समाजसेवी नवलशुक्ला की माता के गोलोक प्रस्थान पर क्षेत्र में शोक व्याप्त-प्रमोद मिश्र
![]()
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत तहसील कोरांव क्षेत्र के अतरैला गांव से समाजसेवी नवल शुक्ला की पूज्य माता सुसीला शुक्ला पत्नी राम गनेश शुक्ला का बारह सितम्बर को गो लोक प्रस्थान होने पर क्षेत्र में शोक व्याप्त है जिस उपलक्ष में सामाजिक कार्यकर्ताओं का जमावड़ा समाजसेवी नवल शुक्ला के यहां अनवरत लग रहा है और शुक्ला की माता का असमय में गोलोक प्रस्थान पर बेदना ब्यक्त करते हुए इश्वर से प्रार्थना कि भगवान इस संकट भरे क्षण में परिवार को साहस प्रदान करें।
पुण्य आत्मा को शान्ति प्रदान करे जिससे परिवार को सांत्वना मिल सके क्षेत्र के चर्चित समाजसेवी प्रमोद पयासी ने उनके आवास पर पहुंचकर पारिवारिक जनों से मिलकर अपनी गहरी शोक संवेदना प्रकट किया और उनको श्रद्घा सुमन अर्पित किया उनको नमन किया अमित तिवारी विपिन मिश्रा जितेन्द्र शुक्ल ओम प्रकाश मिश्रा योगेन्द्र मिश्रा रामलाल त्रिपाठी कृष्ण कुमार जगदीश प्रसाद मिश्र बाल्मीकि शुक्ला आदि लोग सम्मिलित होकर शोक संवेदना प्रकट किया।
Sep 17 2025, 16:06