बिजली के पोल में उतर रहें करंट की चपेट में आकर गौवंश की हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क किया जाम, पुलिस के फूले हाथ पैर
संतोष देव गिरि, मिर्जापुर। जर्जर और जंग लगे बिजली के पोल से जूझते लोगों को बिजली कटौती का ही दंश नहीं बल्कि तमाम दुश्वारियां भी झेलनी पड़ जा रही है। इनमें कई बिजली के पोल जानलेवा साबित हो रहे हैं।
शुक्रवार को एक ऐसे ही हादसे की ख़बर होने पर ग्रामीणों में उबाल आ गया और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में जुटे ग्रामीणों ने सड़क जाम कर बिजली विभाग के विरोध में उतर आए।
दरअसल देहात कोतवाली क्षेत्र के मुहंकुचवा गांव में बिजली विभाग की घोर लापरवाही से एक बिजली के पोल में करंट उतरने से गाय की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के विरोध में मीरजा-सोनभद्र सड़क मार्ग जाम कर दिया। इससे जहां दोनों तरफ़ वाहनों का लंबा जाम लग गया था वहीं गाय की मौत को लेकर आक्रोश भी बढ़ता जा रहा था। सड़क जाम की सूचना होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम छुड़वाया है।
ग्रामीणों का आरोप रहा है कि नगर क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर बिजली के पोल और तार दुर्घटना का कारण बने हुए हैं जिन्हें बदले जाने में तेजी बरतने की बजाए विभाग लचर नीति अपनाएं हुए हैं जिसका परिणाम यह है कि यह निरीह बेजुबान प्राणियों के साथ-साथ इंसानों के लिए भी मौत का कारण बने हुए हैं। बरसात होने के साथ बिजली के पोल में करंट उतरने से पूर्व में भी नगर सहित विंध्याचल में गौवंश की मौत की घटनाएं हो चुकी हैं।
Sep 20 2025, 18:31