गंगा की बाढ़ उतरने के बाद दारागंज क्षेत्र में व्यापक सफाई, एंटी-लार्वा व स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि के बाद अब पानी उतरने लगा है। इसके साथ ही नगर निगम प्रयागराज ने दारागंज और आसपास के सभी प्रभावित इलाकों में व्यापक सफाई स्वास्थ्य संरक्षण और मच्छरजनित रोगों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान छेड़ दिया है। बाढ़ के बाद की चुनौतियों को देखते हुए सफाई मित्रों की संख्या बढ़ाई गई है और अत्याधुनिक मशीनों के साथ चौबीसों घंटे कार्य जारी है।
भारी सफाई व स्वास्थ्य सुरक्षा कार्य नाला-नाली और सीवर की सफाई: सभी गली-मोहल्लों के नालों की जेटिंग मशीन द्वारा धुलाई और चोक सीवर की हाई-प्रेशर सक्शन मशीनों से सफाई की जा रही है।यूडीटी और सीवर चोक का निस्तारण: बाढ़ से प्रभावित अंडरग्राउंड ड्रेनेज ट्रैप्स को अत्याधुनिक रोबोटिक व वैक्यूम मशीनों से खोलकर तुरंत सुचारु किया जा रहा है।डि-वाटरिंग पंप:पानी भरे क्षेत्रों से ठहरा हुआ पानी तेजी से हटाने के लिए पंप लगातार कार्यरत हैं।मच्छरजनित रोगों पर रोकथाम एंटी-लार्वा छिड़काव और फॉगिंग:मलेरिया डेंगू और अन्य बीमारियों की रोकथाम हेतु प्रभावित मोहल्लो गलियों और जलभराव वाले हिस्सों में व्यापक स्तर पर एंटी-लार्वा का छिड़काव और फॉगिंग मशीनों से धुआँकर्मी किया जा रहा है।स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय कर टीमों द्वारा घर-घर मच्छर-निवारक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।नगर आयुक्त का निरीक्षण और निगरानी नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा(आई ए एस) ने अधिकारियों के साथ नागवासुकी से दारागंज तक पूरे क्षेत्र का विस्तृत निरीक्षण किया।उन्होंने साफ-सफाई और स्वास्थ्य सुरक्षा कार्यों को ड्रोन कैमरों से रियल-टाइम निगरानी करते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिए।स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग स्थानीय पार्षद राजेश कुमार निषाद ने बताया कि गंगा जब-जब बढ़ती है नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी दिन-रात मेहनत करते है।बाढ़ के बाद की सफाई आसान नहीं होती फिर भी सफाई मित्रों और मशीनों की संख्या बढ़ाकर तेज़ी से कार्य कराया जा रहा है।अधिकारीगण की उपस्थिति में अभियान के दौरान अपर नगर आयुक्त दीपेन्द्र कुमार यादव सहायक नगर आयुक्त दीप शिखा पाण्डेय अभियंता राम कुमार सक्सेना कर निर्धारण अधिकारी संजय ममगाई उप अपर नगर आयुक्त एवं अतिक्रमण अधिकारी अनुपम शुक्ला CSFI गोविन्द वाजपेई SFIअरविंद सिंह सहित नगर निगम की पूरी टीम, स्वास्थ्य विभाग और सफाई मित्र निरंतर सक्रिय रहे।नागरिकों से अपील नगर निगम प्रयागराज ने नागरिकों से अपील की है कि वेअपने घरों और आसपास के क्षेत्रों में पानी जमा न होने दे।कूड़ा केवल निर्धारित स्थान पर ही डाले बच्चों व बुज़ुर्गों को मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के उपाय अपनाने के लिए प्रेरित करे।नगर निगम ने यह भी स्पष्ट किया कि जल्दी ही संपूर्ण क्षेत्र पूरी तरह स्वच्छ और सुरक्षित हो जायेगा।
Sep 19 2025, 13:44