बच्चो में टीकाकरण तथा खानपान विषय पर कार्यक्रम आयोजित
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।केन्द्रीय चिकित्सालय उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज में स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार अभियान के चौथे दिन दिनांक 20 सितम्बर 2025 को बच्चों में टीकाकरण तथा खानपान विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम कि अध्यक्षता चिकित्सा निदेशक डॉ.संजीव कुमार हन्डू तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्र नाथ ने की।
इस कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ निदेशक डॉ.अनुराग यादव ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा बच्चों में टीकाकरण का महत्त्व तथा संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी विस्तृत जानकारी प्रदान की।मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.सुरेन्द्र नाथ ने बच्चों के टीकाकरण तथा खानपान का महत्त्व समझाया। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ निदेशक डॉ.उषा यादव (नोडल ऑफिसर एस.एन.एस. पी. ए.)ने सभा को संबोधित किया और टीकाकरण के बारे में जागरूक किया।
कार्यक्रम में 72 बच्चों का टीकाकरण किया गया।चिकित्सा निदेशक डॉ. संजीव कुमार हन्डू ने सभा को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के महत्त्व की सराहना की और बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए जागरूक किया।कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ निदेशक डॉ. कल्पना मिश्रा अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ निदेशक डॉ.एस.एस. नायक,मुख्य नर्सिंग अधीक्षक मोदेस्ता टोपनो मुख्य नर्सिंग अधीक्षक जितेन्द्र कुमार वर्मा अमित सिंह तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Program on vaccination and nutrition for children organized
On September 20, 2025, the fourth day of the Swasth Nari Swasth Parivar Abhiyan, a program on vaccination and nutrition for children was organized at the Central Hospital, North Central Railway, Prayagraj. The program was chaired by Medical Director Dr. Sanjeev Kumar Handu and Chief Medical Superintendent Dr. Surendra Nath. Additional Chief Health Director Dr. Anurag Yadav provided detailed information on the importance of vaccination and related information in children through a PowerPoint presentation. Chief Medical Superintendent Dr. Surendra Nath explained the importance of vaccination and nutrition for children. Additional Chief Health Director Dr. Usha Yadav (Nodal Officer, SNSPA) addressed the gathering and created awareness about vaccination. 72 children were vaccinated during the program. Medical Director Dr. Sanjeev Kumar Handu, while addressing the gathering, praised the importance of the program and raised awareness about child health care. Additional Chief Health Director Dr. Kalpana Mishra, Additional Chief Health Director Dr. S.S. Nayak, Chief Nursing Superintendent Modesta Topno, Chief Nursing Superintendent Jitendra Kumar Verma, Amit Singh and other officers and employees were present.
Sep 20 2025, 19:43