जाने के दिए निर्देश_
संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल शनिवार को संगम क्षेत्र का भ्रमणकर दशाश्वमेध घाट रामघाट तथा अन्य घाटों पर पितृ पक्ष की अमावस्या तिथि पर संगम क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के द्वारा किए जाने वाले श्राद्धकर्म के दृष्टिगत घाटों पर की गयी व्यवस्थाओं इत्यादि के बारे में जानकारी ली।उन्होंने घाटों पर साफ-सफाई प्रकाश शौचालय चेंजिंग रूम सहित अन्य सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा नगर आयुक्त सांई तेजा व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।तत्पश्चात मण्डलायुक्त ने मेला प्राधिकरण सभागार में बैठक करते हुए माघ मेला हेतु विभागों के द्वारा किए जाने वाले कार्यो की तैयारियों के बारे में विभागवार विस्तृत जानकारी प्राप्त की।उन्होंने पीडब्लूडी विद्युत सिंचाई स्वास्थ्य जल निगम तथा मेला प्राधिकरण के द्वारा कराये जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए सभी सम्बंधित विभागों को माघ मेला के दृष्टिगत कराये जाने वाले कार्यों की सभी तैयारियों को समय से प्रारम्भ किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने सिंचाई विभाग पीडब्लूडी विभाग व अन्य महत्वपूर्ण विभागों को माघ मेला में कराये जाने वाले कार्यों हेतु टेण्डर की कार्यवाही समय से पूर्ण कराये जाने के लिए कहा है।उन्होंने माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की अनुमानित संख्या के आधार पर सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के लिए कहा है।उन्होंने कहा कि सभी कार्यदायी संस्थायें उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की तैयारियां अभी से शुरू कर दे।मण्डलायुक्त ने लेटे हनुमान मंदिर कॉरिडोर के निर्माण की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए निर्माणाधीन कार्यो को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समय में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है।उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में पानी हटने के बाद जमीन के समतलीकरण आदि कार्यों के बारे में अभी से योजना बनाकर समय से समतलीकरण की कार्रवाई कराये जाने के लिए कहा है।उन्होंने मेला क्षेत्र में पानी हटने के बाद साफ-सफाई के कार्य को और तेजी से कराये जाने के लिए कहा है।बैठक में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने नगर निगम पीडब्लूडी एवं प्रयागराज विकास प्राधिकरण के द्वारा महाकुम्भ-2025 में बनायी गयी सड़को जिनमें जहां कहीं मरम्मत की आवश्यकता है उन्हें ठीक कराये जाने के लिए कहा है।बैठक में अपर मेलाधिकारी दयानंद प्रसाद ने मण्डलायुक्त को पॉवर प्रेजेंटेशन के माध्यम से माघ मेले में की जाने वाली तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए महाकुम्भ-2025 में कराये गये कार्यों के बारे में भी जानकारी दी।इस अवसर पर नगर आयुक्त सांई तेजा उपजिलाधिकारी विवेक शुक्ला उपजिलाधिकारी अभिनव पाठक सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Sep 21 2025, 12:10