थाना लालापुर में फीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर क्षेत्र के थाना लालापुर में आगामी दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व को लेकर जिले में सुरक्षा इंतज़ाम और भीड़ प्रबंधन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है।इसी क्रम में शुक्रवार को थाना लालापुर परिसर में पीस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई,जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियो समाजसेवियों ने सामूहिक रूप से चर्चा की। बैठक का संचालन थाना प्रभारी लालापुर अजय मिश्रा ने किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पर्व के दौरान शांति व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता होगी और हर स्थिति पर पैनी निगरानी रखी जाएगी।थाना प्रभारी लालापुर अजय मिश्रा ने बताया कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और जगह-जगह सीसीटीवी कैमरो से निगरानी की जाएगी। उन्होंने समिति के सदस्यों से अपील कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दे ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।कहा कि पूजा पंडालों के आसपास श्रद्धालुओं को आवागमन में दिक्कत न हो।इसके अलावा पार्किंग स्थलों को चिह्नित करने और अस्थायी बैरिकेडिंग की रूपरेखा भी तय की गई। समीक्षा बैठक में थाना प्रभारी अजय मिश्रा सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र सब इंस्पेक्टर सौम्या सब इंस्पेक्टर चेत नारायण सुरक्षा तैयारियों का खाका प्रस्तुत किया और पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कई ग्राम प्रधान और ग्रामीण समेत कई गणमान्य लोग तथा समिति सदस्य उपस्थित रहे।बैठक के अंत में सभी उपस्थित जनों ने प्रशासन को सहयोग देने का आश्वासन दिया।कहा कि पर्व के दौरान सामाजिक सौहार्द और भाईचारा बनाए रखना सबसे अहम है।किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों और कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी ताकि श्रद्धालु निर्भय होकर दुर्गा पूजा और दशहरा का उत्सव मना सके।इस अवसर समिति के सदस्य व सम्भ्रान्त एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।
Sep 20 2025, 10:52