/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz मिर्जापुर : गंगा नदी में आया उफ़ान, सैकड़ों गांवों का सम्पर्क मुख्यालय से टूटा, नाराज़ बाढ़ प्रभावितों ने किया प्रदर्शन mirzapur
मिर्जापुर : गंगा नदी में आया उफ़ान, सैकड़ों गांवों का सम्पर्क मुख्यालय से टूटा, नाराज़ बाढ़ प्रभावितों ने किया प्रदर्शन

मिर्ज़ापुर। गंगा नदी में लगातार पानी का बढ़ता दायरा तटवर्तीय गांवों में हड़कंप मचा रखा है। लोगों को पलायन करना पड़ रहा है तो कई गांवों का एक दूसरे से सम्पर्क टूट गया है। मिर्जापुर कछवां होते हुए वाराणसी जाने वाले मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है। गंगा नदी पर बने भटौली पुल के दोनों पहुंच मार्ग बाढ़ के पानी की चपेट में आ जाने से दोनों ओर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है।

दूसरी ओर गंगा नदी में लगातार बढ़ते जलस्तर से बाढ़ में फंसे लोगों को राशन पानी सहित सुरक्षित जगहों तक पहुंचाने का भी काम सदर एसडीएम द्वारा लगातार जारी है। 24 घंटे राहत बचाव कार्य जारी है लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए प्रशासनिक राहत टीम बाढ़ पीड़ितों के फंसे होने की सूचना पर बारिश में भींगते हुए पहुंच रही है। हालांकि कुछ गांव में राहत सामाग्री सहित अन्य समस्याओं को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश भी देखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधि फोटो खिंचवाने तक सीमित हैं। वह कुछेक इलाकों का निरीक्षण कर चलते बन रहें हैं।

दूसरी ओर कोन विकास खंड क्षेत्र के श्रीपट्टी, मवैया गांव में बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों ने व्यवस्था से खिन्न होकर सोमवार को गांव में प्रर्दशन कर सड़क पर उतर आए।जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। बाढ़ और आपदा से परेशान ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन करते हुए बाढ़ के बाद प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था न करने का आरोप लगाते हुए नाराज सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने धरना शुरू कर दिया। बीच सड़क चक्का जाम कर धरने पर बैठे ग्रामीण भोजन पानी तथा मोटर बोट चलाने की मांग कर रहे थे।

ग्रामीणों का कहना रहा है कि मवेशियों को चारा पानी तथा अन्य जरूरी सामानों की आपूर्ति की जाए। व्यवस्था की मांग कर रहे ग्रामीण बाढ़ की विभिषिका के साथ ही राहत के नाम पर खानापूर्ति किए जाने से नाराज़ दिखाई दिए हैं। फिर क्या था ग्रामीणों के धरने की सूचना पर हरकत में आया प्रशासन, तत्काल व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए तब जाकर ग्रामीण पीछे हटे हैं।

वाराणसी-मिर्जापुर मार्ग पर आवागमन बंद

गंगा नदी पर बने भटौली पक्के पुल पर सोमवार की रात से पानी आ जाने से पुल के दोनों ओर का सम्पर्क मार्ग डूब गया है इससे दोनों ओर का आवागमन बाधित हो गया है। सुरक्षा की दृष्टि से पुल के ओर पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है। बताते चलें कि बाढ़ के चलते भटौली पक्का पुल पर आवागमन बंद कर दिया गया है। गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, इससे मझवां विकास खंड क्षेत्र के तटवर्ती गांव जहां पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ गए हैं वहीं सैकड़ों गांवों का सम्पर्क पूरी तरह से जिला मुख्यालय से टूट गया है।

भटौली गंगा नदी पुल बंद होने से इससे रोजी-रोटी के लिए मजदूरी करने वाले श्रमिकों, कोर्ट-कचहरी जाने वाले लोगों सहित नौकरी पेशा इत्यादि कार्य से रोज जिला मुख्यालय जाने वाले लोगों की परेशानियों में इज़ाफ़ा हुआ है उन्हें अब कछवां रोड,औराई के रास्ते मिर्जापुर आना होगा। बताते चलें कि भटौली पक्के पुल के एप्रोच मार्ग के करीब एक फीट उपर से गंगा के बाढ़ का पानी बह रहा है। गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी को देखने वालों की पुल के दोनों तरफ जहां भारी भीड़ लग रही है तो वहीं पुलिस की चौकसी तेज़ की गई है। कछवां थानाध्यक्ष अमरजीत ने बताया है कि सुरक्षा के दृष्टिगत दल बल के साथ पुलिस बल तैनात किया गया है।

लापरवाही पर होगी कार्रवाई: डीएम

जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने कलेक्ट्रेट स्थित बाढ़, आपदा कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर प्राप्त शिकायतों के रजिस्टर का अवलोकन किया है। उन्होंने उपस्थिति कर्मचारियों को समय से उपस्थित होकर फोन रिसीव करने व सम्बंधित को सही जवाब देने का दिया निर्देश। कहा कन्ट्रोल रूम पर रात्रि में भी सक्रिय व क्रियाशील रहे कर्मचारी वरना लापरवाही पर कार्रवाई होगी। जिलाधिकारी ने बाढ़ से जुड़े समस्याओं से सम्बंधित टोल फ्री नंबर 1077 पर अथवा 05442-357 सूचना देने की अपील के साथ ही कहा है कि जिला प्रशासन द्वारा तत्काल मदद/राहत प्रदान की जाएगी।

कलेक्ट्रेट में स्थापित बाढ़ कन्ट्रोल रूम

नम्बर- 05442-256357

टोल फ्री नंबर- 1077

तहसील सदर-05442-220188,

तहसील चुनार-05443222413

मुख्य चिकित्साधिकारी -05442-252337

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी -9696148805

सिंचाई विभाग -05542-252589

विद्युत- 8004932170

ताकि समय पर राहत और बचाव कार्य हेतु टीम को भेजा जा सके। ये कंट्रोल रूम सप्ताह के सभी सातों दिन 24 घंटे कार्यरत हैं।

Mirzapur: सर्प दंश से महिला की मौत

मीरजापुर। जिले के हलिया थाना क्षेत्र के मतवार पुलिस चौकी क्षेत्र के रामपुर नौडिहा गांव में सर्पदंश से महिला की सोमवार सुबह मौत हो गई। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। रामपुर नौडिहा गांव निवासी अवधेश अग्रहरि उर्फ डाक्टर की 35 वर्षीया पत्नी आशा देवी अग्रहरि अपने पक्के मकान के कमरे में तख्त पर सो रही थी। रविवार की देर रात सोते समय सर्प तख्त पर चढ़ गया और महिला के कान के पास डस लिया।

महिला को सर्प काटने की आशंका हुई तो बगल में रखी टार्च जलाकर देखा तो बिस्तर पर सर्प था। तत्काल पति को जगाते हुए सर्पदंश की घटना बताई। कुछ देर बाद महिला अचेत हो गई।आनन-फानन में स्वजन उपचार हेतु दवा पिलाने वैद्य के यहां ले गए लेकिन हालत में कोई सुधार नही होने पर सोमवार सुबह पांच बजे के करीब मंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने देखते ही महिला को मृत घोषित कर दिया।

महिला की मौत के बाद परिजन रोते-बिलखते हुए शव को लेकर घर चले आये। महिला को दो पुत्र और एक पुत्री है।पति दुकान चलाकर परिवार का जीविकोपार्जन करता है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रामपुर नौडिहा गांव में सर्पदंश से महिला की मौत हो गई है। परिजनों को पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा गया है। परिजनों की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

ड्रमंडगंड घाटी में भूस्खलन होने से एक लेन बंद कर हटाया जा रहा मलबा

ड्रमंड गंज मिर्जापुर । क्षेत्र में शनिवार रात से हो रही बारिश से ड्रमंडगंज घाटी में रविवार दोपहर भूस्खलन होने से घाटी में पत्थरों और मिट्टी का मलबा गिर पड़ा। कार्यदाई संस्था डीबीएल कंस्ट्रक्शन कंपनी और एनएचएआई की टीम ने मलबा हटाने के लिए वाहनों का आवागमन एक लेन से बंद कराते हुए मलबा हटाने में जुटी हुई है। भारी बारिश के चलते ड्रमंडगंज घाटी में इस वर्ष तीसरी बार भूस्खलन हुआ है। 

भूस्खलन के चलते पत्थरों और मिट्टी मलबा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह बिखरा हुआ है।टीम जेसीबी मशीन व डंफर से मलबा साफ करने में लगी हुई है। बारिश के मौसम में ड्रमंडगंज घाटी में भूस्खलन का खतरा बना रहता है। एनएचएआई के सहायक अभियंता अशोक कुमार सिंह ने बताया कि भारी बारिश से ड्रमंडगंज घाटी में भूस्खलन होने से पहाड़ का मलबा गिरकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिखर गया है।टीम मलबा को हटाने में तेजी से जुटी हुई है।देर शाम तक मलबा साफ कर लेने पर बंद लेन को आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा।

पावस महिला काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन

मिर्जापुर। राष्ट्र कवि मैथिली शरण गुप्त की जयंती पर हिंदी श्री साहित्य संस्थान के तत्वावधान में अनगढ़ स्थिति एक हाल में पावस महिला काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित साहित्यकार डॉ उषा कनक पाठक रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता गाजीपुर से आयी हिंदी श्री की संरक्षक नीलम देवी ने किया। संचालन कवयित्री व लेखिका सृष्टि राज ने किया।

मुख्य अतिथि व अध्यक्ष ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सरस्वती वंदना की प्रस्तुति वंदना गुप्ता ने की। मुख्य अतिथि डॉ उषा कनक पाठक ने अपने वक्तव्य में कहा कि पावस काव्य गोष्ठी में आकर प्रसन्नता हुई। कार्यक्रम उच्चकोटी का था। कजरी मिर्जापुर की पहचान है और विशेष रूप से सावन में गाई जाती है। मुख्य अतिथि ने सुनाया कइसे खेलन जइबू सावन में कजरिया। अध्यक्षता कर रही नीलम देवी ने कहा कि सावन माह धार्मिक और प्राकृतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। ऐसे में पावस महिला काव्य गोष्ठी के माध्यम से सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखना सराहनीय है।

नंदिनी वर्मा ने सुनाया चला देखी आई सावन के मेला सखी। बड़ा मन करेला सखी। इला जायसवाल ने सुनाया हरे रामा रिमझिम बरसे पनिया, कि झूले राधा रनिया ए हरी। कल्पना गुप्ता ने सुनाया बहुतय दर्द होला कृष्ण कन्हैया, कलाई जिन मरोड़ा हे बनवारी।

कार्यक्रम में सुमन, सावित्री कुमारी, अमिका सिंह, दिव्या सिंह, उर्मिला, साधना पाठक, मोहिनी, तान्या कुलश्रेष्ठ, नुसरत जमाल, पूनम सिंह, पूनम, प्रीति सोनकर, चंदा देवी, साधना वर्मा ने कजरी गीत सुनाया। कार्यक्रम के अंत में सावित्री कुमारी ने सभी का धन्यवाद प्रकट किया।

डाक्टर के नही आने पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में एलटी और एएनएम ने किया मरीजों का उपचार

ड्रमंड गंज मिर्जापुर,सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी जिम्मेदार लापरवाही करने से बाज नही आ रहे हैं। मरीजों को बेहतर उपचार के लिए अस्पतालों में आयोजित होने वाला मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला जिम्मेदारों की उदासीनता से महज मजाक बनता जा रहा है।न्यू पीएचसी ड्रमंडगंज में रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में बारिश के चलते डाक्टर के नही आने पर अस्पताल में आए मरीजों का एलटी राकेश पटेल व एएनएम आरती सिंह व माधुरी ने उपचार किया।

जन आरोग्य मेला में मौजूद एल टी राकेश कुमार पटेल ने बताया कि चिकित्साधिकारी डा॰ बाल कृष्ण मिश्र बारिश के कारण आरोग्य मेला में नही पहुंचे। एलटी ने बताया कि आरोग्य मेला कुल 35 मरीजों का उपचार कर निश्शुल्क दवाएं दी गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि न्यू पीएचसी ड्रमंडगंज में कार्यरत चिकित्साधिकारी अक्सर नदारद रहते हैं।

इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा॰ बालकृष्ण मिश्र ने फोन उठाना मुनासिब नही समझा। प्रभारी चिकित्साधिकारी हलिया डा० अवधेश कुमार ने बताया कि न्यू पीएचसी ड्रमंडगंज के चिकित्साधिकारी बालकृष्ण मिश्र बारिश के चलते आरोग्य मेला में नही पहुंच सके।

*साहित्य : "अवनि से अम्बर तक" एक गहन आत्मकथात्मक रचना है, जो एक संकल्पशील आत्मा की यात्रा का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करती है*

मीरजापुर। अक्सर लोग हालात और परेशानी को बेड़ियां बनाकर सबकुछ भाग्य भरोसे बैठ जाते हैं और कहते सुने जाते हैं कि क्या करें भाग्य में यही लिखा था। लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि एक गंभीर बीमारी की जकड़ में आने के बाद भी संदीप कुमार शुक्ल ने अपनी परेशानी बीमारी को बंधन नहीं बनाया, बल्कि समाज को दशा और दिशा प्रदान करने के क्रम में स्वआत्मलोकन करते हुए 'अवनि से अंबर तक' पुस्तक का लेखन कर ग्रामीण परिवेश, पारिवारिक जीवन, शहरी आबो-हवा को रेखांकित कर अपने जीवन सफर का बड़े ही खूबसूरत ढंग से वर्णन किया है। यह पुस्तक न केवल समाज के उन लोगों को मार्गदर्शन प्रदान करती है जो जरा सी भी उंचाई पाते ही अपनों को यहां तक की अपने नैतिक मूल्यों को भी भूल बैठते हैं।

पेशे से शिक्षक संदीप कुमार

"अवनि से अम्बर" (तल तक चलता चल) संदीप कुमार शुक्ल द्वारा लिखित एक गहन आत्मकथात्मक रचना है, जो केवल एक व्यक्ति की जीवनयात्रा का दस्तावेज़ नहीं, बल्कि एक संकल्पशील आत्मा की यात्रा का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करती है। लेखक ने अपने जीवन के साठ वर्षों के अनुभवों को शब्दों में इस प्रकार पिरोया है कि यह पुस्तक एक प्रेरणा स्रोत के रूप में उभरती है।

पुस्तक की विषयवस्तु लेखक के बचपन से लेकर उनकी सेवानिवृत्ति तक की जीवन-यात्रा को समेटे हुए है। इसमें ग्रामीण परिवेश, पारिवारिक संघर्ष, शिक्षा प्राप्ति की कठिनाइयाँ, सामाजिक जागरूकता, और शिक्षकीय जीवन की घटनाओं का सिलसिलेवार उल्लेख किया गया है। लेखक न केवल अपने निजी और सांसारिक जीवन के अनुभव साझा करते हैं, बल्कि प्रत्येक पाठक को यह महसूस कराते हैं कि 'संघर्ष से ही सफलता की राह बनती है।

गौरतलब हो कि अवनि से अंबर तक पुस्तक के लेखक

संदीप कुमार शुक्ल मिर्ज़ापुर नगर के निवासी तथा राजकीय हाईस्कूल रामपुर वासिद अली लालगंज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रहें हैं। उनकी इस पुस्तक पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए साहित्य पत्रकारिता तथा शिक्षा विभाग से नाता रखने वाले उच्चाधिकारियों ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए संदीप कुमार शुक्ल के लेखन शैली और उनके विचारों को सराहा है।

बहू की मौत के बाद सास की भी हुई मौत परिजनों में कोहराम।


ड्रमंड गंज मिर्जापुर : ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के दुर्जनीपुर गांव में बीते तीस जुलाई की रात अनियंत्रित पिकप वाहन के टक्कर से बहू की मौत के तीसरे दिन शनिवार को सास की भी मौत हो गई। एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत होने से परिजनों में चीख-पुकार मच गई है। दुर्जनीपुर गांव निवासी 62 वर्षीया कलावती पत्नी स्वर्गीय नचकऊ पड़ोसी चंद्रकली पत्नी विधि नारायण कनौजिया के साथ बीते तीस जुलाई की रात घर के सामने बैठकर बातें कर रही थी।

कलावती की पुत्रवधू मनोज कुमारी खाना खाने के लिए कलावती को बुलाने आई उसी दौरान ड्रमंडगंज की ओर से कोरांव की ओर गलत साइड से दूध लादकर जा रहे पिकप वाहन के चालक ने मनोज कुमारी को दबाते हुए कलावती और चंद्रकली को जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में मनोज कुमारी की मौके पर मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल कलावती और पड़ोसी चंद्रकली को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां कलावती की हालत में सुधार नही होने पर मंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।

शनिवार सुबह चिकित्सकों के जवाब देने पर परिजन कलावती को घर लेकर चले आए। जहां देर शाम पांच बजे के करीब कलावती ने दम तोड़ दिया।बहू की मौत के बाद सास की भी मौत हो जाने से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतका के तीन पुत्र हैं तीनों मेहनत मजदूरी कर परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं। घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।इस संबंध में कलावती की पुत्रवधू शकुंतला ने अज्ञात पिकप वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

घटना के तीन दिन बाद भी फरार चालक का पता लगाने में पुलिस नाकाम है।इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि पिकप वाहन की टक्कर से बहू की मौत के बाद सास कलावती की भी मौत हो गई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Mirzapur: विंध्य इण्डियन पत्रकार प्रेस सोशल क्लब मीरजापुर के तत्वावधान में शिवभक्त कांवरियों पर पुष्प वर्षा कर वितरित किया गया अल्पाहार

मीरजापुर। पवित्र सावन माह में शिवभक्त कांवरियों की निरंतर सेवा के क्रम में शनिवार को विंध्य इण्डियन पत्रकार प्रेस सोशल क्लब मीरजापुर के तत्वावधान में शिवभक्त कांवरियों को नगर के मुंहकुचवा में अल्पाहार के रुप में केला, बिस्कुट पानी का वितरण किया गया। इस दौरान उधर से गुजरने वाले कांवरियों पर श्रद्धापूर्वक पुष्प वर्षा करते हुए उन्हें अल्पाहार का पैकेट वितरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर बाद ‌क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश पटेल के कर-कमलों से किया गया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा सेवाभाव के क्रम में निरंतर कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं इसी क्रम में शिवभक्त कांवरियों की सेवाभाव का भी कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस दौरान राजेश भाई पटेल, सलिल पांडेय, मंगलापति द्विवेदी, संतोष देव गिरि, रोहित त्रिपाठी, सुधीर सिंह राजपूत, गुफरान, बसंत गुप्ता, सच्चिदानंद यादव, रविन्द्र जायसवाल, सुभाष ओझा, सतीश सिंह, मनोज अग्रहरि, संजय गुप्ता, निर्मल दुबे, बृजेश गौड़, इत्यादि मौजूद रहे हैं।

*बीआरसी पर निशुल्क पुस्तकों के वितरण में गड़बड़ी, जांच की मांग*

मीरजापुर। जिले के बीआरसी शिवशंकरी धाम नारायणपुर गड़बड़झाले का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार सुर्खियों में बने रहने वाले बीआरसी नारायणपुर

में स्कूल को वितरित होने वाली निःशुल्क पुस्तकों में भी भरी अनियमितता का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मामला जिलाधिकारी के भी संज्ञान में आया है। बताते चलें कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारीयों को एक पत्र जारी किया गया है, कि किस स्कूल को कितनी पुस्तकें वितरित हुई। उसका विवरण तैयार रखना है। उक्त आदेश के क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी नारायणपुर द्वारा सभी स्कूल से प्रमाण पत्र और सूचना मांगी जा रही है। बताया जा रहा है कि बीईओ द्वारा जबरजस्ती दबाव बनाकर सभी स्कूल से प्राप्त पुस्तकों का प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है। बताया जा रहा है कि निःशुल्क सरकारी पुस्तकें एक प्राइवेट संस्था में रखवाकर कुछ पुस्तकों को खुलें बाजार में बेच दिया गया है। जिसके कारण स्कूल में शत प्रतिशत पुस्तकों का वितरण नहीं हो पाया है।

इस खेल में बीआरसी नारायणपुर के एक अध्यापक द्वारा स्कूल को पुस्तकें वितरित की जारी है, जबकि शासन द्वारा एक फर्म को टेंडर जारी करके उसके द्वारा सभी स्कूल में नामांकन के अनुसार पुस्तकें वितरित करने का आदेश है।

मिर्ज़ापुर: भाकपा माले ने ट्रंप सरकार की दादागिरी के खिलाफ मनाया विरोध दिवस

मिर्ज़ापुर।भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (लिबरेशन) भाकपा (माले)ने ट्रंप सरकार की दादागिरी के खिलाफ विरोध दिवस मनाया है। इस दौरान वक्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपते हुए भारत सरकार की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए, कहा देश के प्रधानमंत्री इस मसले पर बोलने से आखिरकार क्यों बच रहे हैं।

भाकपा माले राज्य सचिव कामरेड सुधाकर यादव ने भारतीय निर्यात पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा 25% टैरिफ लगाने की कड़ी निंदा की। पार्टी के राष्ट्रीय विरोध दिवस के आह्वान पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत एक स्वतंत्र देश है और हमें अपने राष्ट्रीय हित में स्वतंत्र व्यापार व विदेश नीति का अधिकार है। उन्होंने मोदी सरकार से सवाल किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति रूस से हथियार और ऊर्जा खरीदने पर भारत पर 25% दंडात्मक शुल्क लगाते हैं, भारतीय नागरिकों को 'अवैध प्रवासी' कहते हैं और उन्हें जंजीरों में जकड़कर वापस भेजते हैं, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार हर भारत-विरोधी कदम का चुपचाप और कभी-कभी मुखर समर्थन करती रहती है।

कहा भारत के राष्ट्रीय हितों, आर्थिक और राजनीतिक संप्रभुता को अमेरिकी साम्राज्यवाद, जिसका नेतृत्व वर्तमान में ट्रम्प कर रहे हैं, के हाथों आखिर कब तक गिरवी रखेंगे? उन्होंने कहा कि आज 01 अगस्त 2025 को, भाकपा (माले) के देशव्यापी विरोध दिवस के आह्वान के तहत, हम ट्रम्प के 25% टैरिफ का प्रतिवाद करते हुए इसे रद्द करने की मांग करते हैं। कहख हम एक स्वतंत्र और आत्मनिर्भर भारत चाहते हैं, ट्रम्प के ब्लैकमेल के आगे समर्पण नहीं। सभा में भाकपा माले जिला सचिव कामरेड जीरा भारती, सुरेश बियार, चिंता, बसंत कोल, राजाराम यादव, रविशंकर, मंजू कोल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। सभा के बाद मिर्जापुर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।