सर्वोच्च शिक्षक पुरस्कार से नवाजे गए शिक्षक हंसराज पाल।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में सर्वोच्च शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।जिसमें डायट प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक एवं शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी के कर कमलों द्वारा मेजा ब्लॉक के खण्ड शिक्षा अधिकारी कैलाश सिंह के कुशल मार्गदर्शन में संविलियन विद्यालय मेजा प्रथम के शिक्षक हंसराज पाल को सर्वोच्च शिक्षक सम्मान पुरस्कार से नवाजा गया।शिक्षक हंसराज पाल पुत्र अवधेश लाल पाल ग्राम-कुकरहटा कोरांव के मूल निवासी हैं जिनकी वर्तमान तैनाती मेजा ब्लॉक में है। हंसराज पाल एक कुशल शिक्षक ही नही अपितु एक कवि और वरिष्ठ समाज समाज सेवी के रूप में अपनी पहचान रखते है जो समाज के उभरते हुए सितारे है।वरिष्ठ समाजवादी नेता लाल जी निराला धनगर ने हंसराज पाल के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि"शिक्षक ज्ञान और मार्गदर्शन का प्रतीक होता है।छात्रनेता इलाहाबाद विश्वविद्यालय राजेश पाल उर्फ छोटू दादा ने बधाई देते हुए कहा कि"गुरु अनंत तक जानिए गुरु की ओर न छोर।गुरु प्रकाश का पुंज है निशा बाद का भोर उन्होंने बताया कि शिक्षक हंसराज पाल ने विद्यार्थी जीवन से ही बौद्धिक प्रतिभा के धनी थे यह इनकी असाधारण क्षमताओं और ज्ञान के प्रति स्वाभाविक आकर्षण का प्रमाण है जिसने उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर अग्रसर किया।अधिवक्ता असद अहमद ने बधाई देते हुए कहा कि अज्ञान के अन्धेरे मे ज्ञान के दीपक जलाते है शिक्षक।राहो को रोशन कर मंजिल तक पहुंचाते हैं शिक्षक।साथ ही अन्य वरिष्ठ जनों में वरिष्ठ समाजवादी नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य ललन सिंह पटेल समाजवादी पार्टी जिला उपाध्यक्ष राजेश पाण्डे वर्तमान जिला पंचायत सदस्य समाजवादी पार्टी के विधान सभा अध्यक्ष सोमदत्त सिंह पटेल शिक्षक संघ अध्यक्ष महेन्द्र सिंह पटेल आदि लोगो ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Sep 20 2025, 17:28