**स्वतंत्रता दिवस पर बाल वाटिका का शुभारंभ,बच्चों में शिक्षा के साथ हुनर पर जोर*
सुल्तानपुर,भदैयां विकास क्षेत्र के असवा धनीपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय लंभुआ प्रथम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बाल वाटिका का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ के वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. मुकेश कुमार सिंह पहुंचे और बच्चों के साथ ज्ञान एवं विज्ञान साझा किया। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता और ग्राम प्रधान श्रीमती प्रमिला सिंह,बृजेश सिंह,विवेक पांडे, राजेंद्र यादव, बी डी सी प्रतिनिधि अरविन्द पांडे, प्रदीप यादव, सोहिल पाल, हरिकेश सरोज,गुड्डू, लालमणि पाण्डेय, प्रमोद पाण्डेय आदि सैकड़ों की संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे। बीएसए उपेंद्र गुप्ता ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में हुनर का विकास करना भी जरूरी है, ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके।
Aug 16 2025, 12:06