दिलीप कुमार चतुर्वेदी बने उर्वरक विक्रेता एसोसिएशन के अध्यक्ष
किसानों और दुकानदारों का शोषण किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा-दिलीप कुमार चतुर्वेदी
ओवर रेटिंग व डबल आईडी के खिलाफ खाद विक्रेताओं ने उठाई आवाज
शासन प्रशासन को बदनाम करने वाले डीलरों की खिलाफ विक्रेता हुए लामबंद
प्रयागराज।जिले में उर्वरक डीलरों की मनमानी से परेशान फुटकर खाद विक्रेताओं ने यमुनापार के जारी बाजार में शुक्रवार को बैठक कर ज़ोरदार विरोध दर्ज कराया।ओवर रेटिंग युरिया के साथ सल्फर, जिंक माइकोराजा पोटाश की टैगिंग और डबल आईडी जैसी अनैतिक प्रथाओं के खिलाफ सभी रिटेलरों ने एकजुट होकर डीलरों पर कड़ा आरोप लगाया।उर्वरक विक्रेताओं बैठक में सर्वसम्मति से उर्वरक विक्रेता एवं भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी को उर्वरक विक्रेता एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया, जबकि उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी राहुल को सौंपी गई। चतुर्वेदी ने कहा कि किसानों और दुकानदारों का शोषण किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। शासन-प्रशासन को ज्ञापन देकर उच्चस्तरीय जांच और कार्रवाई की मांग की जाएगी।
डीलरों पर गंभीर आरोप जांच की मांग।
रिटेलरों ने आरोप लगाया कि जिला कृषि अधिकारी के बार-बार चेतावनी के बावजूद 266 रुपये की सरकारी दर से किसानों को बेचनी वाली युरिया डीलरो द्वारा 270 रुपये में दी रिटेलरों को दी जा रही है और साथ में 180 रुपये की सल्फर के साथ 23 रुपये भाड़ा व 7 रुपये पल्लेदारी जोड़कर 480 रुपये में उर्वरक दुकानदारों को मिल रहा हैं। इतना ही नहीं, 100 बोरी के साथ मशीन में 200 बोरी का जबरन एंट्री कराई जाती है और अतिरिक्त स्टॉक महंगे दामों पर डीलर मध्यप्रदेश भेज देते है। और किसान रिटेलरों और शासन-प्रशासन को बदनाम करते है। डीलर इस लिए बढ़े हुए थें की इनके विरूद्ध आवाज उठाने पर स्टाक ना देने व कार्यवाही का डर दुकानदारों को सताता था और दुकानदार शोषण का शिकार हो स्वयं बदनाम होते थे और मलाई डीलर खाते है।शनिवार को जिला कृषि अधिकारी के.के. सिंह को ज्ञापन देकर रिटेलर सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे। इस अवसर पर मनोज केसरवानी श्रीकांत सिंह कुंडेश्वर सुशील सिंह अमित सिंह पटेल सोनू विश्वकर्मा विजय कुमार आशीष केसरवानी भगवान सिंह, हिमांशु अविशेष सिंह शिव कुमार कौंधियारा अरविंद पवन कुमार समेत यमुनापार के अनेक बाजारों के रिटेलर मौजूद रहे।
Sep 20 2025, 10:54