/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz आगामी दिनो में नवरात्रि दुर्गा पूजा दशहरा के अवसर पर महापौर ने किया निरीक्षण Prayagraj
आगामी दिनो में नवरात्रि दुर्गा पूजा दशहरा के अवसर पर महापौर ने किया निरीक्षण

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी महापौर द्वारा आगामी दिनों में आयोजित होने वाले दशहरा,दुर्गा पूजा नवरात्रि ललिता देवी रामबारात के दृश्टिगत चौकी मार्ग व मंदिर व पार्क के आस पास का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के समय दिनेश सचान मुख्य अभियंता सिविल संजय कटियार मुख्य अभियंता विधुत महेश कुमार नगर स्वास्थ अधिकारी सौरभ सहायक अभियंता विधुत जलकल अशोक कुमार जोनल अधिकारी अनिल मौर्या अधिशासी अभियन्ता रवि केसरवानी व कमेटी के सदस्यगण उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम ललिता देवी मंदिर के आस पास स्थित पेड़ों की डालियॉ लटकी हुयी पायी गयी तथा क्षेत्रीय पार्शद साहिल अरोरा द्वारा बताया गया कि मंदिर तथा बरगद घाट जाने वाले मार्ग तथा लिंग गलियों में सारे प्रकाश बिन्दु बुझे हुये है जिसका ठीक किया जाना नवरात्रि व दशहरा के पूर्व किया जाना आवश्यक है इसके अतिरिक्त बरफ खाना रोड व संगम चौराहे से बरगद घाट तक सड़क काफी क्षतिग्रस्त है जिसका पैच किया जाना आवश्यक है।

राम बारात पार्क का निरीक्षण किया गया सम्बन्धित के द्वारा बताया गया कि पैच वर्क व पार्क के रंगाई पोताई व उसके आस पास अन्य कार्यो की पत्रावली स्वीकृत की जा चुकी है राम बारात पार्क की रंगाई पुताई का कार्य करा दिया गया है तथा सभी मार्गो पर कच्चा पैच हो गया है आज रात में पक्का पैच हो जायेगा।इसके अतिरिक्त बारात मार्ग पर स्थित अधिकांश प्रकाश बिन्दु बुझी है तथा पेड़ की डालियॉ लटकी हुयी है राम बारात पार्क मैदान में कीचड़ पाया गया।उक्त समस्याओं का समाधान राम बरात तिथि के पूर्व कराने का अनुरोध किया गया है।

महापौर द्वारा उपरोक्त से सम्बन्धित उपस्थित सभी अधिकारी को निर्देश दिये गये कि मेले के पूर्व मेला मार्ग पर लटके तारों को ऊॅचा करने का कार्य क्षतिग्रस्त पटरी व लिंक मार्ग के एप्रोच मार्ग को ठीक कराने मार्गो पर समुचित सफाई मलवा/कूड़ा निस्तारण कीट नाशक का छिड़काव लीकेज सीवर के टूटे ढक्कनों को बदलने का कार्य पैच वर्क चोक सीवर/नालियों की सफाई तथा समुचित मार्ग प्रकाश की व्यवस्था आवारा पशुओं के पकड़ने का कार्य अस्थाई मार्ग प्रकाश शौचालय व पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय। जिससे किसी प्रकार की असुविधा न हो।

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने डीएम को किया सम्मानित पर्यटन विकास पर जल्द होगी बैठक।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी प्रयागराज से भेंट की।संगठन ने हाल ही में आई बाढ़ के दौरान जिला प्रशासन द्वारा किए गए राहत कार्यों की सराहना करते हुए डीएम को बुके भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।संगठन का कहना था कि प्रशासन की त्वरित कार्यवाही और राहत वितरण ने व्यापारियों व आम नागरिकों को बड़ी राहत प्रदान की है।भेंट के दौरान प्रयागराज में पर्यटन विकास और पर्यटकों के ठहराव की कमी का मुद्दा भी उठाया गया।मंडल पदाधिकारियों ने कहा कि संगम स्नान के बाद अधिकांश पर्यटक केवल 2–3 घंटे शहर में रुकते हैं और इसके कारण प्रयागराज के अन्य ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों जैसे हनुमान मंदिर अक्षयवट मनकामेश्वर मंदिर अलोपी देवी मंदिर नवग्रह मंदिर खाटू श्याम-सलासर धाम मंगरह श्रृंगवेरपुर आनंद भवन इलाहाबाद किला खुसरोबाग और चंद्रशेखर आज़ाद पार्क तक पर्यटक नहीं पहुँच पाते।इस पर जिलाधिकारी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि यह विषय उनके संज्ञान में है और शीघ्र ही होटल मालिकों की बैठक बुलाई जाएगी।इस पहल में पर्यटन विभाग को भी सम्मिलित किया जाएगा ताकि प्रयागराज आने वाले पर्यटकों के ठहराव और सुविधाओं में सुधार लाया जा सके।मंडल पदाधिकारियों ने यह भी आग्रह किया कि प्रयागराज की ओर आने वाले मुख्य मार्गों पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाकर पर्यटकों को दर्शनीय स्थलों की जानकारी दी जाए। इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी प्रयागराज के धार्मिक सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व का प्रचार-प्रसार हो तथा महाराष्ट्र और दक्षिण भारत जैसे राज्यों में विशेष अभियान चलाकर प्रयागराज पर्यटन को बढ़ावा दिया जाए।इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल के साथ वरिष्ठ महामंत्री नवीन अग्रवाल जिला अध्यक्ष राजकुमार केसरीवानी महामंत्री अभिषेक केसरीवानी महामंत्री पियूष पांडेय महिला जिला अध्यक्ष रोशनी अग्रवाल अंशुल अग्रवाल अधिवक्ता मनोज गोस्वामी हर्ष जायसवाल नवीन सिंह विकास वैश्य रानू अग्रवाल सहित मंडल के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार"अभियान के अंतर्गत महिलाओं में ऑस्टियोपोरोसिस और रजोनिवृत्ति(मेनोपॉज़)के पश्चात होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जा

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।स्वस्थ नारी सशक्त परिवार"अभियान का तीसरा दिन सेंट्रल हॉस्पिटल उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज में आयोजित किया गया।यह आयोजन विशेष रूप से महिलाओं में ऑस्टियोपोरोसिस और रजोनिवृत्ति (मेनोपॉज़)के पश्चात होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर केंद्रित रहा।

चिकित्सा निदेशक डॉ.एस.के. हंडू के नेतृत्व में इस कार्यक्रम ने महिलाओं के लिए रोग निवारक स्वास्थ्य शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया।कार्यक्रम की शुरुआत नोडल अधिकारी डॉ. उषा एस.पी.यादव के गरिमामयी स्वागत भाषण से हुई जिसमें उन्होंने इस अभियान के मुख्य उद्देश्य-महिलाओ में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाकर एक स्वस्थ और सशक्त समाज की नींव रखने-को स्पष्ट रूप से प्रस्तुत किया।

एसीएचडी डॉ. एस.एस.नायक ने ऑस्टियोपोरोसिस के कारण रोकथाम और प्रबन्धन पर विस्तार से प्रकाश डाला।उन्होंने हड्डियों की जांच(बोन डेंसिटी स्कैन)कैल्शियम एवं विटामिन डी के सेवन तथा नियमित व्यायाम की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।इस पहल के अंतर्गत कुल 130 मरीजों की बोन मिनरल डेंसिटी (BMD) की जांच की गई।

कार्यक्रम की प्रमुख विशेषता रही डॉ.रोजा का विस्तृत और ज्ञानवर्धक व्याख्यान जिसमें उन्होंने रजोनिवृत्ति के बाद महिलाओं के स्वास्थ्य सम्बन्धी चुनौतियों को समझाया व्यावहारिक सुझाव दिए और खुले संवाद को प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्रनाथ ने की। इस अवसर पर एसीएचडी डॉ. कल्पना मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सक भी उपस्थित रहे।

इस सत्र में 130 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिनमें चिकित्सा अधिकारी नर्सिंग स्टाफ महिला अस्पताल कर्मी एवं रेलवे समुदाय की महिला मरीज शामिल थी।यह सत्र न केवल ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहा बल्कि महिलाओं के स्वास्थ्य सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी सिद्ध हुआ।

फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर चलाया गया विशेष टिकट चेकिंग अभियान।

 

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डल ने अपने सभी यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक/कोचिंग हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में विविध तरह के अभियान चलता रहता है।प्रयागराज मण्डल सभी यात्रियों को उत्तम भोजन शुद्ध पेय जल स्वच्छ शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़ियों में टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है।आज दिनांक 19.09.2025 को मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/फतेहपुर महेन्द्र कुमार गुप्ता ने टीम के साथ स्पेशल टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान में गाड़ी संख्या 15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली जंक्शन सिक्किममहानंदा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12506 आनंद विहार टर्मिनल कामाख्या नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 12308 जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस गाड़ियों चेक किया गया।इस अभियान में बिना टिकट यात्रा करने वाले व गंदगी फैलाने वाले 35 यात्रियों को प्रभारित कर रु.15690/-जुर्माना वसूल किया गया।

इस अभियान में गाड़ियों में खानपान कोचों व टॉयलेट की साफ सफाई व वेडरोल जैसी यात्री सुविधाओं को चेक किया गया।रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं कूड़ा कूड़ेदांन में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करे।रेलवे अपने सभी यात्रियों का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है।

सपाइयो ने जन समस्याओ को लेकर उपजिलाधिकारी के समक्ष दस सूत्रीय ज्ञापन सौपा

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विधान सभा करछना में समाजवादी पार्टी ने क्षेत्र की जन समस्याओ को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जनहित की समस्याओ खाद बीज पानी रोजगार जैसे अहम मुद्दो को लेकर विधायक संदीप पटेल जिलाध्यक्ष पप्पूलाल निषाद तथा विधान सभा अध्यक्ष ननेकश बाबू के नेतृत्व में हजारो सपा कार्यकताओं पदाधिकारियों के साथ तहसील करछना मुख्यालय पर पहुंच कर दस सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी भारती मीणा को सौपा प्रमुख मागों में खाद पानी बिजली महगाई बेरोजगारी पीडीए उत्पीडन भ्रष्टाचार बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने जैसे मुद्दे प्रमुख है।

ब्लाक मुख्यालय से कतार बद्ध हो कर कार्यकताओं के हाथ में नारो की तख्तिया तथा समाजवादी झण्डा लिये भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता किसान मजदूर समाजवादी पार्टी के जिन्दाबाद के नारे तथा बाबा साहब अमर रहे नेता अमर रहे समाजवादी पार्टी जिन्दाबाद के नारों से करछना गुंजायमान रहा।कार्यकताओं में उत्साह का माहौल रहा।

उपजिलाधिकारी के समक्ष दस सूत्रीय ज्ञापन पढ़ा गया।उन्होने ज्ञापन महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश तत्काल प्रेषित करने के वचन देते हुये तहसील स्तर की समस्याओं के निराकरण की बात कही।प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जिला महासचिव ई० जगदीश यादव राजू पासी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अम्बेडकर वाहिनी जिला उपाध्यक्ष गण पप्पू इसराइल जय शंकर भारती, डा० गुलाम मुस्तफा रणजीत सोनकर जिला कोषाध्यक्ष केशव प्रसाद विश्वकर्मा पूर्व प्रत्याशी रामदेव निडर विधान सभा अध्यक्षगण मेजा विजय राज यादव कोराव सोमदत्त पटेल बारा भागीरथी बिन्द जिला सचिव महेन्द्र सरोज अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष निरेन्द्र सिंह यादव डा० विजय बाबू धर्मेन्द्र सिंह जयनारायण भारतीया बिमल किशोर निषाद राजेश यादव मान सिंह पटेल डा० उमेश यादव गीता भारती जिला सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्याम करण सिंह यादव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मंगला प्रसाद पाल अम्बेडकर वाहिनी के जिला अध्यक्ष राहुल भारती कमलेश पुष्कर डा०उमेश सिंह दिनेश पटेल पंकज यादव प्रदीप निषाद नितेश तिवारी जिलाध्यक्ष युवावाहिनी मोहित यादव जिलाध्यक्ष छात्रसभा पूर्व प्रमुख अमर सिंह राठौर लल्लन सिंह यादव राम बाबू पाल अशोक भारती बाबा यादव सूरज कुमार सुमन मो फरहान बृजेश यादव जिला पंचायत सदस्य शिव प्रसाद यादव प्रेम शंकर यादव पार्षद ओ पी पटेल नीरज यादव रामनगर अरुण यादव श्रीराम प्रजापति राम निरंजन विश्वकर्मा चन्द्रबली पटेल सहित हज़ारो की संख्या में कार्यकर्ता एंव पदाधिकारी उपस्थित रहे।

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत रेलवे अस्पताल में आयोजित

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उपमण्डलीय रेलवे अस्पताल में राष्ट्रव्यापी"स्वस्थ नारी सशक्त परिवार"अभियान का आयोजन किया गया।अभियान के तहत रेलवे अस्पताल में एक विशेष स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य को बढ़ावा देना और उनके परिवारों को सशक्त बनाना है।कानपुर रेलवे अस्पताल में इस कार्यक्रम का उद्घाटन अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.रवीन्द्र प्रसाद द्वारा किया गया जिन्होंने महिलाओं के स्वास्थ्य को मजबूत परिवारों और समुदायो के निर्माण में महत्वपूर्ण बताया।इस अवसर पर महिला कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्य के लिए एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में डॉ. अंकिता राजपूत गायनोको लॉजिस्ट द्वारा महिला मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।इस परीक्षण में डायबिटीज, हाइपरटेंशन और एनीमिया की स्क्रीनिंग की गई। कुल 28 मरीजों ने इस शिविर में भाग लिया और उन्हें स्वास्थ्य जांच की सुविधा प्राप्त हुई।

इस कार्यक्रम के दौरान एनीमिया से ग्रस्त मरीजों को आयरन की गोलियां वितरित की गईं, जो महिलाओं के स्वास्थ्य सुधार के लिए एक अहम कदम है।इसके साथ ही मध्य प्रदेश के धार में आयोजित"स्वस्थ नारी सशक्त परिवार"अभियान के उद्घाटन समारोह का लाइव प्रसारण कानपुर रेलवे अस्पताल के सभागार में किया गया। इस लाइव प्रसारण को रेलवे अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ.उमेश चन्द्र द्वारा समन्वित किया गया।इस कार्यक्रम में डॉ.रेखा डॉ.के. मिश्रा डॉ.आनंद सिंह डॉ. आशीष मिश्रा डॉ.वैषाली डॉ. शिवांगी डॉ.गर्गी और अन्य अस्पताल कर्मचारी उपस्थित।

"स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान के अंतर्गत 18 सितंबर 2025 को उत्तर मध्य रेलवे के विभिन्न स्वास्थ्य इकाइयों द्वारा कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

अलीगढ़ जंक्शन पर स्वास्थ्य जांच शिविर इस दिन अलीगढ़ स्वास्थ्य इकाई द्वारा डॉ.आलोक सुमन देव के नेतृत्व में एक विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में महिला कर्मचारियों के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. हुमा फिरोज द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।इस दौरान महिलाओं की विभिन्न स्त्री रोग सम्बन्धी समस्याओं के साथ-साथ हाइपरटेंशन(उच्च रक्तचाप) और डायबिटीज(मधुमेह) की भी जांच की गई।कुल 11 महिला कर्मचारियों का परीक्षण किया गया और उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य परामर्श भी प्रदान किया गया।

कानपुर में किशोर स्वास्थ्य और मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम।

इसी क्रम में कानपुर स्थित सब-डिविजनल रेलवे अस्पताल में किशोर स्वास्थ्य देखभाल और मासिक धर्म स्वच्छता पर एक सेमिनार एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर डॉ.सरिता चौधरी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए किशोरियों के स्वास्थ्य से जुड़े विषयों पर विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने पौष्टिक आहार लेने और नियमित जांच कराने जैसी कई उपयोगी स्वास्थ्य सुझाव दिए।अमित कुमार सिंह जनसम्पर्क अधिकारी प्रयागराज मण्डल उत्तर मध्य रेलवे।

सुबेदारगंज स्टेशन पर आयोजित स्वच्छता शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर

संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारतीय रेलवे द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रव्यापी स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत प्रयागराज मण्डल में प्रयागराज जंक्शन टूंडला जंक्शन अलीगढ़ जंक्शन मिर्ज़ापुर प्रयागराज छिवकी एवं अन्य स्टेशनों पर सफाई मित्रो के लिए स्वच्छता शिविर एवं स्वास्थय शिविर का आयोजन किया गया।स्टेशनों पर लगाए गए स्वास्थय शिविरों में बड़ी संख्या में सफाई मित्रों ने भाग लिया और अपने स्वास्थ्य की जांच कराई।शिविर में सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण नेत्र जांच रक्तचाप मधुमेह जांच सहित विभिन्न परीक्षण किए गए।विशेषज्ञ चिकित्सकों ने उपस्थित सफाई कर्मियों को स्वास्थ्य सम्बन्धी परामर्श भी प्रदान किया पी पी ई किट मास्क ग्लव्स आदि वितरित किये गये और स्वच्छ एवं सुरक्षित जीवनशैली अपनाने के उपाय बताए।रेलवे प्रशासन सफाई मित्रों के स्वास्थ्य के प्रति सजग है और समय-समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन करता रहेगा।सभी सफाई मित्रों को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने और नियमित जांच कराने की सलाह दी।

जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

बजट के अभाव में कार्य की गति न हो धीमी-जिलाधिकारी

नियमित जलापूर्ति वाले राजस्व ग्रामों में किसी भी दशा में जलापूर्ति न हो बाधित लीकेज की समस्या को तत्काल कराए ठीक।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित की जिसमें जिलाधिकारी के द्वारा जल जीवन मिशन के सम्बंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए सभी कार्यो को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए है।उन्होंने एलएनटी गजा इंजिनियरिंग वीपीआरपीएल तीनों कार्यदाई संस्थाओं को तल्ख निर्देश दिये कि बजट के इंतजार में कार्य की गति न धीमी करने के लिए कहा है।उन्होंने एलएंड टी को सख्त लहजे में कहा गया की जिन राजस्व ग्राम में नियमित जलापूर्ति की जा रही है वहाँ किसी भी दशा में जलापूर्ति बाधित न हो यदि लीकेज की समस्या आये तो उसे तत्काल ठीक कराया जाये।

उन्होंने जिलास्तरीय अधिकारी ब्लॉकवार जो नोडल बनाये गये हैं उनसे हर 15 दिवस पर विस्तृत आख्या मंगायी जाये और मुख्य विकास अधिकारी इसकी समीक्षा करे।जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अनुपस्थित अधिशासी अभियंता के विरुद्ध आख्या भेजी जाने के निर्देश दिए हैं l उन्होंने कहा कि रेस्टोरेशन प्रत्येक दशा में गुणवत्तापूर्ण किया जाये जिसकी जाँच टी पी आई द्वारा शत प्रतिशत किया जाये इसमें किसी प्रकार की लापरवाही छम्य नहीं होगी l बैठक में सीडीओ मैंम एडीएम नमामि गंगे अधिशासी अभियंता डी सी डी पी एम यू ने भाग लिया।

अवैध संचालित क्लीनिक व हाॅस्पिटल को किया सील

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अधोहस्ताक्षरी की टीम द्वारा प्रेमा देवी अभिषेक कुमार तथा सूर्यकेश सिंह की आई0 जी0 आर0 एस0 पोर्टल पर लगातार प्राप्त शिकायत का संज्ञान ग्रहण करते हुए ग्राम- खानपुरडांडी ब्लाक-प्रतापपुर थाना-सरांय ममरेज प्रयागराज प्राइमरी स्कूल के बगल स्थित अवैध रूप से संचालित रणजीत पटेल क्लीनिक को सील कर दिया । खानपुरडांडी के पास ही अम्बेडकर चौराहे पर अवैध रूप से संचालित 2अन्य क्लीनिक को सील किया गया । अन्त में टीम द्वारा कमलेश कुमार की शिकायत के आधार पर कटहरा स्थित राहुल हास्पिटल का स्थलीय निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के समय हास्पिटल का नवीनीकरण न होने के कारण किसी योग्य चिकित्सक/पैरामेडिकल स्टाफ के न होने के कारण हास्पिटल को सील कर दिया गया।

डीएम ने नवरात्रि दुर्गापूजा एवं दशहरा के आयोजन से सम्बंधित तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने नवरात्रि दुर्गापूजा एवं दशहरा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत गुरूवार को कल्याणी देवी व ललिता देवी मंदिर तथा रामलीला कमेटी स्थल पजावा अतरसुईया पथरचट्टी-रामबागसहित अन्य स्थानों पर सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ भ्रमणकर वहां पर आयोजन से सम्बंधित तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान दल वाले मार्गों पर जर्जर विद्युत तारों को व्यवस्थित करने सड़क व नालियों की मरम्मत प्रकाश व शौचालय की व्यवस्था साफ-सफाई की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए है।उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को साफ-सफाई शौचालय पीने के पानी, प्रकाश स्ट्रीट लाईटों की मरम्मत सहित अन्य कार्यों को समय से कराये जाने के लिए कहा है।जिलाधिकारी ने पीडब्लूडी एवं नगर निगम के अधिकारियों को दल वाले मार्गों का निरीक्षण कर जहां कहीं पर भी गड्ढ़े इत्यादि हो उसे तत्काल ठीक कराये जाने साथ ही मार्गों पर जहां कहीं पर भी पेड़ हो उसकी छटाई कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने फायर बिग्रेड के अधिकारियों को सभी पण्डालों में फायर सेफ्टी उपकरण तथा बालू आदि रखने तथा प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने रामलीला कमेटियों के पदाधिकारियों से अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बात की।इस अवसर पर एडीएम सिटी सत्यम मिश्र अपर नगर आयुक्त दीपेन्द्र यादव सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।