आगामी दिनो में नवरात्रि दुर्गा पूजा दशहरा के अवसर पर महापौर ने किया निरीक्षण
![]()
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी महापौर द्वारा आगामी दिनों में आयोजित होने वाले दशहरा,दुर्गा पूजा नवरात्रि ललिता देवी रामबारात के दृश्टिगत चौकी मार्ग व मंदिर व पार्क के आस पास का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के समय दिनेश सचान मुख्य अभियंता सिविल संजय कटियार मुख्य अभियंता विधुत महेश कुमार नगर स्वास्थ अधिकारी सौरभ सहायक अभियंता विधुत जलकल अशोक कुमार जोनल अधिकारी अनिल मौर्या अधिशासी अभियन्ता रवि केसरवानी व कमेटी के सदस्यगण उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम ललिता देवी मंदिर के आस पास स्थित पेड़ों की डालियॉ लटकी हुयी पायी गयी तथा क्षेत्रीय पार्शद साहिल अरोरा द्वारा बताया गया कि मंदिर तथा बरगद घाट जाने वाले मार्ग तथा लिंग गलियों में सारे प्रकाश बिन्दु बुझे हुये है जिसका ठीक किया जाना नवरात्रि व दशहरा के पूर्व किया जाना आवश्यक है इसके अतिरिक्त बरफ खाना रोड व संगम चौराहे से बरगद घाट तक सड़क काफी क्षतिग्रस्त है जिसका पैच किया जाना आवश्यक है।
राम बारात पार्क का निरीक्षण किया गया सम्बन्धित के द्वारा बताया गया कि पैच वर्क व पार्क के रंगाई पोताई व उसके आस पास अन्य कार्यो की पत्रावली स्वीकृत की जा चुकी है राम बारात पार्क की रंगाई पुताई का कार्य करा दिया गया है तथा सभी मार्गो पर कच्चा पैच हो गया है आज रात में पक्का पैच हो जायेगा।इसके अतिरिक्त बारात मार्ग पर स्थित अधिकांश प्रकाश बिन्दु बुझी है तथा पेड़ की डालियॉ लटकी हुयी है राम बारात पार्क मैदान में कीचड़ पाया गया।उक्त समस्याओं का समाधान राम बरात तिथि के पूर्व कराने का अनुरोध किया गया है।
महापौर द्वारा उपरोक्त से सम्बन्धित उपस्थित सभी अधिकारी को निर्देश दिये गये कि मेले के पूर्व मेला मार्ग पर लटके तारों को ऊॅचा करने का कार्य क्षतिग्रस्त पटरी व लिंक मार्ग के एप्रोच मार्ग को ठीक कराने मार्गो पर समुचित सफाई मलवा/कूड़ा निस्तारण कीट नाशक का छिड़काव लीकेज सीवर के टूटे ढक्कनों को बदलने का कार्य पैच वर्क चोक सीवर/नालियों की सफाई तथा समुचित मार्ग प्रकाश की व्यवस्था आवारा पशुओं के पकड़ने का कार्य अस्थाई मार्ग प्रकाश शौचालय व पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय। जिससे किसी प्रकार की असुविधा न हो।
Sep 19 2025, 19:02