महापौर गणेश केसरवानी ने पूछा पण्डालो के आस पास क्षेत्रो में किया निरीक्षण।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी महापौर द्वारा आगामी दिनों में आयोजित होने वाले दशहरा दुर्गा पूजा के दृश्टिगत चौकी मार्ग व पूजा पंडालों के आस पास क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के समय क्षेत्रीय पार्शद कुसुम लता नीरज गुप्ता सुनीता चोपड़ा दिनेश सचान मुख्य अभियन्ता संजय कटियार मुख्य अभियन्ता विधुत सौरभ कुमार सहायक अभियन्ता जलकल/विधुत डा0 महेश कुमार नगर स्वास्थ्य अधिकारी राम सक्सेना अवर अभियन्ता पथरचटटी कमेटी के सदस्यगण उपस्थित रहे।सर्व प्रथम पथरचटटी राम लीला मैदान रामबाग के आस पास का निरीक्षण किया गया।
रामबाग फलाई ओवर के अगल बगल व अन्य सड़के क्षतिग्रस्त पायी गयी तथा कमेटी के सदस्यों द्वारा बताया गया कि बहुतायत की संख्या में मार्ग प्रकाश बिन्दु बुझे है तथा होटल कावेरी के सामने जलकल विभाग द्वारा गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है।रामलीला मैदान के सामने फलाई ओवर के नीचे कच्चे भाग में इण्टरलाकिंग लगवाने का अनुरोध किया गया।मुट्ठीगंज चौराहे से रामभवन आर्यकन्या हटिया चौराहा छोटा चौराहा काली बाड़ी मंदिर मुट्ठीगंज थाने से शीशमहल को जाने वाली सड़के क्षतिग्रस्त है इन मार्गो से दशहरा चौकियों का आवागमन होता है।इस सड़कों पर स्थापित मार्ग प्रकाश के कतिपय बिन्दु वर्तमान में बन्द बताये गये है।कुछ सीवर के ढक्कन सड़क से ऊॅचे तथा क्षतिग्रस्त पाये गये।
महापौर द्वारा उपरोक्त से सम्बन्धित उपस्थित सभी अधिकारी को निर्देश दिये गये कि मेले के पूर्व मेला मार्ग पर लटके तारों को ऊॅचा करने का कार्य पी0डी0ए0 द्वारा स्थापित प्रकाश बिन्दु के खुले बाक्सो को बन्द कराने क्षतिग्रस्त पटरी व लिंक मार्ग के एप्रोच मार्ग को ठीक कराने मार्गो पर समुचित सफाई मलवा/कूड़ा निस्तारण कीट नाशक का छिड़काव लीकेज सीवर के टूटे ढक्कनों को बदलने का कार्य पैच वर्क चोक सीवर/नालियों की सफाई तथा समुचित मार्ग प्रकाश की व्यवस्था आवारा पशुओं के पकड़ने का कार्य अस्थाई मार्ग प्रकाश शौचालय व पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय। जिससे किसी प्रकार की असुविधा न हो।
![]()












Sep 20 2025, 19:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.2k