/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक गुप्ता सहित भारत वर्ष के 8 वरिष्ठ पत्रकार राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया में सम्मिलित Prayagraj
वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक गुप्ता सहित भारत वर्ष के 8 वरिष्ठ पत्रकार राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया में सम्मिलित

मानवाधिकार संरक्षण भ्रष्टाचारमुक्त भारत व सामाजिक सेवा कार्य

संजय द्विवेदी प्रयागराज।राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो ने अपने मीडिया प्रकोष्ठ का विस्तार करते हुए राष्ट्रीय टीम में दैनिक हिंदी समाचार पत्र के प्रधान संपादक सुभाष चन्द्र पाण्डेय सहित भारत वर्ष के 8 वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मिलित किया है।उपरोक्त की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के चेयरमैन आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि संगठन में समर्पण के साथ बिना किसी प्रलोभन के पूर्णतया नि:स्वार्थ समर्पित सेवा भाव से लगातार संगठनहित जनहित समाजहित राष्ट्रहित के समाचारों के लगातार प्रकाशन व प्रसारण करने वाले भारत वर्ष के 8 वरिष्ठ पत्रकारो को राष्ट्रीय टीम में सम्मिलित किया गया है जिनमें सुभाष चन्द्र पाण्डेय प्रधान संपादक दैनिक हिन्दी समाचार पत्र दि ग्राम टुडे जौनपुर डॉ.आर सी श्रीवास्तव प्रधान संपादक दैनिक हिंदी समाचार पत्र भारत मंजरी व संस्थापक जर्नलिस्ट एसोसिएशन फतेहपुर अभिषेक गुप्ता पत्रकार प्रयागराज जतिन कुमार चतुर्वेदी पत्रकार प्रतापगढ़ वी के त्रिपाठी सह संपादक दैनिक हिंदी समाचार पत्र अवध नगरी बस्ती राजीव सिंघई पत्रकार दैनिक हिंदी समाचार पत्र जनप्रिय एवं सिद्धि सरकार ललितपुर भानु प्रताप सिंह संपादक दैनिक समाचार पत्र गरीबों की जंग हरदोई एवं मनोज मिश्र प्रधान संपादक दैनिक हिंदी समाचार पत्र सूरत सम्राट सूरत सम्मिलित हैं।

अवैध रूप से संचालित अस्पतालो को किया गया सील

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।डाक्टर की लापरवाही से महिला की मौत शीर्षक का संज्ञान ग्रहण करते हुए अधोहस्ताक्षरी की टीम द्वारा सर्व प्रथम महेवा नैनी स्थित कृष्णा हास्पिटल का स्थलीय निरीक्षण करते हुए उसके ओ0 टी0 तथा ओ0 पी0 डी0 चैम्बर को सील करते हुए नोटिस निर्गत किया गया।

इसी प्रकार दिनांक 09.09.2025 को रामनगर सिरसा स्थित माँ विन्ध्यवासिनी चैरिटेबल हास्पिटल में इलाज के दौरान एक युवक की मृत्यु हो जाने के कारण पुलिस फोर्स के साथ उक्त हास्पिटल को सील कर दिया गया।चन्द्र मोहन ओझा विनोद कुशवाहा तथा ओमकार सिंह की आई0जी0आर0एस0 की शिकायत के आधार पर क्रमश भीरपुर शिवांग फार्मेसी में अवैध संचालित पैथोलॉजी अकोढा करछना में पी0 सी0 मौर्या द्वारा अवैध संचालित पैथोलॉजी तथा मेजा खास में न्यू ज्योति पाली क्लीनिक जो अवैध रूप से संचालित था सील कर दिया गया।

मेजा खास में ही त्रीमूर्ति हास्पिटल का ओ0टी0 सील करते हुए पंजीकरण निलम्बन की कार्यवाही की गयी।अन्त में टीम द्वारा पुरवा खास चौराहा करछना में स्थित अवैध रूप से संचालित राज हास्पिटल को सील कर दिया गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने सिद्ध किया राजनीति का वास्तविक अर्थ सेवा और राष्ट्र निर्माण है-दिलीप कुमार चतुर्वेदी

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा अभियान की तैयारियों को लेकर भाजपा मेजा मंडल की कार्यशाला गुरुवार को लखनपुर स्व.नीलम करवरिया के कार्यालय में आयोजित हुई।मुख्य अतिथि भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सेवा पखवाड़ा केवल कार्यक्रमों की श्रृंखला नहीं है बल्कि कार्यकर्ताओं के लिए समाज से सीधा जुड़ने और सेवा भावना को धरातल पर उतारने का अवसर है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जीवन संघर्ष से यह सिद्ध किया है कि राजनीति का वास्तविक अर्थ सेवा और राष्ट्र निर्माण है।ऐसे प्रेरणादायी नेता का जन्मदिवस हम सभी कार्यकर्ता सेवा और समर्पण के साथ मना रहे हैं।उन्होंने आगे कहा कि अभियान के अन्तर्गत मंडल स्तर तक रक्तदान शिविर स्वच्छता अभियान नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर पौधारोपण वोकल फॉर लोकल प्रबुद्ध वर्ग संवाद दिव्यांग सम्मान खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी।

यह कार्यकर्ता के लिए अपनी सक्रियता दिखाने और जनता के बीच विश्वास मजबूत करने का सुनहरा अवसर है।कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए मेजा मण्डल अध्यक्ष शैलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि मेजा मंडल के कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से अभियान को सफल बनाएंगे।उन्होंने विश्वास जताया कि बूथ स्तर तक सेवा पखवाड़ा को जन-जन तक पहुँचाया जाएगा।

बैठक में मंडल प्रभारी जीत नारायण श्रीवास्तव पूर्व मंडल अध्यक्ष रूप नारायण मिश्र मुकेश गामा पटेल ममता शुक्ला हिमांशु शुक्ला विनीता मिश्रा शैलेश पांडेय आदि के साथ मंडल पदाधिकारी पूर्व मंडल अध्यक्ष मोर्चा अध्यक्ष महामंत्री शक्ति केन्द्र प्रमुख बूथ अध्यक्ष एवं मण्डल अभियान टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

पुलिस को विधिक कार्यवाही से रोकना.नारेबाजी कर सड़क जाम व यातायात बाधित.मुकदमा दर्ज

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।आज 11.09.2025 को उ0नि0 सुभाष कुमार सिंह द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमे विपक्षीगण द्वारा पुलिस को विधिक कार्यवाही से रोकना नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर माण्डा भारतगंज मुख्य सड़क पर यातायात बाधित कर देना जिससे सभी वाहन व एम्बुलेन्स के पूर्णतःरुक जाने से आम जनमानस को कठिनाई होने के सम्बन्ध में प्राप्त हुआ।

प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 210/25 धारा 189(2)/126(2)/285/221बीएनएस बनाम 1.दुल्लर पुत्र इस्लाम आदि 22 नफर नामजद व अन्य 50 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 चन्द्रपाल सिंह थाना माण्डा प्रयागराज को सुपुर्द की गयी।वही भारतगंज में जाम लगाने वालो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

डी जी एस बिग्रेड द्वारा विशाल नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत मेजा विधान सभा के विकास खण्ड उरुवा क्षेत्र के ग्राम सभा कुंवरपट्टी के डीजीएस परिवार द्वारा मांडा रोड की ग्राम सभा चक्रीय पंचायत भवन में 13/ 9 /2025 दिन शनिवार को सुबह 10:00 बजे विशाल नेत्र शिविर का आयोजन जन सेवक इन्द्रदेव शुक्ल द्वारा आयोजित किया जा रहा है।इस शिविर में नेत्र जांच उपचार एवं जरूरतमंदों को परामर्श निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।यह आयोजन समाज के गरीब असहाय एवं जरूरतमंद भाई बहनों के लिए समर्पित होगा।

डीजीएस परिवार के जनसेवक इन्द्रदेव शुक्ला (राजू भैया)सभी क्षेत्रवासियों से इस आयोजन को सफल बनाकर लोगों को विशाल नेत्र प्रशिक्षण शिविर का लाभ उठाएं।इस कार्य को लेकर क्षेत्र के लोगो ने इन्द्रदेव शुक्ल को धन्यवाद दिया।

*थाना कर्नलगंज पुलिस ने दहेज हत्याभियुक्ता को किया गिरफ्तार-*

कार्यवाही-

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज श्री अभिषेक दावाच्याँ के नेतृत्व में थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-342/2025 धारा 103(1)/85 बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट से सम्बन्धित आरोपी अभियुक्ता कदरुन निशा पत्नी स्व0 साकिर अली को उसके घर से से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

30.08.2025 को वादी जमील पुत्र नजीर मो० नि0 ग्राम रायपुर थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा द्वारा थाना कर्नलगंज में लिखित तहरीर दी गयी कि उसकी बहन राकिया बानो की शादी साहिद अली पुत्र साकिर अली नि0 ग्राम मीनापुर थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा के साथ दस बारह साल पहले हुई थी। आए दिन वादी की बहन को उसके पति व ससुरालीजनों द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था, 30.08.2025 को सूचना मिली वादी की बहन को पति साहिद अली पुत्र साकिर अली व उसके परिवारीजन द्वारा जान से मार दिया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कर्नलगंज में नामजद 03 अभियुक्तों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ।

आज 11.09.2025 को थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर वांछित चल रही आरोपी अभियुक्ता कदरुन निशा पत्नी स्व0 साकिर अली को उसके घर से से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्ता के विरूद्ध थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का प्रशिक्षण 15 सितम्बर को जिला पंचायत सभागार

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।निर्वाचक नामावलियों से सम्बन्धित विधिक प्राविधानो बी०एल०ओ०ऐप ईआरओ नेट/आई०टी० की विविध गतिविधियो उनके दायित्व एवं कर्तव्य आदि विषयों पर 15 सितम्बर 2025 को पूर्वान्ह 11ः30 बजे से जिला पंचायत सभागार प्रयागराज में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है जिसमें समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।जिलाधिकारी ने समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्रशिक्षण में नियत समय से 15 मिनट पूर्व उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने एवं प्रशिक्षण उपरान्त आयोजित परीक्षा में प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित किया है।

इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों की तैयारी के सम्बन्ध में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक 12 सितम्बर।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा ने बताया है कि इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की प्रस्तावित मतदेय स्थलों की सूची के परिप्रेक्ष्य में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय राजनैतिक दलों द्वारा प्राप्त सुझाव/शिकायत का निस्तारण करते हुए मतदेय स्थलों की सूची आयुक्त झांसी मण्डल झांसी/रिटर्निंग आफिसर को प्रेषित किये जाने से पूर्व जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय राजनैतिक दलों से विचार विमर्श किये जाने हेतु 12 सितम्बर 2025 को सायं 5ः00 बजे कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में आहूत की गयी है।

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने आयोजित की इन सर्विस ट्रेनिंग

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।दिव्यांग जन की शिक्षा एवं पुनर्वास से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं पर सम्बद्ध हितधारकों के उन्मुखीकरण एवं दिव्यांगता से सम्बन्धित विषय वस्तु पर तीन दिवसीय इन सर्विस ट्रेनिंग का आयोजन दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा विकास भवन स्थित सरस सभागार में किया जा रहा है। अभय कुमार श्रीवास्तव उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग प्रयागराज मंडल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर ट्रेनिंग कार्यक्रम का औपचारिक शुभारम्भ किया।

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रयागराज अशोक कुमार गौतम ने बताया कि दिनांक 10 सितम्बर से 12 सितम्बर तक आयोजित ट्रेनिंग में 160 सामान्य/विशेष अध्यापक प्रतिभाग कर रहे है।ट्रेनिंग में दिव्यांगता से सम्बन्धित विषय वस्तु पर रिसोर्स पर्सन द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।उपनिदेशक अभय श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि ट्रेनिंग का उद्देश्य प्रशिक्षुओं को विषय वस्तु से सम्बन्धित जानकारी देकर उनके ज्ञान में अभिवृद्धि करना है।

दिव्यांगता से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों पर समाज का खासकर शिक्षकों का जागरूक होना बहुत आवश्यक है।रिसोर्स पर्सन के बतौर डॉ नीता मिश्रा असिस्टेंट प्रो.उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज असिस्टेट प्रोफेसर परविन्द कुमार वर्मा व असिस्टेंट प्रोफेसर कमल कुमार उपाध्याय ने सम्बन्धित विषय वस्तु पर प्रशिक्षुओं को सार्थक जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम में सहायक अध्यापक नारायण यादव जिला समन्वयक समेकित शिक्षा विकास पाण्डेय समन्वयक बचपन डे केयर सेन्टर प्रयागराज चन्द्र भान द्विवेदी संदीप कुमार शुक्ला डीडी भारती आशीष वर्मा शैलेन्द्र दुबे व विभिन्न ब्लाकों से आए प्रशिक्षु शिक्षक शामिल रहे।कार्यक्रम का संचालन चन्द्र भान द्विवेदी ने किया।

ग्राम पंचायत अल्हवा में ग्रीन चौपाल कार्यक्रम आयोजित

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर के विकास खण्ड कोरांव क्षेत्र में बृहस्पतिवार को ग्राम पंचायत अल्हवा में स्थित ग्राम सचिवालय भवन सभागार में आयोजित ग्रीन चौपाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन प्रयागराज मण्डल प्रधान अल्हवा अहद अहमद सिद्दीकी उर्फ शहजादे सोशल एक्टिविस्ट ने कहा कि पर्यावरण एवं ऑक्सीजन हितार्थ तथा स्वच्छ शुद्ध वातावरण संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे ग्रीन चौपाल एक पेड़ मां के नाम का अभियान काबिले तारीफ है।

उन्होंने कहा जीवन के लिए सांस हो रही कम आओ पेड़ लगाए हम अभियान को हम सब मिल कर एक स्वस्थ समाज की स्थापना करें।ग्राम प्रधान लीडर ने कहा कि अगर हर व्यक्ति अपनी मां पिता अथवा बुजुर्गों के नाम राष्ट्र हित में एक एक पेड़ लगा कर उसे पालन पोषण करें तैयार करें तो उन मां और जिसके स्मृति में पेड़ लगाए जाएंगे उनकी आत्मा को शांति भी मिलेगी।

 साथ ही मानव जीवन के लिए वन,वन्य जीव ऑक्सीजन जैव विविधता संरक्षण जल संरक्षण शुद्ध जलवायु वन से जल और जल से अन्न,आदि आवश्यकता की पूर्ति होगी।उन्होंने कहा कि ग्राम समाज के सभी लोग जागरूक हों और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं हरियाली लाएं वनों वृक्षों प्राकृतिक रमणीक वनो पर्वतों वन्य जीवों को सुरक्षित रखे।

सामाजिक वानकी वन प्रभाग कोरांव वन रेंज प्रयागराज के उक्त अभियान की एक हरित क्रांति ला कर प्रकृति और सरकार का सहयोग प्रदान करें।शहजादे ने गांव और क्षेत्र के सभी नागरिकों से निवेदन किया कि गांव और सरकार समाज की सार्वजनिक संपत्तियों की सुरक्षा करें साफ सफाई का ध्यान देकर स्वच्छता अभियान के तहत सड़कों और पटरियों को गंदगी मुक्त करे पशुओं को आवारा मत छोड़े।

प्रधान ने अपने सदस्यों पदाधिकारियों शिक्षकों अभिभावकों से भी बच्चों को पौधरोपण उनकी रक्षा उनके फायदे नुकसान के बारे में जागरूक करने का आग्रह किया।साथ ही बन अधिकारियों से वनों की सुरक्षा में तन्मयता से ईमानदारी पूर्वक योगदान का निवेदन किया।उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय वन अधिकारी कोरांव प्रमोद कुमार सिंह के निर्देशन में उप वन रेंजर कोरांव मथुरा प्रसाद यादव वन दरोगा मानवेन्द्र सिंह वन रक्षक आशीष सिंह गुलजार अहमद प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय अल्हवा पंकज दीक्षित पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हिंछ लाल कोल मिश्री लाल सूर्यदिन सिंह रोजगार सेवक पंचायत ऑपरेटर अल्हवा नागेन्द्र कुमार विश्वकर्मा वन कर्मचारी रमाशंकर कोल लालू दरबारी लाल राम जनक शर्मा हामिद अली लालजी कोल राजेंद्र प्रसाद कमलेश केसरी राम सिंह पटेल अनस अहमद प्रधान प्रतिनिधि आदि महिला पुरुष उपस्थित रहे।

सभागार के बाहर ग्रीन चौपाल को सफल कराने हेतु उक्त अभियान में सामूहिक फोटोग्राफी की गई।इस मौके ग्राम पंचायत अल्हवा के समस्त नागरिक उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त ने स्ट्रीट लाइटों के अनुरक्षण एवं उनकी क्रियाशीलता के सम्बन्ध में की बैठक

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में बुधवार को आयुक्त कार्यालय स्थित कैम्प कार्यालय में महाकुम्भ-2025 के स्वीकृत बजट से लगायी गयी स्ट्रीट लाइटों के अनुरक्षण एवं उनकी क्रियाशीलता के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रयागराज विकास प्राधिकरण नगर निगम लोक निर्माण विभाग विद्युत विभाग के द्वारा लगायी गयी स्ट्रीट लाइटों की क्र्रियाशीलता के बारे में विभागवार समीक्षा करते हुए।

मण्डलायुक्त ने सभी स्ट्रीट लाइटों की क्रियाशीलता को सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिए हैै। नगर निगम के द्वारा लगायी गयी स्ट्रीट लाइटों में से जागृति चौराहा से एरावत चौराहा तक 26 लाइटों के बंद पाये जाने पर मण्डलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी लाइटों को क्रियाशील किए जाने का निर्देश दिया है।मण्डलायुक्त ने अधिशासी अभियंता नगर निगम को रजिस्टर बनाने एवं उसमें प्रतिदिन स्ट्रीट लाइटों की क्रियाशीलता की स्थिति की रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए है।

कहा कि प्रतिदिन उल्लिखित किया जाये कि कितनी लाइटे बंद थी और उन बंद लाइटों को कितने समय में ठीक कराया गया। पीडब्लूडी विभाग के द्वारा लगायी गयी स्ट्रीट लाइटों में से ध्यानचंद्र चौराहा एवं नंदी चौराहे के पास 37 लाइटों के नियमित रूप से न जलने के कारणों के बारे में पूछे जाने पर बताया गया कि उक्त स्ट्रीट लाइटों का ग्रामीण क्षेत्र की लाइट से कनेक्शन होने के कारण उसकी नियमित क्रियाशीलता में व्यवधान हो रहा है।

मण्डलायुक्त ने इस सम्बंध में विद्युत विभाग को स्ट्रीट लाइटों के लिए विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था किए जाने के सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन के द्वारा परेड ग्राउंड में लगायी गयी स्ट्रीट लाइटों में से 179 स्ट्रीट लाइटे क्रियाशील नहीं पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मण्डलायुक्त ने सम्बंधित वेण्डर को नोटिस जारी करने एवं स्ट्रीट लाइटों को क्रियाशील किए जाने के निर्देश दिए है।

मण्डलायुक्त ने पीडीए के द्वारा लगायी गयी स्ट्रीट लाइटों से सम्बंधित कुल 33 कार्यों के बारे में जानकारी ली जिसपर बताया गया कि उक्त कार्यों का नगर निगम को हैंडओवर होना है। मण्डलायुक्त ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं नगर आयुक्त को संयुक्त टीम बनाकर समस्या/कमियों का निस्तारण कर नियमानुसार हैंडओवर की कार्यवाही की प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए कहा है।बैठक के अंत में मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को सभी स्ट्रीट लाइटों की क्रियाशीलता को सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा समय-समय पर इसका निरीक्षण भी किया जायेगा और यदि स्ट्रीट लाइटें खराब या बंद पायी गयी तो सम्बंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अमित पाल शर्मा नगर आयुक्त सांई तेजा सचिव प्रयागराज विकास प्राधिकरण अजीत सिंह प्रयागराज मेला प्राधिकरण से उपजिलाधिकारी विवेक शुक्ला सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।