जनसमस्याओं को लेकर कोरांव ब्लॉक में माकपा का प्रदर्शन।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)ने विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर 18 सितम्बर को कोरांव विकास खण्ड परिसर में विरोध-प्रदर्शन कर खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौपा।प्रदर्शनकारियों ने कहा कि विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर आम किसान मज़दूर छोटा व्यापारी परेशान है।जिस समय किसान को यूरिया की सबसे ज्यादा ज़रूरत होती है उसी समय बाज़ार एवं कापरेटिव से यूरिया नदारद होती है। यूरिया डी0ए0पी0 पोटास की कालाबाज़ारी की जा रही है। फसलों की लाभकारी एम0एस0पी0 न मिलने से किसान कर्ज़े में हैं।आवारा पशु बंदर वन्य जीव तथा अन्य जंगली जानवरों के द्वारा फसलों की बर्बादी की जा रही है। मनरेगा कानून के तहत 100 दिन काम की गारण्टी है पर 50 दिन भी काम नहीं मिलता काम का भुगतान भी महीनों तक नहीं होता।समूचा इलाहाबाद बाढ़ से पीड़ित है।कोरांव क्षेत्र विशेषतौर पर प्रभावित हुआ है। सैकड़ों गांवों में लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हो गये है।हजारो एकड़ फसल बर्बाद हो गई है। सड़कें टूट-फूट गई है जिसके चलते दुर्घटना का खतरा बना रहता है।परन्तु न तो पीड़ितों को समुचित मुआवजा मिल रहा है और न ही हर साल आने वाली बाढ़ को कोई स्थाई हल ढ़ूंढने की कोशिश हो रही है। यहां तक कि प्रभावित क्षेत्रों का ठीक से निरीक्षण तक नहीं किया गया है।उत्तर प्रदेश सरकार बिजली का निजीकरण कर रही है जिसके चलते बिजली का दाम काफी बढ़ जायेगा।इसके अतिरिक्त स्मार्ट मीटर भी लगाया जा रहा है। जिसके परिणामस्वरूप रीडिंग पर भी असर पड़ेगा।प्री पेड मीटर लगाये जा रहे है जहां पैसे खत्म होते ही बिजली का कनेक्शन कट जायेगा। ट्यूबवेल की बिजली मंहगी होने से उसके कनेक्शन भी काटने/कटवाने पड़ेंगे।इससे खेती चैपट होगी।इस साथ ही सरकार शिक्षा पर बजट घटा रही है। इसके चलते कई प्राईमरी स्कूलों की स्थिति बहुत खराब है।न वहां बिल्डिंग ठीक है और न ही टीचर है।कई स्कूलों में बच्चों की संख्या कम हो गई।इस बात पर शर्म करने की बजाय, सरकार ने इसे स्कूल बंद करने का बहाना बना लिया।जहां 50 से कम छात्र-छात्राएं है उन स्कूलों को बंद करके सरकार उन बच्चों को किसी दूसरे स्कूल में समायोजित करेगी। इससे उन बच्चों को ज्यादा दूर जाना पड़ेगा जिसके चलते बच्चों और खासतौर पर बालिकाओं की सुरक्षा प्रभावित होगी।ज्यादातर जगह बच्चों की पढ़ाई छूट जायेगी।सरकारी स्कूलों के कमज़ोर होने से प्राईवेट स्कूलों की मनमानी लूट और बढ़ जायेगी जिसका सीधा असर मध्यम वर्ग पर भी पड़ेगा।इन्ही सवालों को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) लगातार अभियान चला रही है तथा 29 सितम्बर को प्रातः 11:00 बजे धरनास्थल, निकट पत्थर गिरजा सिविल लाईन्स इलाहाबाद में प्रदर्शन आयोजित कर रही है। प्रदर्शनकारियों ने बिजली के निजीकरण तथा स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर पर रोक लगाने शिक्षा पर बजट बढ़ाने यूरिया डी0ए0पी0 पोटास की कालाबाज़ारी बंद करने बाढ़ से प्रभावित लोगों को मुआवज़ा देने बाढ़ का स्थाई हल खोजने बंदर वन्य जीव तथा अन्य आवारा पशुओं द्वारा फसलों की बर्बादी पर रोक लगाने की माँग की। बी०डी०ओ० से ग्राम सभा बितनीपुर में पात्र व्यक्तियों को आवास देने की मांग की गई। प्रदर्शन में माकपा जिला मंत्री अखिल विकल्प जिला कमेटी सदस्य भगवत प्रसाद राम शिरोमणि चिरौजी लाल शिव पूजन इंद्रजीत सिंह भोला सुनीता भारती आरती चंचला आदि लोग उपस्थित थे।
Sep 18 2025, 17:28