*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित*
सुल्तानपुर,जिलाधिकारी की अध्यक्षता जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें आंगनवाडी कार्यकत्रियों द्वारा आंगनवाडी केन्द्र पर पंजीकृत लाभाथिर्यों के पोषण ट्रैकर पर वजन फीड किए जाने की समीक्षा की गई, मुख्य विकास अधिकारी, सुलतानपुर द्वारा आंगनवाडी कार्यकत्रियों के माध्यम से शत्-प्रतिशत लाभार्थियों का वजन फीड किये जाने हेतु समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया। पोषण ट्रैकर पर गर्भवती महिलाओं की जांच एवं वजन फीडिंग की समीक्षा में पी0पी0 कमैचा, दूबेपुर, धनपतगंज, अखण्डनगर, कूरेभार की प्रगति अत्यंत खराब पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी, द्वारा गहरा रोष व्यक्त करते हुए सम्बंधित बाल विकास परियोजना अधिकारियों का 01 दिन का वेतन रोकेने के निर्देश दिए गये।
पोषण ट्रैकर पर लाभार्थियों के फेस कैप्चर एवं ई-के0वाई0सी0 की प्रगति 58.46 प्रतिशत पाई गयी, जिसमें पी0पी0 कमैचा की प्रगति अत्यंत खराब पाये जाने के कारण मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी, पी0पी0 कमैचा की वार्षिक वेतन वृद्वि रोकते हुए समस्त बाल विकास परियोजना अधिकरियों को फेस कैप्चर एवं ई-के0वाई0सी0 01 सप्ताह के भीतर शत्-प्रतिशत पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गये।
शरद कुमार त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत दिनांक 15.07.2025 से 15.08.2025 के मध्य शासन द्वारा विशेष अभियान चलाकर जनपद में 1242 लाभार्थियों का पंजीकरण पी0एम0एम0वी0वाई0 पोर्टल पर किए जाने के निर्देश दिए गये थे, जिसमें जनपद द्वारा लक्ष्य से 233 प्रतिशत अधिक 2898 लाभार्थियों का पंजीकरण पी0एम0एम0वी0वाई0 पोर्टल पर कराया गया एवं जनपद सुलतानपुर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान एवं पूरे देश में 29वे स्थान पर है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि माह जून, 2025 के उपरान्त से निदेशालय स्तर से डी0आई0 निर्गत न होने के कारण नैफेड द्वारा जनपद में अनुपूरक पुष्टाहार की आपूर्ति नहीं की गई है। हाटकुक्ड मील योजना की समीक्षा में पाया गया कि 298 नान को-लोकेटेड आंगनवाडी केन्द्रों पर बर्तन क्रय करने की कार्यवाही प्रचलित है, जिसे शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा।
शरद कुमार त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में 118 आंगनवाडी केन्द्र, वित्तीय वर्ष 2023-24 में 119 आंगनवाडी केन्द्र, वित्तीय वर्ष 2024-25 में 29 आंगनवाडी केन्द निर्माण कराये जाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समयान्तर्गत आंगनवाडी केन्द्र के निर्माण पूर्ण तथा लर्निंग लैब हेतु चयनित आंगनवाडी केन्द्रों पर निर्माण समयान्तर्गत पूर्ण कराये जाने हेतु समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया।
पोषण पुनर्वास केन्द्र की समीक्षा में पाया गया कि माह जुलाई, 2025 में 24 बच्चे भर्ती हुए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त बाल विकास परियोजना अधिकरियों को सैम-मैम का चिन्हांकन कराये जाने के निर्देश दिए गये तथा चिन्हित सैम-मैम बच्चों के प्रबंधन हेतु आंगनवाडी कार्यकत्री द्वारा गृह भ्रमण के दौरान परामर्श दिए जाने के निर्देश दिए गये तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि सैम-मैम बच्चों के पोषण स्तर में सुधार कराते हुए VHSND सत्रों पर शत्-प्रतिशत बच्चों का डाटा ई-कवच पर फीड कराये जाने के निर्देश दिए गये।
बैठक में अंकुर कौशिक मुख्य विकास अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, मुख्य चिकित्साअधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।
7 hours ago