बहू की मौत के बाद सास की भी हुई मौत परिजनों में कोहराम।
![]()
ड्रमंड गंज मिर्जापुर : ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के दुर्जनीपुर गांव में बीते तीस जुलाई की रात अनियंत्रित पिकप वाहन के टक्कर से बहू की मौत के तीसरे दिन शनिवार को सास की भी मौत हो गई। एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत होने से परिजनों में चीख-पुकार मच गई है। दुर्जनीपुर गांव निवासी 62 वर्षीया कलावती पत्नी स्वर्गीय नचकऊ पड़ोसी चंद्रकली पत्नी विधि नारायण कनौजिया के साथ बीते तीस जुलाई की रात घर के सामने बैठकर बातें कर रही थी।
कलावती की पुत्रवधू मनोज कुमारी खाना खाने के लिए कलावती को बुलाने आई उसी दौरान ड्रमंडगंज की ओर से कोरांव की ओर गलत साइड से दूध लादकर जा रहे पिकप वाहन के चालक ने मनोज कुमारी को दबाते हुए कलावती और चंद्रकली को जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में मनोज कुमारी की मौके पर मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल कलावती और पड़ोसी चंद्रकली को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां कलावती की हालत में सुधार नही होने पर मंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।
शनिवार सुबह चिकित्सकों के जवाब देने पर परिजन कलावती को घर लेकर चले आए। जहां देर शाम पांच बजे के करीब कलावती ने दम तोड़ दिया।बहू की मौत के बाद सास की भी मौत हो जाने से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतका के तीन पुत्र हैं तीनों मेहनत मजदूरी कर परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं। घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।इस संबंध में कलावती की पुत्रवधू शकुंतला ने अज्ञात पिकप वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
घटना के तीन दिन बाद भी फरार चालक का पता लगाने में पुलिस नाकाम है।इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि पिकप वाहन की टक्कर से बहू की मौत के बाद सास कलावती की भी मौत हो गई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Aug 03 2025, 15:23