/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png StreetBuzz यूनिफार्म वितरण एवं माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम में ड्रेस पाकर चहके बच्चे sksingh988962
यूनिफार्म वितरण एवं माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम में ड्रेस पाकर चहके बच्चे
ंजीव सिंह बलिया! कंपोजिट विद्यालय सवन शिक्षा क्षेत्र चिलकहर में आज दिनांक 12 अगस्त को मुख्य अतिथि हिमांशु कुमार सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी चिलकहर के हाथों विद्यालय के छात्रों को गणवेश वितरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रविन्द्र कनौजिया द्वारा की गई कार्यक्रम में माता उन्मुखीकरण विषय पर चर्चा करते हुए विद्यालय के अध्यापक संजय यादव द्वारा स्कूल रेडनेस कार्यक्रम में माताओं की भूमिका विषय को बखूबी समझाया गया। उनके द्वारा बताया गया कि स्कूल रेडनेस कार्यक्रम चलाने के कारण ही विद्यालय में 25 से ज्यादा नामांकन कर लिया गया है। इको क्लब कार्यक्रम के तहत जनपद के नोडल शैलेंद्र प्रताप यादव द्वारा पर्यावरण बचाने हेतु किए जाने वाले उपायों पर विशेष चर्चा की गई। शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के वरिष्ठ शिक्षक  बलवंत सिंह द्वारा माता उन्मुखी कार्यक्रम एवं सरकारी विद्यालयों की भूमिका पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी चिलकहर द्वारा विद्यालय में सामुदायिक सहभागिता के प्रभाव एवं विद्यालय परिवार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भूरी भूरी सराहना की गई उनके द्वारा यह बताया गया शिक्षकों की उदासीनता के कारण ही नए विद्यालय जिम कम पढ़े लिखे शिक्षक शिक्षण कार्य करते हैं 100 150 की संख्या में नामांकन हर साल कर लेते हैं सभी शिक्षकों को इस पर विचार करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ चिलकहर के ब्लॉक अध्यक्ष  अरुण पांडे महामंत्री  सत्यजीत सिंह,अनिल सिंह सेंगर, महफूज आलम, जय मंगल यादव, आशुतोष सिंह, रमेश सिंह सुनील यादव,रामाशीष यादव सहित न्याय पंचायत सवन के सभी विद्यालयों के अध्यापक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अनिल सिंह द्वारा किया गया। अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार वर्मा द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया
जाम के झाम मे नगरा बाजार आवागमन बाधित राहगीर परेशान
ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया ! नगरा के कई जगह दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण से लोगों को जाम की समस्या झेलनी पड़ रही है। जनवरी व जून माह में नगर पंचायत ने अभियान चलाकर शहर के घोसी मार्ग, हनुमान चौक, गड़वार तिराहा और सिकंदरपुर मार्ग तक अतिक्रमण हटवाया। इसके बाद नपं के अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। अब दुकानदारों ने पुनः अतिक्रमण कर लिया है। जहां तक मन किया दुकानदार अपना कारोबार फैला ले रहे हैं। पड़ताल में दुर्गा चौक, गड़वार मोड़ व जिला पंचायत भवन के सामने, हनुमान चौक व जनता इंटर कालेज गेट के आस-पास दुकानें लगी मिलीं। इससे जाम लगने के साथ ही बाजार में आने वाले लोगो को परेशानी उठानी पड़ी। सिकंदरपुर मार्ग पर ठेला, खोमचा व स्थायी दुकानदार सड़क तक कब्जा जमाए हुए हैं। बाजार में सिटीकार्ट माल के सामने भी यही स्थिति है।
महादेवापुरा विधानसभा में 1 लाख से अधिक फर्जी वोट का खुलासा, राहुल गांधी ने सबूतों के साथ उठाई आवाज़
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर! बेंगलुर; कर्नाटक की महादेवापुरा विधानसभा सीट पर वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर धांधली का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। जांच में पाया गया कि यहां 1,00,250 वोटों की चोरी की गई है, जिनमें पांच अलग-अलग तरीकों से फर्जी वोट जोड़े गए। जांच के मुताबिक— ▪️ 11,965 डुप्लीकेट वोटर बनाए गए। ▪️ 40,009 फर्जी पतों का इस्तेमाल कर वोटर लिस्ट में नाम जोड़े गए। ▪️ 10,452 वोटर एक ही पते पर बड़ी संख्या में रजिस्टर्ड पाए गए। ▪️ 4,132 वोटर बिना फोटो या अवैध फोटो के साथ शामिल किए गए। ▪️ 33,692 नए वोटर फॉर्म-6 के गलत इस्तेमाल से जोड़े गए। इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पुख्ता सबूतों के साथ प्रेस के सामने आकर कहा कि यह लोकतंत्र के साथ खुला खिलवाड़ है और चुनाव आयोग को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सत्ता में बने रहने के लिए सत्ताधारी दल लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को ध्वस्त करने पर तुला है। जनता में इस खुलासे के बाद आक्रोश फैल गया है और लोगों ने पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव की मांग तेज कर दी है। अब सबकी नज़रें चुनाव आयोग और कर्नाटक सरकार पर टिकी हैं कि वे इस गंभीर मामले में क्या कदम उठाते हैं।
बटुकों का हुआ उपनयन संस्कार नगरा बलिया शांभवी धाम शंकरपुर कसेसर में आयोजित श्रावणी उपाक्रम में आठ बटुकों का उपनयन संस्कार संपन्न
ओमप्रकाश वर्मा नगरा! बटुकों का हुआ उपनयन संस्कार नगरा बलिया शांभवी धाम शंकरपुर कसेसर में आयोजित श्रावणी उपाक्रम में आठ बटुकों का उपनयन संस्कार हुआ। शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप ने नूतन विद्यार्थियों व पुराने विद्यार्थियों का उपाक्रम संपन्न कराया। उन्होंने वैदिक परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए उपदेश दिया तथा प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा पूरे जनपद में शंकरपुर कसेसर स्थित एक मात्र अथर्ववेद वेद विद्यालय संचालित है जिसमें गुरुकुल के छात्र अध्ययन कर रहें हैं। शांभवी पीठाधीश्वर ने बटुकों को अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया। शांभवी पीठ में अखंड हवन भी शुरु हो गया जो आजीवन चलता रहेगा। अंत में श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
जिला क्रीड़ा विभाग ने कुश्ती प्रतियोगिता का किया आयोजन
ओमप्रकाश वर्मा नगरा (बलिया)। जिला खेल विभाग बलिया की ओर से लहसनी स्थित ब्रह्म बाबा परिसर में आयोजित ओपेन स्टेट आमंत्रण कुश्ती प्रतियोगिता में गोरखपुर के पहलवानों का दबदबा रहा। आजमगढ़ दूसरे स्थान पर रहा। मुख्य आकर्षण महिला कुश्ती रहीं, जिसमें वाराणसी की लक्ष्मी ने बलिया की संजना को हराकर खूब तालियां बटोरी। जौनपुर की आंशिका ने आजमगढ़ की काजल और चंदौलीकी जानकी को पटखनी दी, वहीं वाराणसी की रचना ने चंदौली की आराध्या को मात दी। पुरुष वर्ग में शिवम् (गोरखपुर) ने सूरज (अयोध्या) को पटका, आदित्य (आजमगढ़) ने आकाश (जौनपुर) को हराया और विष्णु (वाराणसी) ने विशाल (अयोध्या) को शिकस्त दी। कई मुकाबले बराबरी पर समाप्त हुए। जिनमें प्रदुम्न (बलिया) बनाम चंद्रिका (गोरखपुर) और भीम (लहसनी) बनाम कुलदीप (वाराणसी) शामिल रहे। दंगल का शुभारंभ मंत्री दानिश आजाद अंसारी, पूर्व मन्त्री छट्ठू राम, पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया, आलोक शुक्ला व सुर्य प्रकाश सिंह पप्पू ने पहलवानों का हाथ मिलाकर किया। रेफरी की भूमिका ओसामा जौहर व अरविंद कुमार ने निभाई। इस मौके पर अनूप कुमार सिंह डंपी, प्रधान अभय प्रजापति और गुलाब गुप्ता आदि रहे। जिला क्रीड़ा अधिकारी जवाहर यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।
महिला की मौत के मामले में तीन हिरासत में, पति फरार
ओमप्रकाश वर्मा  नगरा बलिया!पालचंद्रहा में गुरुवार को शिवानी श्रीवास्तव की मौत के मामले में पुलिस ने तीन को हिरासत में ले लिया है जबकि पति फरार चल रहा है। मृतका के मायके वालों ने गुरुवार की शाम पुलि स अधिकारियों को बेटी की हत्या करने की सूचना दी। पुलिस ने शव का दाहसंस्कार करने से रोक दिया था। शुक्रवार को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पोस्टमार्टम होने के बाद गला कसने से मौत की पुष्टि होने से पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन को हिरासत में ले लिया है।
सीसी सड़क का किया शिलान्यास
ओमप्रकाश वर्मा  नगरा (बलिया)! नगर पंचायत के वार्ड नं. 13 में 1.56 करोड़ की लागत से बनने वाली सीसी सड़क का शिलान्यास शुक्रवार को चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर राम ने किया। भूमि पूजन कार्यक्रम वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया। वार्ड नं. 13 में पुरानी दुर्गा मंदिर से तरीया पोखरा होते हुए नगरा गड़वार मार्ग तक सीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर सभासद संजय सिंह, विवेक, अमरजीत आदि लोग मौजूद थे।
रंग-बिरंगी राखियों संग मिठास घोले रिश्तों का पर्व, नगरा में उमड़ा रक्षा बंधन का उत्सव
ओमप्रकाश वर्मा नगरा (बलिया)। श्रावण मास शुक्ल पक्ष में पड़ने वाला रक्षा बंधन का पर्व इस बार नगर और ग्रामीण अंचलों में सेवा, प्रेम, परागत, श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। भाई-बहन के अटूट स्नेह का यह पर्व कर्तव्यबोध का संदेश देता है। सुबह से ही घर-घर में तैयारियां जोरों पर थीं, बहनों ने थाल सजाए, रोली, चावल, दीपक और मिठाई के साथ राखियों को थाल में रखा और अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर माथे पर मंगल तिलक लगाया। मिठाई खिलाकर भाइयों ने जीवनभर बहनों की रक्षा करने का संकल्प लिया और अपनी सामर्थ्य के अनुसार उपहार भेंट किए। जिन बहनों का ससुराल पास था, वे मायके पहुंचीं, वहीं जो दूर रहीं, उनके भाई राखी बंधवाने बहनों के घर पहुंचे। आपसी मिलने-जुलने से घर-आंगन हंसी-खुशी से गूंज उठे। यह परंपरा सदियों से भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करती आ रही है। रक्षा बंधन के इस पर्व को लेकर स्थानीय नगर पंचायत के बाजार, ग्रामीण अंचलों और चट्टी-चौराहों पर एक सप्ताह पहले से ही चहल-पहल शुरू हो गई थी। रंग-बिरंगी राखियों से सजी दुकानें ग्राहकों को आकर्षित कर रही थीं। डिजाइनर राखियों से लेकर पारंपरिक धागों तक, हर तरह की राखी की मांग रही। मिठाई की दुकानों पर भी भीड़ उमड़ पड़ी, खासकर गुजिया, पेड़ा, रसगुल्ला और लड्डू की बिक्री जमकर हुई। त्योहार से दो दिन पहले से ही बाजारों में रौनक अपने चरम पर थी। दुकानों के बाहर लंबी कतारें, गाड़ियों की आवाजाही और खरीदारी का उत्साह देखने लायक था। कई जगह सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई, जिसे पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर नियंत्रित किया। दिन भर रौनक से सराबोर रहा बाजार शाम तक गुलजार रहा। देर रात तक मिठाई और राखियों की बिक्री जारी रही। घर लौटते लोगों के हाथों में मिठाइयों के डिब्बे और राखियों के पैकेट त्योहार की खुशी को और बढ़ा रहे थे। रक्षा बंधन के इस अवसर पर नगरा और आसपास के क्षेत्रों में भाई-बहन के रिश्ते की मिठास हर गली-मोहल्ले में महसूस की गई। रंग-बिरंगी राखियों और मीठे व्यंजनों ने रिश्तों की डोर को और मजबूत कर दिया। यह पर्व एक बार फिर साबित कर गया कि बदलते समय में भी प्रेम, त्याग और स्नेह के बंधन को कोई तोड़ नहीं सकता।
गोवंश को बचाने में पलटी बाइक, भाजपा बूथ अध्यक्ष की मौत
ओमप्रकाश वर्मा नगरा (बलिया)। नगरा बिल्थरारोड मार्ग पर बुधवार को देर रात बिडहरा के समीप लावारिस गोवंश को बचाने में असंतुलित होकर बाइक पलट गई। इससे गौवापार कुर्मी पुरा निवासी भाजपा के बूथ अध्यक्ष भास्कर कुमार राय 42 वर्ष गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हे लेकर उपचार हेतु में लेकर में लेकर जा रहे थे, रास्ते में उनकी मौत हो गई। सूचना पर उभांव पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु बलिया बेंज दिया। भास्कर कुमार घर के लिए सामान लेने बिल्थरारोड गए थे। वहां से वापस घर लौटते समय गोवंश को बचाने में उनकी बाइक असंतुलित होकर सड़क पर पलट गई। इससे वे गंभीर रुप से घायल हो गए। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
आंगन में फिसलने से रोजगार सेवक की पत्नी की मौत
ओमप्रकाश वर्मा नगरा (बलिया)। थाना क्षेत्र के पालचंदहा के रोजगार सेवक आनंद श्रीवास्तव की पत्नी शिवानी 27 वर्ष आंगन में फिसल कर गंभीर रुप से घायल हो गईं। घायलावस्था में परिजन उन्हे लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। उधर घटना की जानकारी होने पर मायके वालों ने पुलिस को सूचना दे दी है। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। वीर चन्द्रहा निवासी शिवानी की एक बच्ची है। सुबह उस स्कूल भेजने के लिए टिफिन तैयार कर आंगन में गईं जहां उनका पैर फिसला गया। इसके बाद वह बेहोश हो गईं। पति आनंद तुरंत कार से अस्पताल मऊ ले गए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बीडीओ शिवांकित वर्मा, एडीओ पंचायत प्रमोद कुमार सिंह, विजयेंत प्रताप सिंह, सुमन सिंह, धर्मराज सिंह विक्की आदि शोक व्यक्त किया।