नगरा ब्लॉक के शिवाय पब्लिक स्कूल निकासी में सावन उत्सव एवं मेंहदी शो का आयोजन संपन्न
ओमप्रकाश वर्मा !नगरा ब्लॉक के शिवाय पब्लिक स्कूल निकासी में सावन उत्सव एवं मेंहदी शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने बढ़ चढकर प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि श्री उग्रह बनवारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय विद्यालय निकासी की प्रबंधक इंदु सिंह ने कार्यक्रम के शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मानविक सिंह ने जहां शिव के रूप में लोगों को आकर्षित किया वही सोना शर्मा ने मां पार्वती का रूप धारण कर दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा विभिन्न कक्षाओं के दो दर्जन से अधिक छात्राओं ने मेंहदी प्रतियोगिता में स्पर्धा किया। कार्यक्रम संयोजक राज सिंह के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में कार्यक्रम में कक्षा 7 वी की शालू सिंह, कक्षा 6 वीं की अनन्या, रंजना, सुहानी, कक्षा 5 वीं की मंदिरा, शालिनी, ज्योति, कक्षा 4 वीं की स्वीटी, शालिनी एवं कक्षा 3 की संध्या, चांदनी आदि ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से अभिभावकों का मन मोह लिया।विद्यालय के संस्थापक अरविंद सिंह, शेखर सिंह,प्रधानाध्यापिका आकृति सिंह, कॉर्डिनेटर आर्या सिंह सहित शशि प्रकाश उपाध्याय, योगिता सिंह, दीपक गुप्ता, रेखा भारती, मनीषा कुमारी, राखी खरवार, ऋचा यादव आदि शिक्षक, शिक्षिकाएं, कर्मचारी एवं अभिभावक मौजूद रहे।

नगरा ब्लॉक के शिवाय पब्लिक स्कूल निकासी में सावन उत्सव एवं मेंहदी शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने बढ़ चढकर प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि श्री उग्रह बनवारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय विद्यालय निकासी की प्रबंधक इंदु सिंह ने कार्यक्रम के शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मानविक सिंह ने जहां शिव के रूप में लोगों को आकर्षित किया वही सोना शर्मा ने मां पार्वती का रूप धारण कर दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा विभिन्न कक्षाओं के दो दर्जन से अधिक छात्राओं ने मेंहदी प्रतियोगिता में स्पर्धा किया। कार्यक्रम संयोजक राज सिंह के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में कार्यक्रम में कक्षा 7 वी की शालू सिंह, कक्षा 6 वीं की अनन्या, रंजना, सुहानी, कक्षा 5 वीं की मंदिरा, शालिनी, ज्योति, कक्षा 4 वीं की स्वीटी, शालिनी एवं कक्षा 3 की संध्या, चांदनी आदि ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से अभिभावकों का मन मोह लिया।विद्यालय के संस्थापक अरविंद सिंह, शेखर सिंह,प्रधानाध्यापिका आकृति सिंह, कॉर्डिनेटर आर्या सिंह सहित शशि प्रकाश उपाध्याय, योगिता सिंह, दीपक गुप्ता, रेखा भारती, मनीषा कुमारी, राखी खरवार, ऋचा यादव आदि शिक्षक, शिक्षिकाएं, कर्मचारी एवं अभिभावक मौजूद रहे।






नगरा(बलिया)। ब्लाक क्षेत्र के जर्जर बरौली बसनहीं पुल मार्ग बनाने हेतु ग्रामीणों ने उसकर पंसरवा मोड़ से पदयात्रा करके निर्माण की मांग को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस स दौरान हाथ में थाली चम्मच पीटते हुए बरौली उसकर मोड़ तक सरकार व जनप्रतिनिधियों एवं शासन प्रशासन को जगाने के लिए सपा नेता रवि प्रकाश के नेतृत्व में पद यात्रा निकाल कर विरोध किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। पद यात्रा को संबोधित करते हुए युवा नेता रवि प्रकाश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश की जनता को धोखा एवं गुमराह करने का काम किया है पिछले आठ सालों से बरौली बसनहीं पुल मार्ग टूटी एवं जर्जर पड़ी हुई है लेकिन लगातार धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन के बावजूद भी सरकार, जनप्रतिनिधियों एवं शासन प्रशासन के कान तक जूं नहीं रेंग रहा है। चेतावनी देते हुए कहा गया कि अगर अगर दो हफ़्ते के अंदर सड़क का काम चालू नहीं हुआ तो बरौली उसकर मोड़ पर भूख हड़ताल करने का काम किया जाएगा जिसकी पूरी ज़िम्मेदारी शासन प्रशासन एवं यहाँ के जनप्रतिनिधियों की होगी। इस दौरान मौक़े पर पहुचे भीमपुरा थाना थानाध्यक्ष को बलिया जिला अधिकारी महोदय के नाम ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा इस मौके पर रवि प्रकाश यादव, अभिनव यादव विद्रोही, मिलिंद यादव, गोलू यादव,दीपक,अवनीश मिश्रा,अजय , अनीश गुलाबचंद भारती,मनीष, सौरभ, अभय, सोनू , अच्युतानंद राजाराम, विशाल ,अभय सिंह , अभिमन्यु, श्रवण, संदीप, पवन,विवेकानंद आदि रहे।
भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की मूर्ती स्थापना के लिये भूमिपूजन का कार्य मंगलवार को बड़े ही धूम धाम से सोनापाली मेन रोड पर किया गया। भूमिपूजन दान दाता गौतम ठाकुर समाज के सभी पदाधिकारी एवं प्रबुध जनों की उपस्थिति में किया। मूर्ति स्था
पना 24 जनवरी 26 को होगा. इस मौके पर सुदामा ठाकुर, अकुर जी, राजेश ठाकुर, अरविन्द शर्मा, रमाकान्त ठाकुर, राजकुमार ठाकुर, ललन ठाकुर, विष्णु ठाकुर, हरिकेश ठाकुर, सुरेन्द्र ठाकुर, प्रेमचन्द ठाकुर, धनजी ठाकुर, सर्वानन्द ठाकुर, शिवानन्द ठाकुर, मन्दू ठाकुर, विरेन्द्र ठाकुर, विनोद ठाकुर एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे. अध्यक्षता शम्भूनाथ गुरु एवं संचालन जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद नंदवंशी ने किया.
नगरा(बलिया)। श्रावण मास के शुक्ल पक्ष चौथी व अन्तिम सोमवारी को श्रद्धालुओं की भक्ति उस समय भारी पड़ा जब रात से ही वर्षा की तेज बुदों ने थमने का नाम नहीं ले रहा था ऐसे मे भी शिवमय हुए श्रद्धालुओं का सैलाव उमड़ पड़ा। भोर से ही क्षेत्र के मठ मन्दिर शिवालयों पर देवों के देव बाबा भोलेनाथ के दर्शन पूजन जलाभिषेक हेतु श्रद्धालुओं की भींड़ सुबह से उमड़ पड़ी। नगर पंचायत के प्राचीन मन्दिर पूरब मुहल्ला, बाजार स्थित शिव भोलेनाथ के शिवालय सहित चंडेश्वर शिव मन्दिर इसारी सलेमपुर, सधुवाइन कुटी शंकर मन्दिर शिवालय कोठियां, बाबा कामेश्वर नाथ पाडेयपुर, कोदई,
नगरा(बलिया)। मालीपुर -सुपापाली गांव के पास शनिवार को दोहरीघाट पंप कैनाल की नहर टूट गई। इससे किसानों की धान की फसल डूब गई है। किसानों का कहना है कि धान के अलावा अन्य फसल नष्ट हो जाएंगे। तीन दिन से अधिक पानी खेत में जमा होने से किसानों की क्षति हो जाएगी। मालीपुर सुपापाली नहर सुपापाली गांव के पास दस फीट की चौड़ाई में टूटी नहर का पानी किसानों के खेतों में अनवरत गिर रहा है। इसके चलते 200 एकड़ धान एवं अन्य फसलों की खेती जलमग्न हो गई है। नहर को टूटे 24 घंटे बीतने के बाद भी सिंचाई विभाग लापरवाह बना हुआ है। बारिश भी लगातार हो रही उसके बाद नहर में अत्यधिक जल भराव के वजह से नहर जगह जगह-जगह टूट जा रही है। किसान धर्मेंद्र कुमार, रमेश यादव, रामाशीष पटेल, संतोष कुमार, सूर्यप्रकाश सिंह, रोशन कुमार का करना है कीदूसरे दिन भी सिचाई विभाग को कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। नहर का कटान और तेजी से बढ़ रहा। अगर इसको जल्द से जल्द नहीं बांधा गया तो गांवों में भी पानी पहुंच सकता है। नहर विभाग कि लापरवाही किसानों में रोष व्याप्त है।
04 अगस्त 2025: विकास खंड नगरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत इंदासों में दिनांक 04 अगस्त 2025 को सामाजिक अंकेक्षण (Social Audit) टीम की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पंचायत के विकास कार्यों की समीक्षा और ग्रामीणों की शिकायतों पर चर्चा की जानी थी। हालांकि, इस बैठक की गंभीरता के बावजूद ग्राम पंचायत के सचिव संजय सिंह रोजगार सेवक पार्वती पाण्डेय तकनीकी सहायक (T.A.) मनोज सिंह बैठक से नदारद रहे। इनकी अनुपस्थिति को लेकर ग्रामीणों एवं सोशल ऑडिट टीम के सदस्यों में नाराजगी देखी गई। बैठक में सामाजिक अंकेक्षण टीम द्वारा पंचायत से जुड़ी कई आवश्यक जानकारियाँ जुटाई जानी थीं, जैसे: •जॉब कार्ड वितरण की स्थिति •पेंशन योजनाओं में पारदर्शिता •मजदूरी भुगतान में समयबद्धता बैठक में ग्राम प्रधान राजेश कुमार ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई
संजीव सिंह बलिया!नगरा: बलिया जनपद के ताड़ी बड़ा गांव में शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शाम लगभग 6 बजे ताड़ी बड़ा गांव चट्टी के समीप उस समय हुई जब एक युवक नशे की हालत में बाइक चला रहा था और अचानक उसकी बाइक फिसल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक की हालत काफी नाजुक थी। राहगीरों ने तुरंत मानवीयता दिखाते हुए घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। चिकित्सकों का कहना है कि युवक इतनी अधिक नशे की हालत में है कि वह अपना नाम और पता तक स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रहा है, जिससे उसकी पहचान और उसके परिजनों से संपर्क करने में मुश्किलें आ रही हैं। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई है। उनका कहना है कि इस क्षेत्र में नशे की हालत में वाहन चलाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि घायल युवक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है और नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय प्रशासन से लोगों ने मांग की है कि क्षेत्र में नशे की बिक्री पर सख्ती से रोक लगे और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए, जिससे इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
! नगरा बलिया में कृषि विभाग द्वारा विकास खंड स्तरीय कृषक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नगरा ब्लॉक परिसर के डवाकरा हॉल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का सीधा प्रसारण वाराणसी से किया गया। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित किसानों ने इस प्रसारण को देखा। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष नगरा श्री सूर्य प्रकाश सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने किसानों को संबोधित किया और सम्मान निधि के प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर शशि भूषण सिंह, अशोक गुप्ता, पृथ्वी पाल सिंह, धर्मराज सिंह और विकी सहित अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे।
Aug 07 2025, 11:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
68.5k