*आशीर्वाद हॉस्पिटल & हेल्थसिटी विस्तार हॉस्पिटल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ.अभिनव कुमार हर रविवार को सुल्तानपुर अपने शहर में मिलेंगे*
सुल्तानपुर जिले के मरीजों के लिए राहत बड़ी सुविधा मिल रही हैं। लखनऊ के हेल्थसिटी विस्तार हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियमित सेवाएं अब सुल्तानपुर के आशीर्वाद हॉस्पिटल में हर रविवार उपलब्ध होंगी। गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ.अभिनव कुमार (MD, DM, एडवांस एंडोस्कोपी फेलोशिप) सुबह लगभग 11 बजे से शाम 5 बजे तक मरीजों को देखा जाएगा।
*डॉ.अभिनव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि निगलने में कठिनाई, बदहजमी,पेट दर्द,फैटी लिवर,पीलिया, हेपेटाइटिस,लिवर कैंसर सहित पित्ताशय और अग्नाशय की बीमारियों का इलाज करेंगे।*
*
आशीर्वाद हॉस्पिटल में दर्द रहित गैस्ट्रोस्कोपी,कोलोनोस्कोपी,ई.आर.सी.पी.,स्क्लैरोथेरेपी,वेरीसियल बैंडिंग और पॉलीपेक्टॉमी जैसी उन्नत प्रक्रियाएं भी की जाएंगी। नैरो बैंड इमेजिंग, फाइब्रोस्कैन, एंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड जैसी तकनीकें भी अब सुल्तानपुर में ही मिलेंगी। अभी तक लगभग 1200 मरीजों की जांचें कर चुके हैं। सबसे सस्ता मात्र 1800 रुपये में कराई गई।*
*स्वास्थ्य शिविर हर रविवार को*
इस बार
दिनांक 24 अगस्त को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें लखनऊ के अनुभवी चिकित्सक डॉ. अभिनव श्रीवास्तव, डॉ. राजीव श्रीवास्तव, डॉ. नीलिमा भटनागर, डॉ. आर्शी समेत कई विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे।
*संपर्क करें: 9644895448*
*स्थान: आशीर्वाद हॉस्पिटल, सिविल लाइन्स-2, बढ़ेयावीर रोड, सुल्तानपुर (आशीर्वाद चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित।*
Aug 18 2025, 14:21