/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png StreetBuzz नशे में बाइक फिसली, युवक गंभीर रूप से घायल — ताड़ी बड़ा गांव की घटना sksingh988962
नशे में बाइक फिसली, युवक गंभीर रूप से घायल — ताड़ी बड़ा गांव की घटना
संजीव सिंह बलिया!नगरा: बलिया जनपद के ताड़ी बड़ा गांव में शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शाम लगभग 6 बजे ताड़ी बड़ा गांव चट्टी के समीप उस समय हुई जब एक युवक नशे की हालत में बाइक चला रहा था और अचानक उसकी बाइक फिसल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक की हालत काफी नाजुक थी। राहगीरों ने तुरंत मानवीयता दिखाते हुए घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। चिकित्सकों का कहना है कि युवक इतनी अधिक नशे की हालत में है कि वह अपना नाम और पता तक स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रहा है, जिससे उसकी पहचान और उसके परिजनों से संपर्क करने में मुश्किलें आ रही हैं। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई है। उनका कहना है कि इस क्षेत्र में नशे की हालत में वाहन चलाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि घायल युवक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है और नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय प्रशासन से लोगों ने मांग की है कि क्षेत्र में नशे की बिक्री पर सख्ती से रोक लगे और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए, जिससे इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
नगरा बलिया में कृषि विभाग द्वारा विकास खंड स्तरीय कृषक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन डवाकरा हॉल में संपन्न
ओमप्रकाश वर्मा ! नगरा बलिया में कृषि विभाग द्वारा विकास खंड स्तरीय कृषक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नगरा ब्लॉक परिसर के डवाकरा हॉल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का सीधा प्रसारण वाराणसी से किया गया। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित किसानों ने इस प्रसारण को देखा। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष नगरा श्री सूर्य प्रकाश सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने किसानों को संबोधित किया और सम्मान निधि के प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर शशि भूषण सिंह, अशोक गुप्ता, पृथ्वी पाल सिंह, धर्मराज सिंह और विकी सहित अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे।
झमाझम बारिश से खिल उठे किसान, धान के खेतों में लौटी जान, उमस से बेहाल लोगों को भी राहत
ओमप्रकाश वर्मा नगरा (बलिया) ! 3 अगस्त। रविवार की भोर से ही बलिया के नगरा क्षेत्र में झमाझम बारिश शुरू हो गई, जिसने पूरे इलाके का मौसम ही बदल दिया। तेज बारिश के चलते सुबह उठने पर लोगों को सड़कों पर पसरा सन्नाटा देखने को मिला। चार दिन की चिलचिलाती गर्मी और उमस से परेशान लोगों को आखिरकार राहत मिल ही गई। जहां शहर और कस्बों में बारिश से कुछ देर के लिए दिक्कतें जरूर हुईं, वहीं गांवों में किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई। खेतों में पानी भरने से धान की फसल को संजीवनी मिल गई है। किसान गदगद हैं कि यह बारिश बिल्कुल सही समय पर हुई है, जब धान के पौधों को इसकी सबसे अधिक जरूरत थी। रविवार सुबह से लगातार हो रही बारिश से इलाके का अधिकतम तापमान गिरकर 27 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है, जो शनिवार को 33 डिग्री सेल्सियस के करीब था। तापमान में गिरावट से आम लोगों को उमस से राहत मिली है। स्थानीय बाजारों की बात करें तो सुबह 8 बजे तक लगातार हुई बारिश के कारण दुकानें नहीं खुल सकीं। कई जगह जलजमाव हो गया। सड़कों पर सवारी ढोने वाले ऑटो और टेंपो चालक भी सवारी का इंतजार करते नजर आए। हालांकि रविवार होने के कारण सरकारी दफ्तरों की ओर जाने वाले लोगों की संख्या कम ही रही। इस बारिश ने सबसे ज्यादा मुस्कान किसानों को दी है। पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने के कारण खेतों में दरारें पड़ गई थीं, और धान के पौधे मुरझाने लगे थे। नहरों में भी इस साल पर्याप्त पानी नहीं आया, जिससे किसानों की चिंताएं बढ़ गई थीं। नगरा के किसान रमेश चंद ने बताया, “यह बारिश अमृत से कम नहीं है। नहरों के सहारे खेतों में पानी नहीं पहुंच पा रहा था। अब खेत लबालब हो गए हैं।” किसान राम जी यादव का भी यही कहना है, “यह बारिश बिलकुल वक्त पर आई है। धान के साथ-साथ सब्जियों के लिए भी फायदेमंद होगी।” किसान दिवाकर बताते हैं, “कई किसान खाद डाल चुके हैं और कुछ ने कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी किया है। बारिश से खाद सीधे जड़ों तक पहुंच जाएगी और पौधे मजबूत होंगे।” इस बार धान की रोपाई कई इलाकों में समय से हो गई थी, लेकिन पानी की कमी के कारण पौधों की बढ़त में दिक्कत आ रही थी। अब बारिश के पानी से खेतों में नमी बढ़ेगी और फसल की वृद्धि तेजी से होगी। गांवों के रास्ते जरूर कीचड़ से भर गए हैं, लेकिन किसानों की खुशी के आगे ये परेशानियां छोटी पड़ रही हैं। महिलाएं, पुरुष और बच्चे भी बारिश का लुत्फ उठाते नजर आए। खेतों में हल चलाते किसान अब नई उम्मीदों के साथ अपनी फसल को लेकर आश्वस्त हैं। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि यह बारिश जहां आम जनता के लिए राहत बनकर आई है, वहीं किसानों के लिए जीवनदायिनी साबित हुई है। अगर अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही मौसम बना रहा, तो इस साल बलिया के खेतों से अच्छी पैदावार की उम्मीद की जा सकती है।
तमंचा के साथ रील बनाना पड़ा युवक को महंगा हुआ गिरफ्तार गया जेल
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। थाना क्षेत्र के युवक को पुलिस ने अवैध असलहा के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उल्लेखनीय है कि उप निरीक्षक अमित यादव मय हमराह सिपाही रत्नेश कुमार व सिपाही बृजमोहन के साथ क्षेत्र के गोठाई तिराहे पर मौजूद थे, तभी मुखबिर खास की सूचना पर सोशल मीडिया पर अपना फोटो तमंचा के साथ डालने वाले नगरा थाना क्षेत्र के अखिलेश यादव पुत्र महेन्द्र यादव निवासी जुड़नपुर को गड़वार जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया गया। 21 वर्षीय अमित के पास से एक तमंचा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया गया।
नगर के होनहार अमर बहादुर सिंह ने B.Lib में प्राप्त की विश्वविद्यालय में टॉप रैंक
संजीव  सिंह बलिया !नगरा: नगर पंचायत नगरा के वार्ड संख्या 13 निवासी अमर बहादुर सिंह पुत्र श्री अरविंद बहादुर सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया (JNCU) से बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस (B.Lib) की परीक्षा में विश्वविद्यालय टॉप कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अमर बहादुर सिंह की यह सफलता कड़ी मेहनत, निरंतर लगन और परिवार के आशीर्वाद का परिणाम है। वह शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं और उन्होंने अपनी पढ़ाई के प्रति समर्पण और ईमानदारी से यह मुकाम हासिल किया। उनकी इस सफलता से नगरवासियों में गर्व और खुशी की लहर है। परिवारजनों और शुभचिंतकों ने मिठाई बाँट कर खुशी मनाई। अमर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और मित्रों को दिया। उन्होंने कहा कि भविष्य में वह पुस्तकालय विज्ञान के क्षेत्र में शोध और नवाचार के साथ समाज को शिक्षित करने की दिशा में काम करना चाहते हैं।
कोठिया प्राथमिक विद्यालय में आवागमन के लिए खेत व मेढ़ का है सहारा
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। शिक्षा क्षेत्र नगरा के कोठिया प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को पढ़ने जाने के लिए रास्ता के नाम पर खेतों के बीच से मेढ है जिससे आवागमन करने पर अभिभावकों और बच्चों में अनहोनी की डर की स्थिति का भय बनी रहती है। स्कूल तक आवागमन में बच्चों, शिक्षकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रधानाध्यापक विमला देवी ने बताया कि विद्यालय का भवन निर्माण 2003 का हुआ है। रास्ता के नाम पर खेत व मेढ़ है। स्कूल आवागमन वाले जरुरत मन्द छात्रों अभिभावकों शिक्षकों और बच्चों को खेत व मेढ़ के सहारे है। जहां विद्यालय आवागमन में विद्यालय काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। विद्यालय में 125 बच्चों का नामांकन है अभिभावकों ने कई बार रास्ते के लिए खंड शिक्षाधिकारी व एसडीएम को अभिभावकों ने कई बार पत्र दिया, अभी तक हल नहीं निकल सका है। गांव के लोगों ने बताया कि रास्ते की जमीन सरकारी है, लेकिन उस पर दूसरे लोग कब्जा जमा रखे हैं। वह रास्ता नहीं निकलने देना चाह रहे हैं। अभिभावक व ग्रामीणों में रामनाथ चौहान, उदयी साधु, राजेश, भूपेश, इन्द्रजीत चौहान, पुष्पराज चौहान ने बताया कि तहसील के अधिकारी यदि इसे गंभीरता से लें तो समस्या का निदान हो सकता है। विद्यालय में खेल का मैदान नहीं है। बिजली, पानी और शौचालय आदि की व्यवस्था ठीक है।


  

 
 
  अमर बहादुर सिंह बलिया शहर नगरा (बलिया)। नगरा डाकघर स्थित आधार सेवा केंद्र से जुड़े एक गंभीर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। आरोप है कि वहां कार्यरत आधार संशोधन ऑपरेटर की मिलीभगत से लोगों से फर्जी निवास प्रमाण पत्र के लिए ₹500 और जन्म प्रमाण पत्र के लिए ₹800 से ₹1000 तक वसूले जा रहे हैं। यह दस्तावेज आधार कार्ड में संशोधन के बहाने बनाए और अपलोड किए जा रहे हैं। 
 
राघोपुर में फौजी अखिलेश यादव की माता  स्वर्गीय मुन्नी देवी की तेरहवीं कार्यक्रम में दी गई श्रद्धांजलि
संजीव सिंह बलिया। रसड़ा ब्लॉक के राघोपुर गांव में आज आयोजित अखिलेश यादव की  परम पूजनीय माता स्वर्गीय मुन्नी देवीकी तेरहवीं का कार्यक्रम श्रद्धा और सम्मान के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, रिश्तेदार और स्थानीय गणमान्य लोग एकत्र हुए, जिन्होंने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। कार्यक्रम में कई सम्मानित बीजेपी, बसपा,सपा,सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी नेता व गणमान्य लोग उपस्थित होकर उनकी ओर से परिवार के दुख में सहभागिता निभाई। राघोपुर गांव में आयोजित इस तेरहवीं कार्यक्रम में परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ पूजा-पाठ और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। अखिलेश यादव की माता के निधन से गांव में शोक की लहर थी, और इस अवसर पर लोगों ने एकजुट होकर परिवार का साथ दिया। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को याद किया।कई गणमान्य लोगों ने इस अवसर पर परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “यह दुखद क्षति हम सभी के लिए अपूरणीय है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।” उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम में सामाजिक और राजनैतिक महत्व भी जोड़ा। स्थानीय लोगों ने इस आयोजन को एकता का प्रतीक बताया। एक ग्रामीण ने कहा, “ऐसे दुख के समय में समाज का साथ परिवार के लिए बहुत बड़ा सहारा होता है। कई बीजेपी नेता का आना और परिवार के साथ समय बिताना सराहनीय है।”कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों ने अखिलेश यादव, दिग्विजय यादव,अजय यादव, जगधारी यादव रामकुंवर यादव,प्रदीप यादव,संदीप यादव , शिक्षिका किरन यादव के परिवार के प्रति अपनी एकजुटता दिखाई और सामाजिक मूल्यों की मिसाल पेश की। इस अवसर पर सभी ने यह कामना की कि ईश्वर परिवार को इस दुख से उबरने की शक्ति दे।
एनपीएस, यूपीएस और निजीकरण को बंद कर ओपीएस के लिए अटेवा बलिया ने निकाला रोष मार्च
संजीव सिंह बलिया!NPS/UPS तथा निजीकरण एवं स्कूलों के मर्जर के विरोध में अटेवा बलिया का रोष मार्च अटेवा डेस्क,बलिया* NMOPS केंद्रीय नेतृत्व विजय कुमार बंधु के आह्वान पर देश के प्रत्येक जिला मुख्यालयों पर आज होने वाले मार्च के क्रम में अटेवा पेंशन बचाओ मंच, बलिया के तत्वावधान तथा जिला संयोजक समीर कुमार पाण्डेय एवं महामंत्री  राकेश कुमार मौर्य के संयुक्त नेतृत्व में जनपद के सैकड़ो शिक्षकों कर्मचारियों ने नई पेंशन व्यवस्था(NPS)/ यूनिफाइड पेंशन व्यवस्था(UPS) को समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली, निजीकरण एवं स्कूलों के मर्जर के विरोध में " रोष मार्च " निकाला गया। मार्च विकास भवन, बलिया से कुंवर सिंह चौराहा, टीडी कॉलेज होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचा। इस "रोष मार्च " में हजारों की संख्या में शिक्षको एवं कर्मचारीयों के अलावा विभिन्न संगठनों एवं संघों के कर्मचारी एवं शिक्षक नेताओं ने पूरे जोर-जोर से प्रतिभाग किया। इस " रोष मार्च " में जनपद के प्रत्येक विभागों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं मार्च में नारा लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उनके नारों से कलेक्ट्रेट परिसर गूंज उठा। अटेवा बलिया द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से अटेवा जिला महिला संरक्षक चित्रलेखा सिंह, जिला कोषाध्यक्ष संजय पाण्डेय, जिला प्रवक्ता विनय राय, जिला संगठन मंत्री मलय पांडेय(अध्यक्ष DPA) द्वय जिला मीडिया प्रभारी पंकज कुमार सिंह,संजीव कुमार सिंह, जिला मंत्री गणेश सिंह, राजीव गुप्ता जिला कार्यकारिणी सदस्य, अजय सिंह अध्यक्ष जिला श्रमिक समन्वयक समिति, राजेश पाण्डेय अध्यक्ष रा. क. महासंघ, अविनाश उपाध्याय महामंत्री जिला श्रमिक समन्वयक समिति, सत्येंद्र सिंह अध्यक्ष पशुपालन विभाग, डॉ सुशील तिवारी अध्यक्ष विकास भवन संघ,चंद्रशेखर यादव अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ प्रशांत सिंह महामंत्री विकास भवन संघ, अजय सिंह अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, ज्ञान प्रकाश जिला सह संयोजक राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,शशिकांत तिवारी महामंत्री रेलवे बलिया, मुकेश सिंह सेक्रेटरी पोस्ट संघ, राजेश तिवारी महामंत्री पी डब्लू डी, श्याम नारायण सिंह अध्यक्ष एल ए संघ,धनंजय चौबे अध्यक्ष एक्स-रे टेक्नीशियन, योगेन्द्र नाथ पांडे अध्यक्ष रा. क. सं. परिषद, प्रमोद सिंह अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, रंजय कुमार कार्यकारी अध्यक्ष रा. क. महासंघ, हेमन्त सिंह,रा. क. संयुक्त परिषद,अशोक सिंह जिला मंत्री डी पी ए,लाल साहब यादव एकजुट अध्यक्ष, किरण भारती अध्यक्ष प्राथमिक महिला संघ, रंजना पांडेय, सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल सिंह, मंदाकिनी द्विवेदी, कविता सिंह, संध्या पाण्डेय, रिंकी यादब,मीनू गौतम,माया राय,शर्मीला सिंह,विजेता सिंह,प्रियंका सिंह,सावित्री यादव,अन्नू राजकुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष एकजुट, अभिषेक राय पूर्व अध्यक्ष अटेवा बलिया, बीरेंद्र सिंह ब्लॉक अध्यक्ष गड़वार, राम जी वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष,बांसडीह, क्रांतिदेव सिंह अध्यक्ष ब्लॉक नवानगर, जयदीप यादव संरक्षक सीयर,मदन यादव ब्लॉक मंत्री नवानगर, राकेश सिंह अध्यक्ष ब्लॉक नगरा, मुकेश गुप्ता अध्यक्ष पंदह, अंकुर द्विवेदी ब्लॉक अध्यक्ष हनुमानगंज, विनय कुमार विशेन, ब्लॉक अध्यक्ष चिलकहर, ब्रज भूषण कुमार गौतम, अध्यक्ष सोहाव, मुन्नू राम, अध्यक्ष रसड़ा अजय चौबे ब्लॉक अध्यक्ष बेलहरी,ओम प्रकाश सिंह ब्लॉक मंत्री रेवती, संजय खरवार कोषाध्यक्ष बांसडीह, हरेंद्र कुमार ब्लॉक उपाध्यक्ष बांसडीह, उपेंद्र सिंह सचिव चंद्रशेखर मैराथन, रामप्रवेश चौधरी सक्रिय सदस्य पंदह, सत्येंद्र राय,प्राथमिक संघ,विजय सिंह, अकीर्लुरहमान, राम बदन राम, राहुल कुमार, विक्रम यादव अध्यक्ष सफाई कर्मी, रमेश सिंह,पंकज कुमार,प्रमोद सिंह,पुष्पेंद्र सिंह,अमरेंद्र सिंह, सिद्धार्थ सिंह श्रीनेत,चंदन सिंह,निर्भय सिंह,मुकेश सिंह आदि सैकड़ों की संख्या में शिक्षक कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
बलिया में हवाई अड्डा हेतु अपर मुख्य सचिव ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से मांगी आख्या
मप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। नागरिक उड्डयन विभाग की ओर से जिले में हवाई अड्डा स्थापित किए जाने के सम्बंध में अपर मुख्य सचिव ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से प्री-फेसिबिलिटी स्टडी कराकर आख्या राज्य सरकार को जल्द उपलब्ध कराने को कहा है। रसड़ा से बसपा के विधायक उमाशंकर सिंह ने प्रदेश सरकार से बलिया जनपद में हवाई अड्डा स्थापित करने की मांग की थी। मुख्यमंत्री से बताया था कि बलिया में एयरपोर्ट की स्थापना से केवल बलिया ही नहीं, बल्कि पूर्वांचल के मऊ और गाजीपुर के अलावा बिहार राज्य के सीमावर्ती जिले के लाखों नागरिकों को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर निदेशक नागरिक उड्डयन ने अनुसचिव नागरिक उड्डयन विभाग (उत्तर प्रदेश) को पत्र लिखकर बलिया जनपद में प्री-फेसिबिलिटी स्टडी कराकर हवाई अड्डा स्थापित करने के लिए निर्णय लेने की बात कही थी।:इसी क्रम में 29 जुलाई को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को इस सम्बंध में शीघ्र आख्या देने को कहा है। उल्लेखनीय है कि प्री-फेसिबिलिटी स्टडी किसी संभावित परियोजना का प्रारम्भिक चरण विश्लेषण होता है। जो उसकी व्यवहारिकता तय करने के साथ ही यह निर्धारित करने में मदद करता है कि क्या इसके और विस्तृत अध्ययन की जरूरत है। यह तकनीकी आवश्यकताओं, बाजार क्षमता, वित्तीय निहितार्थ और संभावित चुनौतियों जैसे प्रमुख पहलुओं का प्रारम्भिक मूल्यांकन प्रदान करता है। इससे निर्णय करने वालों को परियोजना आगे बढ़ाने में मार्गदर्शन मिलता है।