जिला कृषि अधिकारी निरिक्षण के दौरान किया किसान नेताओं से वार्ता।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत कोरांव तहसील क्षेत्र के खाद समितियां पर जिला कृषि अधिकारी के के सिंह ने किया निरीक्षण।निरीक्षण के बाद जिला कृषि अधिकारी ने नगर पंचायत कोरांव में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भारतीय किसान यूनियन प्रयाग के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय तथा समाजवादी पार्टी के जिला सचिव विनय सोनकर से मुलाकात कर वार्ता की। वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि हमने कई समितियों एवं प्राइवेट दुकानों पर निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जो समितियों एवं दुकानदारों पर अनियमितता पाया गया उन समितियां और दुकानदारों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
आगे उन्होंने कहा कि किसानों को हर हाल में खाद की कमी नहीं होने पाएगी।आगे उन्होंने कहा कि यूरिया खाद वितरण की जिम्मेदारी उप जिलाधिकारी कोरांव एवं स्थानीय प्रशासन के सहयोग से ही संभव है।किसान नेता ललन सिंह पटेल ने जिला कृषि अधिकारी से जादीपुर और राम गढ़ खीरी के समिति सचिव की दबंगई का मामला उठाया। जिसमें जिला कृषि अधिकारी ने किसान नेता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि ऐसे सचिव के खिलाफ आज ही पत्र बनाकर कार्यवाही की जाएगी।वही किसान नेता राजेश पाण्डेय ने कहा कि प्राइवेट दुकानदारों द्वारा किसानों से मनमानी धन उगाही कर खाद बिक्री किया जा रहा है जो यह अन्याय है।
उन्होंने रवि फसल के लिए जिला कृषि अधिकारी से डीएपी भी उपलब्ध कराने की मांग की। वार्ता के दौरान प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव शिवदानी पाल किसान नेता प्रकाश सिंह पटेल भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के युवा जिलाध्यक्ष अपूर्व सिंह आदि किसान नेता मौजूद रहे।
Sep 19 2025, 13:38