महापौर ने दशहरा के दृष्टिगत रामलीला मैदान चौकी मार्गो व कल्याणी देवी मन्दिर का निरीक्षण किया
![]()
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।आज 18/9/2025 को महापौर द्वारा दशहरा के दृष्टिगत पजावा राम लीला मैदान के आस पास के चौकी मार्गो व कल्याणी देवी मंदिर का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के समय परीक्षण के समय क्षेत्रीय पार्षद नीरज टंडन साहिल अरोड़ा पूर्व पार्षद गिरी बाबा ओ पी द्विवेदी दिनेश स्सचान मुख्य अभियंता सिविल संजय कटियार मुख्य अभियंता विद्युत कुमार गौरव महाप्रबंधक जल कल डॉ० विजय अमृत राज पशुधन अधिकारी आदि उपस्थित रहे।निरीक्षण के दौरान पजावा राम लीला मैदान के चारों ओर नलिया सिल्ट से भरी पायी गई ।
पूरे चौकी मार्गो पर गड्डे पाए गए।लाइट सभी स्थानों पर बंद बतायी गई पेड़ की डलिया लटकी मिली।कल्याणी देवी मंदिर के आस पास व पार्क की लाइट बंद पायी गई।पेड़ की डाली काफ़ी नीचे लटकी पायी गई।टी पी एस स्कूल वाली रोड पे सामने चारों एप्रोच रोड से नीचे पाए गए बताया गया यहाँ रोज लोग गिर कर चोटिल होते है।महापौर द्वारा उपरोक्त से सम्बन्धित उपस्थित सभी अधिकारी को निर्देश दिये गये कि मेले के पूर्व मेला मार्ग पर लटके तारों को ऊॅचा करने का कार्य क्षतिग्रस्त पटरी व लिंक मार्ग के एप्रोच मार्ग को ठीक कराने मार्गो पर समुचित सफाई, मलवा/कूड़ा निस्तारण कीट नाशक का छिड़काव लीकेज सीवर के टूटे ढक्कनों को बदलने का कार्य पैच वर्क,चोक सीवर/नालियों की सफाई तथा समुचित मार्ग प्रकाश की व्यवस्था आवारा पशुओं के पकड़ने का कार्य अस्थाई मार्ग प्रकाश शौचालय व पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय। जिससे किसी प्रकार की असुविधा न हो।
Sep 18 2025, 19:10