पुलिस द्वारा ड्रोन उड़ने की अफवाहों के सम्बन्ध में जोन के विभिन्न क्षेत्रो में अभियान चलाकर आम जनमानस को जागरुक।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।गंगानगर जोन में विभिन्न थाना क्षेत्रों में रात्रि में ड्रोन उड़ने सम्बन्धी खबर पिछले कई दिनों से लगातार चल रही है।जिसके सम्बन्ध में गंगानगर जोन के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अभियान/रात्रि चेकिंग चलाकर लोगों को जागरुक करते हुये उन्हें बताया गया कि अगर कुछ भी संदिग्ध दिखाई दे तो यू0पी0-112 अपने नजदीकी थाने या चौकी पर सूचना/कॉल करके सूचना दें तथा समझाया गया कि अगर कोई व्यक्ति रात्रि में रोड पर अथवा गांव में आता-जाता हुआ दिखाई दे तो हो सकता है वो व्यक्ति अपने किसी कार्य से जा रहा हो। किसी को भी केवल चोर/ड्रोन संचालक होने के शक में रोककर अभद्रता एवं मारपीट ना की जाये जोन की पुलिस द्वारा आमजनमानस को बताया गया कि यदि रात्रि में आपको कुछ भी संदिग्ध दिखाई देता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था भंग होने सम्बन्धी कार्य ना करे।कमिश्नरेट प्रयागराज गंगानगर जोन की पुलिस पूर्ण रूप से इस ओर सतर्क दृष्टि बनाए हुए है तथा रात्रि के समय लगातार पैट्रोलिंग की जी रही है एवं जोन के विभिन्न थानों द्वारा लगातार ग्राम सुरक्षा समितियों के साथ गोष्ठी आदि कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।गंगानगर जोन के विभिन्न थानों द्वारा रात्रि चेकिंग/अभियान चलाकर आमजनमानस को जागरुक किया गया कि शक/संदिग्धता के आधार पर किसी भी व्यक्ति से अभद्रता/मारपीट ना की जाये।किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था भंग ना करे।
Sep 20 2025, 10:55