/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (सामान्य)ने विंध्याचल एवं चुनार स्टेशनों का किया निरीक्षण। Prayagraj
अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (सामान्य)ने विंध्याचल एवं चुनार स्टेशनों का किया निरीक्षण।

_शारदीय नवरात्रि मेले से पूर्व तैयारियों का लिया जायजा।_

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अपर मण्डल रेल प्रबन्धक(सामान्य) दीपक कुमार ने विन्ध्याचल एवं चुनार स्टेशनों का निरीक्षण किया।इस अवसर पर उनके साथ डिप्टी चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर/जीएसयू सहायक वाणिज्य प्रबन्धक/चेकिंग दिनेश कुमार सहायक अभियन्ता/मिर्जापुर एस.एस. मीणा सहित अन्य मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।निरीक्षण के दौरान दीपक कुमार ने विशेष रूप से विंध्याचल स्टेशन पर आगामी शारदीय नवरात्रि मेला(दिनांक 22 सितम्बर से 06 अक्टूबर 2025)के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने यात्री सुविधाओं की कार्यप्रणाली साफ-सफाई प्रकाश व्यवस्था टिकट काउंटर सुरक्षा एवं भीड़ प्रबन्धन के लिए की गई व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया और संबन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

_विन्ध्याचल स्टेशन पर यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम।_

नवरात्रि मेले के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा निम्न प्रबंध किए गए है:

_टिकट सुविधाएँ:_

_पांच अतिरिक्त अनारक्षित टिकट काउंटर।_

_एक नया पूछताछ केन्द्र।_

_आरक्षित टिकट काउंटर को दो शिफ्टों में संचालित किया जाएगा।_

_टिकट काउंटरों पर कार्य के लिए 16 अतिरिक्त स्टाफ।_

_यात्रियों की सहायता हेतु 18 चेकिंग स्टाफ की ड्यूटी।_

_ट्रेनों का ठहराव:_

_11जोड़ी अतिरिक्त गाड़ियों का विंध्याचल स्टेशन पर ठहराव।_

_पेयजल एवं स्वच्छता:5 नए वाटर पॉइन्ट।_

_15 पुरुष एवं 15 महिला शौचालय अस्थायी यात्री शेड।_

_ढांचागत सुधार:12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज यात्रियों के लिए चालू किया गया।_

_चिकित्सा एवं आपातकालीन सुविधाएँ:_

_सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, नागरिक सुरक्षा संगठन।_

_प्राथमिक स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र एवं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा सुविधा।_

_एम्बुलेंस की व्यवस्था अन्य प्रबन्ध:_

_खानपान हेतु 5 अधिकृत स्टॉल पहले से कार्यरत।_

_अतिरिक्त वाणिज्य कर्मचारी रेलवे सुरक्षा बल (RPF) एवं राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) की विशेष तैनाती।_

_चुनार स्टेशन निरीक्षण।_

विंध्याचल निरीक्षण के पश्चात दीपक कुमार ने चुनार स्टेशन का भी निरीक्षण किया।यहां उन्होंने चल रहे विकास कार्यो यात्री सुविधाओं तथा स्वच्छता की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को कार्यो को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।अपर मंडल रेल प्रबन्धक (सामान्य) ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नवरात्रि पर्व के दौरान किसी भी यात्री को असुविधा न हो।उन्होंने साफ-सफाई की गुणवत्ता समयपालन सुरक्षा व्यवस्था एवं आपातकालीन चिकित्सा पर विशेष ध्यान देने को कहा।उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रयागराज मंडल प्रशासन यात्रियों की सुरक्षित सुव्यवस्थित एवं आरामदायक यात्रा के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रेलगाँव सूबेदारगंज में हुआ स्वच्छ भारत मिशन स्पोर्ट्स लीग के तहत खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारतीय रेलवे द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रव्यापी स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सम्पूर्ण उत्तर मध्य रेलवे में महाप्रबन्धक नरेश पाल सिंह के नेतृत्व में दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 2 अक्तूबर 2025 तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।स्वच्छ भारत मिशन को गति प्रदान करने एवं“स्वच्छता ही सेवा”अभियान को सफल बनाने हेतु आज दिनांक 20.09.2025 को प्रधान मुख्य सामग्री प्रबन्धक एवं अध्यक्ष उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ की गरिमामई उपस्थिति में प्रातः उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के तत्वावधान में स्वच्छ भारत मिशन स्पोर्ट्स लीग के तहत खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।इस अवसर पर रेलगाँव सूबेदारगंज स्टेडियम में खेल प्रतियोगिताओं में 100 मीटर 400 मीटर दौड़ और गोला फेंक जैसे रोमांचक खेल शामिल थे।यह पहल न केवल स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देती है बल्कि स्वच्छता संदेश को भी जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम है।इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रतियोगिताओं में वरिष्ठ अधिकारियो कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों ने“स्वच्छ भारत- हरित भारत”का संदेश जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।आज की प्रतियोगिता में 400 मीटर दौड़ में 45 वर्ष से कम आयु वर्ग में वीरेंद्र कुमार यादव प्रथम सुभाष कुमार द्वितीय एवं अजय यादव तृतीय स्थान पर रहे तथा 400 मीटर दौड़ में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में संजय चौधरी प्रथम विनोद कुमार रजक द्वितीय एवं आर एस पी सिंह तृतीय स्थान पर रहे।प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में 45 वर्ष से कम आयु वर्ग में वीरेंद्र कुमार यादव प्रथम सुभाष कुमार द्वितीय एवं उमर खान तृतीय स्थान पर रहे तथा 100 मीटर दौड़ में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में माधवा चारी प्रथम विनोद कुमार द्वितीय एवं आर एस पी सिंह तृतीय स्थान पर रहे।इसी क्रम में गोला फेंक प्रतियोगिता में दानिश अली प्रथम वीरेन्द्र यादव द्वितीय एवं सुनील कुमार यादव तृतीय स्थान पर रहे।इस आयोजन का उद्देश्य न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना था बल्कि पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छ वातावरण के महत्व को भी रेखांकित करना रहा।स्वच्छता केवल एक अभियान नही बल्कि यह हमारी संस्कृति और आदत का हिस्सा बनना चाहिए।जब तक हम स्वयं स्वच्छता के प्रति जागरूक नहीं होगे तब तक समाज में बदलाव संभव नही है।रेल प्रशासन ने सभी से अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर कार्यस्थल एवं सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करे।आपकी सक्रिय भागीदारी और प्रोत्साहन ही इस अभियान को सफलता की ओर अग्रसर करता है।

नवरात्र दशहरा के उपलक्ष में पीस कमेटी के बैठक आयोजित

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर क्षेत्र के थाना कोराव में आज दिनांक 20 सितम्बर दिन शनिवार को नवरात्रि के पावन पर्व पर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार वर्मा के सानिध्य में पीस कमेटी की बैठक आहुत की गई जिसमें मूर्तियों को स्थापित करने हेतु तथा यातायात को स कुशल संचालित करना भीड़ को नियंत्रित झांकियां को सकुशल संपन्न कराने हेतु एवं आवारा पशुओं को व्यवस्थित करने पर चर्चाए की गई वर्तमान अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी तथा भूतपूर्व अध्यक्ष नर्सिंग केसरी तथा थाना कमेटी प्रभारी डी सी पी सी नरेन्द्रदेव मिश्रा तथा क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्ति उपस्थित रहे। जिसमें मीडिया प्रभारी मोहम्मद असलम अंकित कुमार कुशवाहा त्रिलोक सिंह खनूजा सभासद सचिन केशरी अन्जनी मंजेश वैश्य जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी राजेश कुमार पाण्डेय एस आई गिरीश चन्द्र रॉय एस आई श्यामसुन्दर शर्मा एस आई अजय कुमार एस आई सुमित आनन्द कांस्टेबल अजय कुमार यादव आदि पुलिस बल उपस्थित रहे।

पुलिस माॅडर्न स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।आज दिनांक 20 सितम्बर दिन शनिवार को पुलिस मॉडर्न स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रो.डॉ.जे.पी.एन.मिश्रा (पूर्व कुलसचिव)एवं अशुतोष मेमोरियल हनुमानगंज के निदेशक उपस्थित रहे।विशिष्ट अतिथि वीरपाल एवं राकेश कुमार शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ाया।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्राचार्या मंगला मिश्रा के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।प्रदर्शनी में छात्रों ने विभिन्न वैज्ञानिक मॉडल और प्रयोग प्रस्तुत किए जिनसे उनकी रचनात्मकता एवं वैज्ञानिक सोच स्पष्ट रूप से झलकी।अतिथियों ने छात्रों की प्रतिभा एवं नवाचार की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा और अनुसंधान की भावना को प्रोत्साहित करते हैं।

सेवा पखवाड़ा के माध्यम से माता बराही धाम में जनसेवक इन्द्रदेव शुक्ला द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत मेजा विधान सभा के दिघिया मण्डल स्थित गरेथा बराही माता धाम पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम जनसेवक भाजपा नेता इन्द्रदेव शुक्ल राजू भैया के नेतृत्व में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर मण्डल भाजपा अध्यक्ष सुब्बा लाल प्रजापति सेक्टर संयोजक बेनी माधव बूथ अध्यक्ष केशवमणि पाण्डे,दरोगा कमलकांत उपाध्याय मोती पटेल कविराज पटेल सहित भाजपा के सभी समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें बराही माता धाम परिसर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने का संकल्प लिया गया।यह अभियान भारतीय जनता पार्टी द्वारा राष्ट्रव्यापी सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है जिसमें सेवा स्वच्छता और समर्पण की भावना प्रमुख है।

जनसेवक भाजपा नेता इन्द्रदेव शुक्ल "राजू भैया"के मार्गदर्शन में चलाया गया यह स्वच्छता अभियान क्षेत्रवासियों के लिए प्रेरणास्रोत बना।

गोल्डन लायनस जिला A5 की नई टीम का हुआ गठन

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।आज 20सितम्बर 2025 दिन शनिवार को सिविल लाइन के एक होटल में मल्टीपल उपाध्यक्ष 2 और पूर्व अध्यक्ष मंजू वर्मा ने सन 2025-26 की नई टीम का गठन किया जिसमें प्रियंका को अध्यक्ष चुना गया पूनम सिंह को सचिव एवं तनु रस्तोगी को कोषअध्यक्ष चुना गया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर सविता अग्रवाल अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पुष्पा स्वरूप तथा मुख्य अतिथि के रूप में आशा अस्थाना उपस्थित रही।

कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के बाद ईश वंदना की गई।ईश वंदना के पश्चात ध्वज वंदना की गई।अति विशिष्ट अतिथि पुष्पा स्वरूप द्वारा नई टीम तथा नए सदस्यों को अच्छे सामाजिक कार्यों को करते रहने की शपथ दिलाई गयी।इसके पश्चात मुख्य अतिथि आशा अस्थाना जी द्वारा सभी नए सदस्यों का शुभकामनाएं प्रेषित की गई। मल्टिपल उपाध्यक्ष 2 मंजू वर्मा ने क्लब के मुख्य कार्यों पर प्रकाश डाला तथा आगे कार्यकारी टीम को दिशा निर्देश दिए गए।

गणेश वंदना हर्षिता निधि श्रीवास्तव द्वारा स्वागत गीत गया गया तथा कार्यक्रम में मास्टर ऑफ सेरेमनी लोकप्रिय गायिका स्वाती निरखी रही। उक्त कार्यक्रम में लायन प्रदीप वर्मा सीता श्रीवास्तव ज्ञांति सिंह अनुराधा श्रीवास्तव धर्मेंद्र श्रीवास्तव ज्योति खरे मधुबाला श्रीवास्तव पी सी श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

महापौर गणेश केसरवानी ने पूछा पण्डालो के आस पास क्षेत्रो में किया निरीक्षण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी महापौर द्वारा आगामी दिनों में आयोजित होने वाले दशहरा दुर्गा पूजा के दृश्टिगत चौकी मार्ग व पूजा पंडालों के आस पास क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के समय क्षेत्रीय पार्शद कुसुम लता नीरज गुप्ता सुनीता चोपड़ा दिनेश सचान मुख्य अभियन्ता संजय कटियार मुख्य अभियन्ता विधुत सौरभ कुमार सहायक अभियन्ता जलकल/विधुत डा0 महेश कुमार नगर स्वास्थ्य अधिकारी राम सक्सेना अवर अभियन्ता पथरचटटी कमेटी के सदस्यगण उपस्थित रहे।सर्व प्रथम पथरचटटी राम लीला मैदान रामबाग के आस पास का निरीक्षण किया गया।

रामबाग फलाई ओवर के अगल बगल व अन्य सड़के क्षतिग्रस्त पायी गयी तथा कमेटी के सदस्यों द्वारा बताया गया कि बहुतायत की संख्या में मार्ग प्रकाश बिन्दु बुझे है तथा होटल कावेरी के सामने जलकल विभाग द्वारा गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है।रामलीला मैदान के सामने फलाई ओवर के नीचे कच्चे भाग में इण्टरलाकिंग लगवाने का अनुरोध किया गया।मुट्ठीगंज चौराहे से रामभवन आर्यकन्या हटिया चौराहा छोटा चौराहा काली बाड़ी मंदिर मुट्ठीगंज थाने से शीशमहल को जाने वाली सड़के क्षतिग्रस्त है इन मार्गो से दशहरा चौकियों का आवागमन होता है।इस सड़कों पर स्थापित मार्ग प्रकाश के कतिपय बिन्दु वर्तमान में बन्द बताये गये है।कुछ सीवर के ढक्कन सड़क से ऊॅचे तथा क्षतिग्रस्त पाये गये।

महापौर द्वारा उपरोक्त से सम्बन्धित उपस्थित सभी अधिकारी को निर्देश दिये गये कि मेले के पूर्व मेला मार्ग पर लटके तारों को ऊॅचा करने का कार्य पी0डी0ए0 द्वारा स्थापित प्रकाश बिन्दु के खुले बाक्सो को बन्द कराने क्षतिग्रस्त पटरी व लिंक मार्ग के एप्रोच मार्ग को ठीक कराने मार्गो पर समुचित सफाई मलवा/कूड़ा निस्तारण कीट नाशक का छिड़काव लीकेज सीवर के टूटे ढक्कनों को बदलने का कार्य पैच वर्क चोक सीवर/नालियों की सफाई तथा समुचित मार्ग प्रकाश की व्यवस्था आवारा पशुओं के पकड़ने का कार्य अस्थाई मार्ग प्रकाश शौचालय व पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय। जिससे किसी प्रकार की असुविधा न हो।

वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष का जिला कार्यालय पर हुआ भव्य स्वागत।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।विश्व हिन्दू महासंघ के जिला कार्यालय पर हुआ वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष का माल्यार्पण से जोरदार स्वागत।प्रयागराज में विश्व हिन्दू महासंघ के जिलाठ कार्यालय 106/9B जवाहर लाल नेहरू रोड प्रयाग में प्रदेश मंत्री युवा प्रकोष्ठ नीरज द्विवेदी द्वारा वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया।इस अवसर पर गौ रक्षा के पूर्व जिला प्रभारी माधव शुक्ल और जिला मंत्री राजकुमार कुशवाहा ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसी तरह नीरज मिश्रा ने बुके देकर और रविन्द्र मिश्रा ने बुके देकर स्वागत किया।

इस मौके पर प्रदेश मंत्री नीरज कुमार द्विवेदी ने माँ गौ रक्षा स्मृति चिन्ह एवं परशुराम की स्मृति चिन्ह संप्रेम भेंट में दिये।प्रदेश संगठन के विस्तार में प्रयागराज के रहने वाले आशुतोष त्रिपाठी को विश्व हिन्दू महासंघ ने युवा प्रकोष्ठ का वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया।इस अवसर पर सभी प्रदेशवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई।बताते चले कि श्री आशुतोष त्रिपाठी जी गौ रक्षा के प्रयाग संभाग प्रभारी थे बाबा गोरखनाथ की कृपा से योगी आदित्यनाथ के आशीर्वाद से इन्हें वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष संजय पाण्डेय और प्रदेश पदाधिकारी सहित संघठन का आभार व्यक्त किया।

विश्व स्वच्छता दिवस पर वृहद घाट पर स्वच्छता अभियान का आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत आज विश्व स्वच्छता दिवस के अवसर पर जिला गंगा समिति प्रयागराज नगर निगम गंगा टास्क फोर्स तथा स्वच्छ कर्मियों के सहयोग से सरस्वती घाट पर जन-जागरूकता एवं वृहद साफ-सफाई अभियान आयोजित किया गया।कार्यक्रम में नगर निगम के अधिकारी संजय ममगई जिला परियोजना अधिकारी एशा सिंह सूबेदार बलराम एवं आईसी हेड कृष्णा कुमार मौर्य उपस्थित रहे

।अभियान के दौरान सभी संस्थानों की टीमों द्वारा घाट पर फैले कूड़ा-कचरा प्लास्टिक पॉलीथिन आदि को एकत्र कर उसका निस्तारण किया गया। सफाई के दौरान स्वच्छ कर्मियों ने झाड़ू लगाकर सीढ़ियो घाट व आसपास की झाड़ियों में फंसे कचरे को हटाया तथा प्लास्टिक को अलग करके उसका निपटान किया।इस अवसर पर जोनल अधिकारी ने सफाई के महत्व पर चर्चा करते हुए बताया कि स्वच्छ घाट न केवल गंगा और सरस्वती नदी के जल को प्रदूषण से बचाते है बल्कि जलजनित रोगों की रोकथाम जैव विविधता के संरक्षण और धार्मिक व पर्यटन महत्व को बनाए रखने के लिए भी आवश्यक है।डीपीओ एशा सिंह ने कहा स्वच्छता ही सेवा अभियान द्वारा लोगों को संदेश दिया गया कि वे कूड़ा-कचरा घाटों पर न फेके और प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम करें ताकि गंगा और उसकी सहायक नदियों का सौन्दर्य और स्वच्छता बनी रहे।अंत में कृष्णा मौर्या द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाई कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

छिवकी रेलवे स्टेशन पर फोटरेस चक में 286 यात्रियों से रु 173750/-जुर्माना वसूल किया गया

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।मण्डल ने अपने सभी यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में विविध तरह के अभियान चलता रहता है।प्रयागराज मण्डल सभी यात्रियों को उत्तम भोजन शुद्ध पेय जल स्वच्छ शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराने के क्षसाथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़ियों में टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता हैं ।19.09.2025 को मंडल के मुख्य टिकट निरीक्षक दिवाकर शुक्ला द्वारा 25 वाणिज्य विभाग के टिकट चेकिंग स्टाफ रेलवे सुरक्षा बल 04 व 03 राजकीय रेलवे पुलिस की टीम के साथ 21 गाड़ियों में फोर्ट्रेस चेक कराया गया।

इस अभियान में बिना टिकट यात्रा करने वाले 107 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 173750/-तथा अनियमित यात्रा करने वाले 170 यात्रियों को प्रभावित कर रु. 84850/- व गंदगी फैलाने वाले 9 यात्रियों से रु.900/-जुर्माना वसूल किया गया रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं कूड़ा कूड़ेदांन में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करे।

रेलवे अपने सभी यात्रियों का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है।