/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz एडिएम व उपजिलाधिकारी ने सुनी जन शिकायत Prayagraj
एडिएम व उपजिलाधिकारी ने सुनी जन शिकायत

जन शिकायत पर लापरवाही क्षम्य नही-सजीव कुमार शाक्य

जन समस्याओं की शिकायती प्रार्थना पत्र का अवलोकन कर निस्तारण कराकर रिपोर्ट दे-संदीप तिवारी

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत के तहसील कोरांव सभागार में तहसील समाधान दिवस एडिएम (नमामि गंगे)संजीव कुमार शाक्य की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।नमामि गंगे एडिएम सजीव कुमार शाक्य व एसडीएम कोरांव संदीप तिवारी ने बारी बारी से फरियादियों की समस्याओ को सुनकर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश।उन्होंने कहा कि जन सुनवाई की समस्या पर लापरवाही क्षम्य नही होगी।एडिएम ने राजस्व निरीक्षक व लेखपाल सम्बंधित शिकायती प्रार्थना पत्र पर कहा कि शिकायती प्रार्थना पत्र का अवलोकन कर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराए।वही पुलिस सम्बंधित शिकायत को लेकर इंस्पेक्टर कोरांव राकेश कुमार बर्मा को कार्रवाई करने के लिए आदेश दिया और कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने का कार्य पुलिस व राजस्व विभाग करे।इस दौरान कोरांव उपजिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि किसी भी शिकायती प्रार्थना पत्र पर अगर लापरवाही मिली तो कार्रवाई की जाएगी नही तो समय सीमा जो शासन द्वारा निर्धारित है उसके अन्दर निस्तारण कराकर आख्या दे।वही तहसीलदार कोरांव विनय बरनवाल ने तहसील समाधान दिवस में शिकायती प्रार्थना पत्र का निस्तारण कराकर आख्या रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए कहा।इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने विकास खण्ड सम्बंधित जन शिकायत को लेकर निस्तारण के लिए सहायक विकास अधिकारी(पंचायत)व ग्राम विकास अधिकारी को बुलाकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस अवसर पर नायब तहसीलदार डैय्या राम मूरत.खण्ड शिक्षा अधिकारी मो0 रिजवान खान.खण्ड शिक्षा अधिकारी माण्डा नीलम शाक्यवार.एसडीओ विधुत.शिक्षा विभाग.स्वास्थ्य विभाग.पी डब्लू डी विभाग.वन विभाग.एसाई माण्डा.एसाई खीरी.महिला दरोगा शिवानी पटेल एवं थाना कोरांव के कई उपनिरीक्षक उपस्थित रहे।और सभी विभागो के अधिकारीण और कर्मचारीगण मौजूद रहे।

महापौर व सांसद ने 10एम आर किट दिव्यांग बच्चो को किया वितरित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।राज्य निधि योजनान्तर्गत दिव्यांगजनो के हितार्थ स्वैच्छिक संस्था कामता प्रसाद सेवार्थ ट्रस्ट प्रयागराज द्वारा उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज में त्रिदिवसीय राज्य स्तरीय दिव्यांग कौशल प्रर्दशनी एवं कार्यशाला के तीसरे व अन्तिम दिन दिनांक 19.09.2025 को प्रवीण कुमार पटेल सांसद फूलपुर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी महापौर नगर निगम प्रयागराज द्वारा विभागीय विद्यालयों/संस्थाओं/स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा दिव्यांग कौशल प्रर्दशनी में दिव्यांगजन/बच्चों द्वारा किये गये आविष्कार उत्पाद एवं उनके द्वारा निर्मित पोस्टर चित्रकला विशिष्ट सामग्रियों के लगे स्टाल एवं प्रस्तुत व्याख्यान सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि का अवलोकन किया गया साथ ही 10 एम0आर0 किट दिव्यांग बच्चों को वितरित किया गया। प्रदर्शनी में प्रथम विजेता के रूप में 01.आंगनवाड़ी केन्द्र महिला कल्याण विभाग को गोद भराई, 02.आर्ट गैलरी में जगदगुरू रामभद्राचार्य विश्वविद्यालय चित्रकूट 03. सांस्कृतिक कार्यक्रम में’’उ0प्र0 मूक-बधिर विद्यालय प्रयागराज को चुना गया।इसके अतिरिक्त दिव्यांग कौशल प्रदर्शनी में लगे सभी कार्मिकों को अच्छे सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।अन्त में अश्वनी कुमार पटेल प्रबन्धक कामता प्रसाद सेवार्थ ट्रस्ट प्रयागराज द्वारा स्वतंत्र देव सिंह मंत्री जल शक्ति विभाग नरेन्द्र कश्यप मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग प्रवीण कुमार पटेल सांसद फूलपुर गणेश केसरवानी महापौर नगर निगम प्रयागराज गुरू प्रसाद मौर्य विधायक फाफामऊ प्रयागराज अन्य जन प्रतिनिधियो सम्मानित आगंतुकोे एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के उपस्थित सम्मानित अभय कुमार श्रीवास्तव उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग प्रयागराज मण्डल प्रयागराज अशोक कुमार गौतम जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रयागराज का आभार व्यक्त करते हुए त्रिदिवसीय’’दिव्यांग कौशल प्रर्दशनी’’की समाप्ति की घोषणा की गयी।

पुलिस द्वारा ड्रोन उड़ने की अफवाहों के सम्बन्ध में जोन के विभिन्न क्षेत्रो में अभियान चलाकर आम जनमानस को जागरुक।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।गंगानगर जोन में विभिन्न थाना क्षेत्रों में रात्रि में ड्रोन उड़ने सम्बन्धी खबर पिछले कई दिनों से लगातार चल रही है।जिसके सम्बन्ध में गंगानगर जोन के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अभियान/रात्रि चेकिंग चलाकर लोगों को जागरुक करते हुये उन्हें बताया गया कि अगर कुछ भी संदिग्ध दिखाई दे तो यू0पी0-112 अपने नजदीकी थाने या चौकी पर सूचना/कॉल करके सूचना दें तथा समझाया गया कि अगर कोई व्यक्ति रात्रि में रोड पर अथवा गांव में आता-जाता हुआ दिखाई दे तो हो सकता है वो व्यक्ति अपने किसी कार्य से जा रहा हो। किसी को भी केवल चोर/ड्रोन संचालक होने के शक में रोककर अभद्रता एवं मारपीट ना की जाये जोन की पुलिस द्वारा आमजनमानस को बताया गया कि यदि रात्रि में आपको कुछ भी संदिग्ध दिखाई देता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था भंग होने सम्बन्धी कार्य ना करे।कमिश्नरेट प्रयागराज गंगानगर जोन की पुलिस पूर्ण रूप से इस ओर सतर्क दृष्टि बनाए हुए है तथा रात्रि के समय लगातार पैट्रोलिंग की जी रही है एवं जोन के विभिन्न थानों द्वारा लगातार ग्राम सुरक्षा समितियों के साथ गोष्ठी आदि कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।गंगानगर जोन के विभिन्न थानों द्वारा रात्रि चेकिंग/अभियान चलाकर आमजनमानस को जागरुक किया गया कि शक/संदिग्धता के आधार पर किसी भी व्यक्ति से अभद्रता/मारपीट ना की जाये।किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था भंग ना करे।

नवांगतुक मण्डलायुक्त ने अपना पदभार सम्भाला।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नवनियुक्त मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल 2008 बैच की आईएएस है।नवनियुक्त मण्डलायुक्त इसके पूर्व बरेली मण्डल के मण्डलायुक्त पद पर तथा जनपद-बलिया बस्ती उन्नाव एवं महाराजगंज में जिलाधिकारी के पद पर कार्य करने के साथ-साथ अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर भी कार्य के दायित्व का निर्वहन कर चुकी है।सर्किट हाउस पहुंचने पर मण्डलायुक्त को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के अन्तर्गत कानपुर रेलवे अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

संजय द्विवेदी प्रयागराज। प्रयागराज मण्डल के अन्तर्गत कानपुर उपमंडलीय रेलवे अस्पताल में आज“स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान” की श्रृंखला में दो महत्वपूर्ण गतिविधियाँ आयोजित की गई जिनका उद्देश्य महिला स्वास्थ्य एवं सामान्य चिकित्सा जागरूकता को बढ़ावा देना था।रजोनिवृत्ति स्वास्थ्य जागरूकता एवं ऑस्टियोपोरोसिस निवारण सेमिनार अस्पताल परिसर में रजोनिवृत्ति के बाद के स्वास्थ्य जागरूकता एवं ऑस्टियोपोरोसिस की रोकथाम”विषय पर सेमिनार एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इसमें लगभग 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया।इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.अंकिता राजपूत ने विषय पर विस्तृत जानकारी देते हुए प्रतिभागियों को उपयोगी सलाह प्रदान की।कार्यक्रम में डॉ.रेखा(ACMS-प्रशासन)डॉ.वैशाली शुक्ला डॉ.शिवांगी सिंह सहित अन्य स्टाफ एवं मरीज उपस्थित रहे।आरपीएफ कर्मियों हेतु सामान्य स्वास्थ जागरूकता सेमिनार रेलवे सुरक्षा बल(RPF)बैरक में डॉ. आनन्द कुमार सिंह द्वारा सामान्य स्वास्थ्य जागरूकता एवं फिटनेस में आहार के महत्व पर विशेष सेमिनार आयोजित किया गया।इसमें लगभग 35 आरपीएफ कर्मियों ने भाग लिया।इस अवसर पर नर्सिंग अधीक्षिका मिनाक्षी राठौर ने CPR (Cardiopulmonary Resuscitation) की विधियों का प्रायोगिक प्रदर्शन किया।

ये आयोजन भारतीय रेलवे के अपने कर्मचारियों एवं उनके परिवारों के स्वास्थ्य एवं कल्याण के प्रति निरंतर प्रयासों को प्रदर्शित करते है जो राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे“स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान”के अनुरूप है।

थाना लालापुर में फीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर क्षेत्र के थाना लालापुर में आगामी दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व को लेकर जिले में सुरक्षा इंतज़ाम और भीड़ प्रबंधन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है।इसी क्रम में शुक्रवार को थाना लालापुर परिसर में पीस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई,जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियो समाजसेवियों ने सामूहिक रूप से चर्चा की। बैठक का संचालन थाना प्रभारी लालापुर अजय मिश्रा ने किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पर्व के दौरान शांति व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता होगी और हर स्थिति पर पैनी निगरानी रखी जाएगी।थाना प्रभारी लालापुर अजय मिश्रा ने बताया कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और जगह-जगह सीसीटीवी कैमरो से निगरानी की जाएगी। उन्होंने समिति के सदस्यों से अपील कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दे ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।कहा कि पूजा पंडालों के आसपास श्रद्धालुओं को आवागमन में दिक्कत न हो।इसके अलावा पार्किंग स्थलों को चिह्नित करने और अस्थायी बैरिकेडिंग की रूपरेखा भी तय की गई। समीक्षा बैठक में थाना प्रभारी अजय मिश्रा सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र सब इंस्पेक्टर सौम्या सब इंस्पेक्टर चेत नारायण सुरक्षा तैयारियों का खाका प्रस्तुत किया और पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कई ग्राम प्रधान और ग्रामीण समेत कई गणमान्य लोग तथा समिति सदस्य उपस्थित रहे।बैठक के अंत में सभी उपस्थित जनों ने प्रशासन को सहयोग देने का आश्वासन दिया।कहा कि पर्व के दौरान सामाजिक सौहार्द और भाईचारा बनाए रखना सबसे अहम है।किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों और कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी ताकि श्रद्धालु निर्भय होकर दुर्गा पूजा और दशहरा का उत्सव मना सके।इस अवसर समिति के सदस्य व सम्भ्रान्त एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।

कौँधियारा थाने में पीस कमेटी की बैठक आयोजित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर क्षेत्र के कौँधियारा थाना परिसर में शुक्रवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।आगामी दुर्गा पूजा नवरात्रि और रामलीला दशहरा त्योहार के दृष्टिगत में पीस कमेटी का आयोजन किया गया।थाना क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानगण और सम्भ्रान्त नागरिक उपस्थित रहे।वही उप निरीक्षक गोविन्द सिंह व अंकित तिवारी ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि आप लोग अपने त्यौहार पर शान्ति व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी से सहयोग की अपील की।इस अवसर पर सम्भ्रान्त लोग एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

दिलीप कुमार चतुर्वेदी बने उर्वरक विक्रेता एसोसिएशन के अध्यक्ष

किसानों और दुकानदारों का शोषण किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा-दिलीप कुमार चतुर्वेदी

ओवर रेटिंग व डबल आईडी के खिलाफ खाद विक्रेताओं ने उठाई आवाज

शासन प्रशासन को बदनाम करने वाले डीलरों की खिलाफ विक्रेता हुए लामबंद

प्रयागराज।जिले में उर्वरक डीलरों की मनमानी से परेशान फुटकर खाद विक्रेताओं ने यमुनापार के जारी बाजार में शुक्रवार को बैठक कर ज़ोरदार विरोध दर्ज कराया।ओवर रेटिंग युरिया के साथ सल्फर, जिंक माइकोराजा पोटाश की टैगिंग और डबल आईडी जैसी अनैतिक प्रथाओं के खिलाफ सभी रिटेलरों ने एकजुट होकर डीलरों पर कड़ा आरोप लगाया।उर्वरक विक्रेताओं बैठक में सर्वसम्मति से उर्वरक विक्रेता एवं भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी को उर्वरक विक्रेता एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया, जबकि उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी राहुल को सौंपी गई। चतुर्वेदी ने कहा कि किसानों और दुकानदारों का शोषण किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। शासन-प्रशासन को ज्ञापन देकर उच्चस्तरीय जांच और कार्रवाई की मांग की जाएगी।

डीलरों पर गंभीर आरोप जांच की मांग।

रिटेलरों ने आरोप लगाया कि जिला कृषि अधिकारी के बार-बार चेतावनी के बावजूद 266 रुपये की सरकारी दर से किसानों को बेचनी वाली युरिया डीलरो द्वारा 270 रुपये में दी रिटेलरों को दी जा रही है और साथ में 180 रुपये की सल्फर के साथ 23 रुपये भाड़ा व 7 रुपये पल्लेदारी जोड़कर 480 रुपये में उर्वरक दुकानदारों को मिल रहा हैं। इतना ही नहीं, 100 बोरी के साथ मशीन में 200 बोरी का जबरन एंट्री कराई जाती है और अतिरिक्त स्टॉक महंगे दामों पर डीलर मध्यप्रदेश भेज देते है। और किसान रिटेलरों और शासन-प्रशासन को बदनाम करते है। डीलर इस लिए बढ़े हुए थें की इनके विरूद्ध आवाज उठाने पर स्टाक ना देने व कार्यवाही का डर दुकानदारों को सताता था और दुकानदार शोषण का शिकार हो स्वयं बदनाम होते थे और मलाई डीलर खाते है।शनिवार को जिला कृषि अधिकारी के.के. सिंह को ज्ञापन देकर रिटेलर सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे। इस अवसर पर मनोज केसरवानी श्रीकांत सिंह कुंडेश्वर सुशील सिंह अमित सिंह पटेल सोनू विश्वकर्मा विजय कुमार आशीष केसरवानी भगवान सिंह, हिमांशु अविशेष सिंह शिव कुमार कौंधियारा अरविंद पवन कुमार समेत यमुनापार के अनेक बाजारों के रिटेलर मौजूद रहे।

प्रयागराज मण्डल में यूनिफाइड पेंशन स्कीम पर संगोष्ठी का आयोजन

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के लेखा विभाग द्वारा आज मंडल सभागार में यूनिफाइड पेंशन स्कीम(UPS)पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय तथा उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के लगभग 250 कर्मचारियों ने भाग लिया।इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबन्धक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कर्मचारियों को UPS की विशेषताओं एवं लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सभी कर्मचारियों से 30 सितम्बर 2025 तक UPS का विकल्प चुनने का आह्वान किया तथा यह भी बताया कि एक बार UPS में आने के बाद पुनः NPS(न्यू पेंशन स्कीम)में लौटने का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा।सहायक मण्डल वित्त प्रबन्धक सौरभ गोयल ने प्रेजेटेशन के माध्यम से UPS की प्रमुख विशेषताओं और NPS की तुलना में इसके लाभों को स्पष्ट किया।वही वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी (लेखा) विनय कुमार मिश्रा ने UPS के नियमो एवं प्रावधानो को आसान और व्यवहारिक उदाहरणों के माध्यम से समझाया।कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर मंडल लेखा विभाग एवं मुख्यालय लेखा टीम के अधिकारियों द्वारा दिए गए।

इस अवसर पर मुख्यालय से राजेश कुमार(AFA/NPS)तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंडल के सभी सहायक मंडल वित्त प्रबन्धक– प्रदीप कुमार मिश्रा के.के.सिंह राजीव कुमार सौरभ गोयल एवं सहायक कार्मिक अधिकारी रवि कुमार मीणा पीआरओ अमित कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।कार्यक्रम के सफल आयोजन में गया प्रसाद कुशवाहा वरि.अनुभाग अधिकारी का विशेष योगदान रहा।

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रेल गांव सूबेदारगंज में हुआ साइकिल रैली का आयोजन

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।भारतीय रेलवे द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रव्यापी स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सम्पूर्ण उत्तर मध्य रेलवे में महाप्रबन्धक नरेश पाल सिंह के नेतृत्व में 17 सितम्बर 2025 से 2 अक्तूबर 2025 तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन को गति प्रदान करने एवं“स्वच्छता ही सेवा”अभियान को सफल बनाने हेतु आज दिनांक 19.09.2025 को महाप्रबन्धक नरेश पाल सिंह की गरिमामई उपस्थिति में प्रातःउत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के तत्वावधान में साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया।इस अवसर पर रेलगाँव सूबेदारगंज स्टेडियम से महाप्रबंधक द्वारा साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।यह साइकिल रैली स्टेडियम से शुरु होकर प्रयागराज एयरपोर्ट तक गई एवं वापस लौटी।

इस अवसर पर साइकिल रैली में महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह एवं उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्षों सहित वरिष्ठ अधिकारियो कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों ने“स्वच्छ भारत- हरित भारत”का सन्देश जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।

साइक्लोथॉन का उद्देश्य न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना था बल्कि पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छ वातावरण के महत्व को भी रेखांकित करना रहा। स्वच्छता केवल एक अभियान नही बल्कि यह हमारी संस्कृति और आदत का हिस्सा बनना चाहिए।जब तक हम स्वयं स्वच्छता के प्रति जागरूक नहीं होंगे तब तक समाज में बदलाव संभव नहीं है।

रेल प्रशासन ने सभी से अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर कार्यस्थल एवं सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें। आपकी सक्रिय भागीदारी और प्रोत्साहन ही इस अभियान को सफलता की ओर अग्रसर करता है।