स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान”के अन्तर्गत टुंडला में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
![]()
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।मंडल उत्तर मध्य रेलवे में महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान”का शुभारम्भ 17 सितम्बर, 2025 को किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य विशेषकर मातृत्व स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करना है जिसमें प्रसव पूर्व एवं प्रसव पश्चात देखभाल तथा एंटीनाटल चेकअप शामिल हैं।इस अभियान के अंतर्गत महिलाओं एवं उनके परिवारजनों को जागरूक कर कन्या शिशु के स्वास्थ्य एवं देखभाल पर भी बल दिया जाएगा।
आगामी दिनों में इस अभियान के अंतर्गत महिलाओं के लिए स्तन एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की जांच तथा महिला जनसंख्या हेतु वेलनेस कैम्प आयोजित किए जाएंगे।आज 18 सितम्बर 2025 को इस क्रम में टुंडला (TDL) स्टेशन पर एएनसी (ANC) चेकअप शिविर का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम डॉ.कौशिकी सिंह डीएमओ के नेतृत्व में एवं एसीएमएस/टुंडला डॉ. अविनाश के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।रेलवे प्रशासन द्वारा संचालित इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देकर परिवार एवं समाज को सशक्त बनाना है।
Sep 18 2025, 19:12