*राधारानी कुवॅर कृष्ण बालिका इण्टरमीड़ियट कालेज, सुलतानपुर में महिला सशक्तिकरण विषय पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया*
सुल्तानपुर,निदेशक,महिला कल्याण उ0प्र0 लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में एवं जिलाधिकारी (कुमार हर्ष) के कुशल निर्देशन में ’’संकल्प हब फार इम्पावरममेंट आॅफ वूमेन योजना’’ के अन्तर्गत आज राधारानी कुवॅर कृष्ण बालिका इण्टरमीड़ियट कालेज, सुलतानपुर में महिला सशक्तिकरण विषय पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित छात्र/छात्राओं को संम्बोधित करते हुए वी0पी0वर्मा जिला प्रोबेशन अधिकारी, सुलतानपुर द्वारा महिला सशक्तिकरण विषय पर प्रकाश डाला गया कि महिला सशक्तिकरण एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा महिलाओं को अपने जीवन से जुडे निर्णय स्वयं लेने, शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका जैसे क्षेत्रों में समान अवसर प्राप्त करने और सामाजिक बंधनों से मुक्त हो कर सम्मान पूर्वक जीवन जिने की शक्ति और आधिकार दिया जाता हैं।
रेखा गुप्ता,जिला मिशन समन्वयक, द्वारा उक्त कार्यक्रम में कहा गया कि महिला सशक्तिकरण महिलाओं को पुरूषों के बराबर अधिकार, स्थिति और शक्ति प्रदान करना है। जिससे समाज और राष्ट्र के विकास में पूरी भागीदारी कर सकें। महिला सशक्तिकरण का आशय शिक्षा, और कौशल विकास, समान अवसर निर्णय लेने की क्षमता एवं जागरूकता एवं अधिकारों की पहचान करना है। पंकज तिवारी, सहायक कौशल विकास मिशन द्वारा छात्र/छात्राओं को कौशल विकास मिशन के बारे में एवं उसके उद्देश्य के बारे में बताया गया कि यह एक पहल है जिससे युवाओं को विभिन्न व्यवसायों प्रशिक्षण प्रदान किया जाना हैं। जिससे उन्हें बाजार की मांग के अनुरूप कुशल बनाया जा सकें। इस मिशन के अन्तर्गत बेरोजगार युवक/युवतियां अपनी पंसद के कोर्स में निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। जिससे उन्हें गुणवत्तापूर्ण रोजगार मिल सकें।
इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य-बिन्दु श्रीवास्तव, संतेाष पाल, सरोज यादव जेण्डर स्पेसलिस्ट, राहुल विश्वकर्मा, सत्यम मिश्रा, नीलम, रीता श्रीवास्तवा, विदुषी गुप्ता, अर्चना श्रीवास्तवा एवं विपिन कुमार कश्यप सहित कालेज की स्टाफ सहित छात्र/छात्रा उपस्थित रहें। और कार्यक्रम में सभी के द्वारा सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया।
Sep 10 2025, 10:13