नगरा ब्लॉक के शिवाय पब्लिक स्कूल निकासी में सावन उत्सव एवं मेंहदी शो का आयोजन संपन्न
ओमप्रकाश वर्मा !
नगरा ब्लॉक के शिवाय पब्लिक स्कूल निकासी में सावन उत्सव एवं मेंहदी शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने बढ़ चढकर प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि श्री उग्रह बनवारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय विद्यालय निकासी की प्रबंधक इंदु सिंह ने कार्यक्रम के शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मानविक सिंह ने जहां शिव के रूप में लोगों को आकर्षित किया वही सोना शर्मा ने मां पार्वती का रूप धारण कर दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा विभिन्न कक्षाओं के दो दर्जन से अधिक छात्राओं ने मेंहदी प्रतियोगिता में स्पर्धा किया। कार्यक्रम संयोजक राज सिंह के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में कार्यक्रम में कक्षा 7 वी की शालू सिंह, कक्षा 6 वीं की अनन्या, रंजना, सुहानी, कक्षा 5 वीं की मंदिरा, शालिनी, ज्योति, कक्षा 4 वीं की स्वीटी, शालिनी एवं कक्षा 3 की संध्या, चांदनी आदि ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से अभिभावकों का मन मोह लिया।विद्यालय के संस्थापक अरविंद सिंह, शेखर सिंह,प्रधानाध्यापिका आकृति सिंह, कॉर्डिनेटर आर्या सिंह सहित शशि प्रकाश उपाध्याय, योगिता सिंह, दीपक गुप्ता, रेखा भारती, मनीषा कुमारी, राखी खरवार, ऋचा यादव आदि शिक्षक, शिक्षिकाएं, कर्मचारी एवं अभिभावक मौजूद रहे।
11 hours ago