अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति से जुडी योजनाओं एवं उत्पीड़न के मामलों की समीक्षा की।
सदस्य ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से सभी पात्र लाभार्थिंयों को अनिवार्य रूप से लाभान्वित कराये जाने के लिए कहा।
सदस्य ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति से सम्बंधित लम्बित जांचों की कार्यवाही में तेजी लाकर उनका शीघ्रता से निस्तारण कराये जाने के लिए कहा।
पीड़ित पक्ष को अनुमन्य धनराशि का लाभ समय से उपलब्ध कराये-सदस्य।
सदस्य ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति से सम्बंधित सरकार की संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के दिए निर्देश।
सदस्य ने आई ई आरटी कैम्पस छात्रावास का किया औचक निरीक्षण दिए आवश्यक निर्देश।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य रमेश चन्द्र कुण्डे ने गुरूवार को संगम सभागार में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति से जुडी योजनाओं एवं उत्पीड़न की समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा जो भी योजनाएं संचालित की जा रही है उसका जमीनी स्तर पर सभी पात्रों को अनिवार्य रूप से लाभ प्राप्त हो।बैठक में नगर निगम नगर पंचायत सूडा/डूडा जिला समाज कल्याण विभाग उद्योग विभाग स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों से सम्बंधित योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की।समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए छात्रवृत्ति योजना दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना वृद्धावस्था पेंशन सामूहिक विवाह योजना आश्रम पद्धति विद्यालय सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की। छात्रवृत्ति योजना के बारे में जानकारी लिए जाने पर समाज कल्याण अधिकारी के द्वारा बताया गया कि छात्रों की छात्रवृत्ति अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह तक प्रेषित किए जाने की कार्यवाही प्रचलित है। सदस्य ने वृद्धावस्था पेंशन की समीक्षा में कहा कि कोई भी पात्र योजना के लाभ से वंचित न होने पाये। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के बारे मे जानकारी लिए जाने पर समाज कल्याण अधिकारी के द्वारा बताया गया कि बजट उपलब्ध होने पर लाभार्थिंयों को अनुमन्य धनराशि प्रेषित की जायेगी।अत्याचार उत्पीड़न से सम्बंधित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सदस्य ने इससे सम्बंधित लम्बित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करते हुए पीड़ित व्यक्ति को अनुमन्य धनराशि समय से उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने पुलिस विभाग से कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति से सम्बंधित प्रकरणों की समयबद्ध जांच हो तथा उसका समय से निस्तारण सुनिश्चित हो। कहा कि थाने में जब भी कोई गरीब व्यक्ति जाये तो उसको सम्मान के साथ बैठाते हुए उसकी समस्याओं को सहानुभूति पूर्वक सुनते हुए नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें।सदस्य ने स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न होने पाये और सभी पात्र लोगो का आयुष्मान कार्ड अवश्य बने यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है इससे गरीब लोगो को उपचार कराने में काफी मदद प्राप्त होगी।बैठक में सदस्य ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ओडीओपी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने के लिए कहा जिससे कि लोगो को योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो सके और पात्र लोग योजनाओं का लाभ ले सके। उन्होंने नगर पंचायतों में चतुर्थ श्रेणी की सूची भी उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। सदस्य ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों तक अनिवार्य रूप से पहुंचे।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व)विनीता सिंह अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)पूजा मिश्रा जिला समाज कल्याण अधिकारी राम शंकर पटेल सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।बैठक के उपरांत सदस्य ने समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आईईआरटी कैम्पस छात्रावास छोटा बघाड़ा का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान छात्रावास में सभी व्यवस्थाएं चाक चौबम्द पाई गई जिस पर सदस्य ने संतोष व्यक्त करते आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Sep 19 2025, 13:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k