/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz विन्ध्य फाउण्डेशन ट्रस्ट के सदस्यों ने कैन्सर मरीजो के इलाज हेतु किया SDP दान mirzapur
विन्ध्य फाउण्डेशन ट्रस्ट के सदस्यों ने कैन्सर मरीजो के इलाज हेतु किया SDP दान

मीरजापुर। मीरजापुर से वाराणसी जाकर 15 दिन के अंतराल में विंन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के रक्तवीर सदस्य टाटा मेमोरियल होमी भाभा कैन्सर हॉस्पिटल वाराणसी में जाकर सिंगल डोनर प्लेटलेट्स SDP दान किया । SDP की जरूरत कैन्सर से पीड़ित मरीजो को लगातार पड़ती रहती है जिसके लिए रक्तकेन्द्र में SDP स्टोर करने की एक जिम्मेदारी मीरजापुर के रक्तदातायो ने भी ले रखा है ।

संस्था के अध्यक्ष कृष्णानन्द हैहयवंशी ने बताया कि आज का यह कैम्प जन्मदिन स्पेशल के उपलक्ष्य में रखा गया जिसमें कोषाध्यक्ष सौरभ् सिंह , PRO अक्षत गुप्ता , सदस्य आकाश तिवारी एवं रुद्रेश ऊमर इन चारों लोगो के जन्मदिन पर समर्पित स्वंय अध्यक्ष कृष्णानन्द हैहयवंशी , सांस्कृतिक सचिव हिमांशु कसेरा एवं अभिषेक साहू ने भी SDP दान किया । मौके पर सम्पादकीय सचिव शशांक गुप्ता मौजूद रहे ।

इस वर्ष भव्य होगी रामलीला और पंचमी भरत मिलाप: अशोक सिंह

मिर्ज़ापुर। पांच सौ वर्ष पुरानी प्रतिष्ठित हमारी संस्था आध्यत्मिक परंपराओं को जीवंत रखने के सजग प्रहरी के रूप में लगातार काम कर रही है। प्रतिवर्ष सदस्यों के बीच कमेटी का चुनाव संपन्न होता है। इसके उपरांत भगवान राम की जीवन की भिन्न भिन्न लीलाओं को कलाकारों के माध्यम से आम जन के बीच प्रस्तुत किया जाता है। विभिन्न मोहल्लों में घूम कर राम वन गमन मार्ग को मूर्तरूप दिया जाता रहा है। जिसे देख आज की पीढ़ी भी भाव विभोर होती है। राजगद्दी की पारम्परिक व्यवस्था हो या रावण वध हो अथवा पंचमी का भारत मिलाप आज भी मर्यादापुरुषोत्तम के जीवन चरित्र से लोगों को अवगत कराते हुए युवा पीढ़ी को सीख देने का काम करते हैं। उक्त बातें श्री रामलीला पुरानी दशमी पंचायती के अध्यक्ष अशोक सिंह ने पत्रकार वार्ता में कहीं।

उन्होने कहाकि इस वर्ष पंचमी भरत मिलाप के लिए नहीं लिया जायेगा सार्वजनिक चंदा, कमेटी ने इस बारे में सर्वसम्मति से निर्णय लिया है। हिसाब किताब में गड़बड़ी के चलते पूर्व अध्यक्ष, मंत्री की सदस्यता निलंबित की गयी है। पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मुलाक़ात कर रामलीला समिति में पूर्व में हिसाब-किताब में हुई अस्पष्टता, हेरा फेरी और रामलीला की संपत्तियों के साथ की जा रही गड़बड़ी की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है। पिछले वर्षों में लाखों रुपये का हेर फेर सामने आया है उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व के अध्यक्ष गोपाल अग्रहरि व मंत्री ज्ञान शंकर गुप्ता द्वारा लम्बे समय से पदों पर जमे रह अनियमितता की जा रही है। उनके कार्य व्यवहार से समिति के सदस्यों में आक्रोश था उनके द्वारा बिना चुनाव कराये खुद को स्वयं नविनिकृत कर लिया गया जो विधिसंवत नहीं है। जिसके चलते रामलीला समिति के सदस्यों ने आम सभा बुला कर प्रक्रिय परक चुनाव किया और कमेटी सृजित कर कार्य प्रारम्भ किया। पूर्व अध्यक्ष व मंत्री रामलीला भवन पर जबरन कब्ज़ा करने की नीति के तहत पदलोलुप्ता से ग्रसित हैं। जिसके चलते उनको रामभक्तों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने असामाजिक तत्वों व गैर सदस्यों के माध्यम से अपनी अनियमितता छिपाने की कोशिश की है।

इन पर वित्तीय अनियमितता की लिखित शिकायत मिलने के बाद प्रथम दृष्टया हेरा फेरी की आशंका स्पष्ट दिखती है,कमेटी के सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय में तत्काल प्रभाव से पूर्व अध्यक्ष गोपाल अग्रहरि व लम्बे समय से मंत्री पद पर कब्ज़ा जमाये बैठे ज्ञान शंकर गुप्ता की सदस्यता निलंबित कर दी गयी है और मामले की आंतरिक जांच करा कानूनी कार्यवाही करायी जाएगी।

कमेटी ने जिले के उच्च प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाक़ात कर सभी मामलों से उन्हें भी अवगत कराया गया है। उन्होंने गड़बड़ी करने वालों पर विधिक कार्यवाही का ठोस आश्वासन दिया। श्री सिंह ने कहा कि इस वर्ष कमेटी पंचमी भरत मिलाप के लिये सार्वजनिक चंदा नहीं लेगी। कमेटी अपने सदस्यों के सहयोग से ही भव्य व आकर्षक भरत मिलाप उठाएगी।

इस दौरान नव निर्वाचित मंत्री अतिन गुप्ता, पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, शैलेन्द्र अग्रहरि, श्यामा प्रसाद जायसवाल, विनोद केशरवानी उपस्थित रहे।

*समर्थ प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश अभियान के तहत उद्यमियों को पद्म अवॉर्ड व राज्य स्तरीय पुरस्कृते

मीरजापुर‌। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अवधारणा विकसित भारत 2047 को साकार करने के दृष्टिगत एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा समर्थ उत्तर प्रदेश, विकसित उत्तर प्रदेश 2027 तक विकसित राज्य बनाने के संकल्प को साकार करने के दृष्टिगत विकास भवन सभागार में जन जागरूकता एवं मिशन कार्यक्रम के दूसरे दिन गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में प्रबुद्वजनों, जनपद के उद्यमी, पद्म अवॉर्ड, व राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त सम्मानित नागरिकों, एनआरएलएम समूह की महिलाओं के साथ संवाद स्थापित कर सुझाव प्राप्त किया गया।

गोष्ठी में शासन से नामित प्रबुद्धजन त्रियंम्बक प्रसाद पाठक सेवानिवृत आइएएस, कृष्ण त्रिपाठी सेवानिवृत संयुक्त विकास आयुक्त, डाक्टर संजीत कुमार प्राध्यापक आचार्य नरेन्द्र देव कृषि विश्वविघालय कुमारगंज अयोध्या के अलावा

मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए धर्मजीत सिंह के द्वारा समर्थ उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश को गति प्रदान करने हेतु संवाद स्थापित कर सुझाव लिया गया। प्रथम पाली की गोष्ठी में एनआरएलएम समूह की महिलाओं में समूह की सखी गीता, बीसी सखी नीलम चौरसिया, विद्युत सखी रंजना यादव के अलावा एफपीओ कंचन गुप्ता, बैंक सखी सुनीता, समूह सखी पुष्पा देवी ने अपने विचार व सुझाव दिया। द्वितीय सत्र में जनपद में किए गए औद्योगिक विकास, जनपद में कुल निवेश, किया गए एमओयू आदि के बारे में मैनेजर उद्योग विभाग दे द्वारा जानकारी दी गई।

तत्पश्चात जनपद के उद्यमियों में मोहन दास अग्रवाल, शत्रुघ्न सेठ, अधिराज सिंह, दुर्गा चौधरी आदि लोगों ने अपने विचार साझा किए। पद्म श्री से सम्मानित लोकगायिका उर्मिला श्रीवास्तव ने युवाओं के लिए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रचार प्रसार पर बल देते हुए लोक विधा कजरी को बढ़ाने के लिए कार्यशाला आयोजित करने का सुझाव दिया। राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित अंतर्राष्ट्रीय लोकगायिका ऊषा गुप्ता ने समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश बनाने में लोक कलाकारों की भागीदारी को महत्वपूर्ण बताया।

उन्होंने पूर्व में आयोजित किए जा रहे जो वर्तमान में अपरिहार्य कारणों से शासन प्रशासन द्वारा बंद करा दिया गया है। कजली महोत्सव को पुनः चालू करने, जनपद में कार्यक्रम आयोजित करने हेतु आडिटोरियम बनाए जाने तथा आकाशवाणी केंद खोले जाने का सुझाव देते हुए कहा कि इससे लोक विधा कजली को बढ़ावा देने के साथ ही जनपद के कलाकारों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम में राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त अध्यापक, अध्यापिकाओं में शीला सिंह, नीतू यादव व दिनेश शुक्ल ने भी स्कूलों में तकनीकी सुविधाएं बढ़ाए जाने का सुझाव दिया।

अंत में शासन से नामित प्रबुद्धजनों द्वारा पत्रकार बंधुओं के साथ संवाद स्थापित कर अभियान उद्देश्य के बारे विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी व प्रबुद्धजनों के द्वारा पद्म अवॉर्ड वराज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया गया।

Mirzapur: सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, दो घायल

मीरजापुर। जिले के मीरजापुर-सोनभद्र मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर तीसुही गांव के पास दो बाइक की आमने सामने टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मड़िहान ले गई। जहां देखते ही चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से चोटिल दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

रांची झारखंड निवासी 30 वर्षीय अश्वनी राय बाइक से अपने साथी सौरभ पुत्र गोपाल शर्मा धगदगा बिहार निवासी मीरजापुर के लिए जा रहे थे। मड़िहान थाना क्षेत्र के तीसुही गांव के सामने पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रहे तेज गति बाइक सवार की आमने सामने भिड़ंत हो गई।

हादसे में अश्वनी राय की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं साथी सौरभ 23 वर्ष तथा दूसरी बाइक सवार राजापुर गांव निवासी पूर्व प्रधान जोखन राम का 19 वर्षीय पुत्र अमन घायल हो गए। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।मृतक का शव कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

महिला के मकान पर चला दिया बुलडोजर, *भूमाफियाओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

मीरजापुर। जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के पिपराव गांव निवासी एक पीड़ित महिला की शिकायत पर भू-माफियाओं के खिलाफ मकान गिराने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। पिपराव गांव निवासी ऊषा देवी की गुहार पर प्रथम सिविल जज जुडिशियल न्यायालय के आदेश पर कृष्ण पाल सिंह, उनकी पत्नी सरिता देवी व पुत्र बिक्रम सिंह निवासी पचोखरा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

शिकायत है कि जिस जमीन पर महिला का मकान है, उसी जमीन पर तत्कालीन एसडीएम युगांतर त्रिपाठी के हस्ताक्षर पर फर्जी ढंग से पट्टा का दस्तावेज तैयार कर कब्जा खाली करने का अल्टीमेटम देते हुए बुलडोजर से घर को जमींदोज कर दिया गया। माफियाओं के आगे पीड़ित महिला विवश रही। शिकायत के बावजूद पुलिस एक नहीं सुनी। थक हार कर पीड़िता न्यायालय की शरण में चली गई।

न्यायालय के आदेश पर भू-माफियाओं के खिलाफ मड़िहान थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।

थानाध्यक्ष बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना के बाद सत्यता का पता चलेगा।

Mirzapur : सचिवालय के वायरल वीडियो की जांच शुरू, शिक्षा मित्र को नोटिस

मीरजापुर। जिले के मड़िहान तहसील क्षेत्र अंतर्गत सचिवालय में नागिन डांस का वायरल वीडियो मामले में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा गहनता पूर्वक जांच की गई। जांच के दौरान ग्रामीणों ने बताया था कि सचिवालय अय्याशी का अड्डा बन गया है। जिसके बाद शिक्षा मित्र को नोटिस पकड़ा दिया गया था। संतोष जनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई की लिए जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी गई।

विकास खण्ड पटेहरा क्षेत्र के हिनौता सचिवालय भवन में ग्राम प्रधान, शिक्षा मित्र समेत कुछ लोग शराब के नशे में नागिन डांस करते नजर आ रहे थे। मीडिया में समाचार प्रकाशित होने पर अधिकारी के तेवर बदल गए। कार्रवाई के लिए जांच का आदेश दिया गया।मामले की जांच करने खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार राय मंगलवार को सामुदायिक भवन पहुंच गए। वहां ग्राम प्रधान, शिक्षा मित्र व ग्रामीणों का बयान दर्ज किया गया।

इसके बाद शिक्षा मित्र रामरूप को नोटिस दी गई। जिसका जवाब तीन दिन के अन्दर मांगा गया था। शिक्षा मित्र दिए गए जवाब से असंतुष्ट बीईओ ने कार्रवाई के लिए रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी गई।

खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार राय ने बताया कि जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी गई है।

बच्चे को बचाने के चक्कर मे बाइक फिसली दो महिलाएं हुई घायल

मड़िहान/मीरजापुर। मड़िहान तहसील अंतर्गत राजगढ़ थाना क्षेत्र के मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग पर भांवा बाजार के पास गुरुवार अपराह्न 03 बजे के करीब बाइक सवार सड़क पर अचानक पहुंचे बच्चे को बचाने के चक्कर में फिसल कर बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिसमें सवार दो महिलाएं घायल हो गई, एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। थाना क्षेत्र के इमिलिया चौरासी गांव निवासी दो महिलाएं सरिता देवी और सविता देवी गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे के करीब घर से मड़िहान तहसील गई हुई थी। वापसी के दौरान अपने एक परिचित बाइक सवार के साथ दोनों घर वापस आरही थी।

जैसे ही भांवा बाजार के पास पहुंची ही थी कि अचानक एक बच्चा दौड़ते हुए सड़क पर आ गया।बच्चे को बचाने के चक्कर में बाइक चालक ने तेजी से ब्रेक लगा दिया। जिससे बाइक अनियंत्री होकर सड़क पर गिर गई, जिसमें दोनों गम्भीररुप से घायल हो गई। राहगीरों की मदद से दोनों को राजगढ़ स्थित निजी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया। जहां से सरिता की हालत गंभीर देख मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने के आदेश के खिलाफ महिला शिक्षिकाओं का प्रदर्शन

मीरजापुर‌। शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने के न्यायालय के विरुद्ध एक जुट हुए शिक्षकों ने गुरुवार को बी एसए कार्यालय एवं जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान महिला शिक्षकों ने हुंकार भरते हुए आदेश पर रोक लगाने की मांग की कहां यह आदेश कही से भी न्योचित नहीं है। परिणामस्वरूप सभी संगठन का विरोध प्रदर्शन जारी है, जो तब तक चलता रहेगा जबतक कि इस आदेश को वापस न ले लिया जाता है।

महिला शिक्षक संघ मिर्जापुर की जिलाध्यक्ष सुष्मिता जायसवाल के नेतृत्व में एकत्रित हुई महिला शिक्षिकाओं ने आदेश की विशंगतियों का उल्लेख करते हुए अविलंब इस आदेश को वापस लेने की मांग की‌ इस दौरान जनपद के सभी ब्लॉकों से आई हुई सैकड़ों की संख्या में शिक्षिकाओं ने जिलाप्रशासन को ज्ञापन सौंपा‌। इस मौके पर महिला शिक्षक संघ मिर्जापुर की जिलाध्यक्ष सुष्मिता जायसवाल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष कनक प्रभा सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष नारायनपुर प्रियंका सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में महिला शिक्षिकाओं मौजूद रही हैं ‌

नवरात्र मेला की तैयारियों को लेकर एसडीएम ने मातहतों संग की बैठक,दिए आवश्यक दिशा निर्देश

हलिया, मीरजापुर।क्षेत्र के प्रसिद्ध गड़बड़ा धाम शीतला मंदिर में नवरात्र मेला को लेकर ज्वांइट मजिस्ट्रेट एसडीएम लालगंज महेंद्र सिंह, तहसीलदार दीक्षा पांडेय सीओ अशोक कुमार सिंह ने मातहतों संग बैठककर व मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर आगामी नवरात्र मेला की तैयारियों का जायजा लिया। एसडीएम ने बैठक से पूर्व शीतला माता का दर्शन पूजन किया। एसडीएम ने मेला क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करवाए जाने हेतु एडीओ पंचायत रूपेश श्रीवास्तव को निर्देशित किया। एसडीएम ने कहा मेला से पूर्व शौचालय,स्नानघाट की व्यवस्था ठीक कर लिया जाए।

मेला के दौरान बेसहारा पशु क्षेत्र में भ्रमण न करने पाए इसके लिए पशुपालन विभाग को बेसहारा पशुओं की समुचित व्यवस्था करवाए जाने हेतु एसडीएम ने निर्देश दिया। एसडीएम ने मंदिर प्रबंधन समिति को मेला के दौरान विद्युत आपूर्ति ठप होने पर जेनरेटर चलाकर मंदिर परिसर में प्रकाश की व्यवस्था करवाए जाने के लिए निर्देशित किया। मंदिर परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को क्रियाशील करवाए जाने के लिए निर्देशित किया।

एसडीएम ने जिलाधिकारी से वार्ता कर सेवटी नदी की टूटी पुलिया का मरम्मत करवाए जाने का आश्वासन दिया। एसडीएम ने नवरात्र के दौरान मेला क्षेत्र में मीट और अंडा की दुकान नही खोलने के लिए थानाध्यक्ष हलिया राजीव श्रीवास्तव को निर्देश दिया। एसडीएम ने मेला क्षेत्र के दुकानदारों को दुकान के सामने डस्टबिन रखने के लिए कहा जिससे कूड़ा कचरा का सही प्रबंधन हो सके। एसडीएम ने मेला क्षेत्र मोबाइल शौचालय,फायर ब्रिगेड वाहन तथा पेयजल के लिए टैंकर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए मातहतों को निर्देशित किया।

एसडीएम ने मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।इस दौरान एडीओ पंचायत रूपेश श्रीवास्तव थानाध्यक्ष हलिया राजीव श्रीवास्तव, भाजपा मंडल अध्यक्ष मिथिलेश सिंह, पशुचिकित्साधिकारी कमलेश कुमार,अरूण मिश्र, बिजेंद्र पांडेय,प्रधान प्रतिनिधि रजनीश गुप्ता, रामाश्रय मिश्रा, मंगलधारी मिश्र आदि मौजूद रहे।

नवरात्रि मेला तैयरियों का कमिश्नर व जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी बोले इस बार 30 लाख से अधिक दर्शनार्थियों का होगा आगमन

मिर्जापुर। शारदीय नवरात्र मेले की तैयारियों को लेकर विंध्याचल धाम में हलचल तेज हो गई है। मंडलायुक्त, विंध्याचल बालकृष्ण त्रिपाठी व जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार मेला क्षेत्र में पहुंचकर मंदिर परिसर से लेकर गंगा घाट तक चल रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। 22 सितम्बर से आरम्भ हो रहे इस भव्य आयोजन में लगभग 30 लाख के आस-पास श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है।

मंडलायुक्त ने मंदिर परिसर, गंगा घाट, बैरिकेटिंग व्यवस्था, पार्किंग स्थल, मेला मार्गों की साफ-सफाई और श्रद्धालुओं के बैठने हेतु सेड की व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि किसी भी स्तर पर कोताही न बरती जाए और मेला आने वाले भक्तों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में भीड़-भाड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होनी चाहिए। साथ ही पुलिस व प्रशासन को चौकसी बढ़ाने और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात करने के निर्देश दिए। गंगा घाट पर स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु बैरिकेटिंग और लाईफ गार्ड , महिलाओं के वस्त्र बदलने के स्थान की भी विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

21 सितम्बर की रात से ही श्रद्धालुओं का जत्था विंध्याचल धाम पहुंचना शुरू हो जाएगा, ऐसे में प्रशासन ने बिजली, पानी, यातायात और चिकित्सीय सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए तेजी से कार्य प्रारंभ कर दिया है।

मेला क्षेत्र में जगह-जगह सूचना पट्ट, मेडिकल कैंप, कंट्रोल रूम और खोया-पाया केन्द्र भी स्थापित किए जाएंगे। नगर पालिका व स्वास्थ्य विभाग को साफ-सफाई, मच्छर नाशक छिड़काव और पेयजल की निर्बाध आपूर्ति के निर्देश दिए गए हैं। रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं के रुकने के पंडाल, सफाई शौचालय ट्रेनों का ठहराव आदि के निर्देश दिए गए। सड़कों के मरम्मत, कारीडोर के गेट नम्बर२ पर सड़क मरम्मत, प्रशासन भवन के पास बीच में होली ठीक करने का निर्देश जल निगम व लोक निर्माण विभाग को दिया गया।

मंडलायुक्त ने कहा कि नवरात्र मेला केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं बल्कि आस्था और परंपरा से जुड़ा उत्सव है, इसलिए व्यवस्थाएं ऐसी हों कि आने वाले श्रद्धालुओं पर विंध्याचल धाम की सकारात्मक छाप पड़े । इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, ईओ नगर पालिका मीरजापुर सहित सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।