/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा 03 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के 06 अदद इंजन (पम्पिंग सेट) व पिकअप टाटा ACE बरामद Gonda
थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा 03 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के 06 अदद इंजन (पम्पिंग सेट) व पिकअप टाटा ACE बरामद

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 – 268/2025, धारा 303(2) BNS थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा से सम्बन्धित प्रकाश में आये।

अभियुक्तगण 1. जुबेर पुत्र सरतार 2. राकेश पाल पुत्र छिन्नू पाल 3. उमेश यादव पुत्र राम जनक यादव निवासीगण ग्राम मीरपुर लखईपुरवा थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा को ग्राम लौव्वावीरपुर व ग्राम अशोकपुर बार्डर पर मझारा रोड से गिरफ्तार किया गया, मौके पर पिकअप वाहन टाटा ACE नं0 UP 43 T 7831 पर लदी चोरी के 06 अदद पम्पिंग सेट अंदर 24 घण्टे बरामद की गयी ।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

01.08.25 को थाना नवाबगंज क्षेत्र के रहने वाले इन्द्रजीत मिश्रा पुत्र स्व0 विष्णु प्रताप नि0 ग्राम एकडंगा थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा द्वारा थाना नवाबगंज में लिखित तहरीर दी कि 01.08.25 की रात मे ग्राम एकडंगा में सिचांई हेतु उनके खेत में लगा पम्पिंग सेट तथा उनके खेत के बगल के खेत के रामतेज तिवारी पुत्र स्व0 हरी प्रसाद तिवारी का पम्पिग सेट अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया । तहरीर के आधार पर थाना नवाबगंज पर मु0अ0सं0 268/25 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत किया गया था । 01/020.08.2025 की रात थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग/ रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम लौव्वावीरपुर व ग्राम अशोकपुर के बार्डर पर मझारा रोड से पिकअप वाहन टाटा ACE रजि0 नं0 UP 43 T 7831 पर लदी चोरी की गयी 06 अदद पम्पिंग सेट सहित 03 नफर अभियुक्तगण 1. जुबेर पुत्र सरतार 2. राकेश पाल पुत्र छिन्नू पाल 3. उमेश यादव पुत्र राम जनक यादव निवासीगण ग्राम मीरपुर लखईपुरवा थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर न्यायालय गोण्डा रवाना कियागया।

मध्यस्थ बनने हेतु 8 अगस्त तक अधिवक्ता भेजें आवेदन

गोण्डा। 02 अगस्त 2025 गोंडा जिले जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मैं संचालित मध्यस्थता केंद्र में मध्यस्थ बनने हेतु अधिवक्ताओं से आवेदन मांगे गए हैं। द्वितीय अपर जिला जज व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोंडा दानिश हसनैन ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में संचालित मध्यस्थता केंद्र में मध्यस्थों के पैनल हेतु 25 पदों पर मध्यस्थ की नियुक्ति की जानी है।

नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 8 अगस्त व समय शाम 5 बजे तक है। निर्धारित योग्यता रखने वाला कोई भी अधिवक्ता आवेदन कर सकता है। आवेदन पत्र जनपद न्यायालय गोंडा की वेबसाइट से डाउनलोड किए जाते हैं इसके अलावा जिला सूचना कार्यालय गोंडा से भी प्राप्त किया जा सकते हैं।

आवेदक अपना आवेदन पत्र व वांछित दस्तावेज की स्वप्रमाणित प्रतियां एक बंद लिफाफे में करके सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोंडा के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से जमा कर सकता है। योग्यता एवं अन्य जानकारी हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोंडा से संपर्क किया जा सकता है।

डीएम, एसपी व सीडीओ ने तहसील मनकापुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याए

गोण्डा। 02 अगस्त, 2025 शासन की मंशानुरूप जनसामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का एक ही स्थल पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज जनपद के समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील मनकापुर में जिलाधिकारी ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया। 

जनसुनवाई के दौरान तहसील मनकापुर में कुल 148 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें 07 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया है शेष को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने निर्देश दिए हैं कि समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम गठित किया जाय, तथा टीम के द्वारा शिकायत का मौके पर स्थलीय जांचकर गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाय।  

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण तथा चकमार्ग के मामले में संयुक्त रूप से राजस्व एवं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें।

 शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करना सुनिश्चित करें। 

उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

संपूर्ण समाधान दिवस के अंत में जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

संपूर्ण समाधान दिवस में जनसुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता पारस नाथ निवासी लोदिया खुर्द बभनीपायर छपिया मनकापुर ने अवगत कराया कि मेरे गांव के लेखपाल द्वारा मेरा अंश निर्धारण गलत कर दिया है, जिसको संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी ने मौके पर ही सही कराकर शिकायतकर्ता पारस नाथ को खतौनी उपलब्ध कराया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० रश्मि वर्मा, उपजिलाधिकारी मनकापुर अवनीश त्रिपाठी, प्रभारी तहसीलदार मनकापुर चन्दन, नायब तहसीलदार मनकापुर अनिल कुमार तिवारी, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, एक्सईएएन प्रान्तीय खण्ड, खंड विकास अधिकारी मनकापुर, छपिया, बभनजोत, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग के अधिकारीगण सहित अन्य सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

नवागत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट कार्यालयों का किया निरीक्षण

गोण्डा। 01 अगस्त,2025

शुक्रवार को जिलाधिकारी गोण्डा प्रियंका निरंजन द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न विभागीय कार्यालयों तथा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालयों की साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव एवं कर्मचारियों की उपस्थिति की गहन समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्यालय परिसर पूर्णतया स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित रखें जाएँ। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी प्रकार की गंदगी या अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी ने सभी कार्यालयों में पटलवार (डेस्कवार) नेम प्लेट अनिवार्य रूप से लगाए जाने के निर्देश दिए ताकि आगंतुकों एवं आम जनता को कार्यरत कर्मचारियों की पहचान स्पष्ट रूप से हो सके। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि कन्ट्रोल रूम में सभी आवश्यक उपकरण क्रियाशील अवस्था में रहें और आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां सुदृढ़ रहें।

उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी कार्यालयों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व लाना आवश्यक है, जिससे जनता को त्वरित और प्रभावी सेवाएं प्राप्त हो सकें। निरीक्षण के अंत में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

सभी जनपदों में स्वास्थ्य सेवाओं को बनाया जाए बेहतर से बेहतरीन

गोण्डा। 01 अगस्त 2025 मंडल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने हेतु स्वास्थ्य विभाग की मण्डलीय समीक्षा हेतु आयुक्त देवी पाटन मंडल ने गुरुवार की देर शाम मंडल के सभी चिकित्सा अधिकारियों के साथ कमिश्नरेट सभागार में समीक्षा बैठक की गयी । आयुक्त ने बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों को बेहतर बनाने एवं लोगों को तत्काल स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सीएमओ को निर्देश दिए कि अपने-अपने जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर से बेहतरीन बनाया जाए। किसी भी अस्पताल में डॉक्टर या अन्य स्टाफ अनुपस्थित ना रहे। कोई भी डॉक्टर अस्पताल से बाहर की दवा ना लिखें। दवा का स्टॉक खाली होने से पहले ही सभी दवाई मंगा ली जाए। उन्होंने कहा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता में अतः सभी सीएमओ व अन्य चिकित्सा अधिकारी पूरी तत्परता के साथ कार्य करते रहें।

समीक्षा बैठक के दौरान आयुक्त ने जनपद स्तरीय चिकित्सालय में सर्जरी की स्थिति के साथ-साथ आभा आईडी, क्वालिटी एश्योरेंस, टीबी कार्यक्रम, मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम, एम आई एस कार्यक्रम सहित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं पोषण हेतु एक पल अभियानकी समीक्षाकी।

आयुक्त ने सभी सीएमओ का निर्देश दिए कि वह समय-समय पर सीएचसी व पीएचसी का निरीक्षण कर वहां पर उपलब्ध कराई जा रही आपातकालीन सेवाओं का सत्यापन जरूर करें।

आयुक्त ने 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए जाने, नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत वीएचएसएनडी सत्र का आयोजन करने, बायोमेडिकल वेस्ट का समुचित निस्तारण करने, अस्पताल में समस्त स्टाफ ड्यूटी के समय अपने यूनिफॉर्म एवं आईडी कार्ड के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए।

आयुक्त ने समीक्षा में पाया की आभा आईडी के संबंध में बहराइच व श्रावस्ती जनपद में बेहतर कार्य हुआ है। दोनों जनपदों में 50% से अधिक आभा आईडी बनाई गई है। इसके अलावा पूरे मंडल के 17597 छय रोगियों को गोद लिया गया है। टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत पूरे मंडल में 294 ग्राम पंचायत टीबी मुक्त हो चुकी हैं।

मण्डलायुक्त ने वीएचएनडी सत्रों पर सभी आवश्यक संसाधनों की शत-प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने बच्चों एवं गर्भवती माताओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है। डिप्थीरिया, काली खांसी, बीसीजी सहित अन्य टीको का निर्धारित समय के अन्तर्गत बच्चों का टीकाकरण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से छूटने न पाये। 

पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता के विजेता को मेडल पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया सम्मानित

गोण्डा। सेंट एम.आर. जयपुरिया स्कूल कानपुर रोड, लखनऊ की देखरेख में आयोजित CBSE क्लस्टर चतुर्थ एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 का आयोजन साईं स्पोर्ट्स स्टेडियम में दिनांक 19 जुलाई से 21 जुलाई तक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। तीन दिवसीय इस भव्य प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता में जनपद गोण्डा से सुवन्स मिलेनियम स्कूल का प्रतिनिधित्व करते हुए धावक भीमप्रताप गुप्ता ने 400 मीटर एवं 600 मीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भीमप्रताप की तैयारी विक्रमादित्य सिंह गोंडवी खेल मैदान, गोण्डा में प्रशिक्षकों दीपक पाल एवं शाहीन बेबी के मार्गदर्शन में की गई। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें अब राष्ट्रीय स्तर (नेशनल लेवल) की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिला है। उनके इस उल्लेखनीय योगदान को सम्मानित करने हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा 31 जुलाई 2025 को पुलिस कार्यालय में उन्हें मेडल पहनाकर व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने भीमप्रताप की प्रशंसा करते हुए कहा कि खेल केवल शारीरिक क्षमता नहीं, बल्कि मानसिक अनुशासन, परिश्रम और आत्मविश्वास का प्रतीक हैं। भीमप्रताप जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी जनपद के युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस विभाग सदैव खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए तत्पर है, क्योंकि स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ समाज की नींव होता है। सम्मान प्राप्त करने के पश्चात भीमप्रताप ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उनके लिए न केवल एक उपलब्धि है, बल्कि आगे बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरणा भी।

इस अवसर पर पुलिस विभाग के अधि0/कर्मचारी सहित अन्य खेलप्रेमी भी उपस्थित रहे।

कल से प्रारंभ होंगी स्नातक प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएँ

गोंडा।01 अगस्त। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में बी.ए., बी.एससी., बी.कॉम., बीबीए, बीसीए, बी.एससी. कृषि के प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं कल से प्रारंभ होंगी। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार ने जानकारी दी कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर की सभी कक्षाओं का दीक्षारंभ-कार्यक्रम 22 जुलाई 2025 से शुरू होकर विधिवत संपन्न हुआ; अब कल 02 अगस्त से बीएड को छोड़कर स्नातक प्रथम सेमेस्टर की सभी कक्षाएं सुबह 9:30 बजे सुबह से संचालित होंगी।

महाविद्यालय के उप प्राचार्य और मॉं पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं विधि संकाय के अधिष्ठाता प्रो. बी.पी. सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों को सूचना दे दी गई है कि विद्यार्थी समय-सारणी के अनुसार महाविद्यालय के द्वारा निर्धारित यूनिफॉर्म में प्रवेश रसीद के साथ अध्ययन करने हेतु आएं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि माइनर विषय और सह पाठ्यगामी कक्षाओं के संचालन की सूचना आगे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विज्ञान की कक्षाएं विज्ञान परिसर में और कला और वाणिज्य की कक्षाएं कला और वाणिज्य परिसर में संचालित की जाएँगी।

थाना कोतवाली देहात पुलिस ने नशीली गोलियों के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के कुशल नेतृत्व में थाना को0 देहात पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान ग्राम सालपुर नहर पुलिया से मोतीगंज जाने वाले मार्ग से अभियुक्त देवी प्रसाद यादव उर्फ नान्हें यादव पुत्र रामदयाल यादव निवासी ग्राम गोलेपुरवा भुलभुलिया थाना कोतवाली देहात गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 75 टेबलेट अल्प्राजोलम की नशीली गोलियां बरामद की गयी।

*घटना का संक्षिप्त विवरण01.08.2025 को थाना को0 देहात के उ0नि0 सौरभ कुमार मय फोर्स शांति व्यवस्था हेतु रात्रि गश्त, क्षेत्र भ्रमण व चेकिंग में रवाना थे । गोण्डा - उतरौला मार्ग पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त देवी प्रसाद यादव उर्फ नान्हें यादव पुत्र रामदयाल यादव निवासी ग्राम गोलेपुरवा भुलभुलिया थाना कोतवाली देहात गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 75 टेबलेट अल्प्राजोलम की नशीली गोलियां बरामद की गयी ।

थाना स्थानीय पर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0- 362/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

फर्जी आय प्रमाण पत्र पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के चयन की मंडलायुक्त से हुई शिकायत

गोंडा।30 जुलाई 2025। विकास खंड पण्ड़री कृपाल के सालपुर सेमरा गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति में फर्जीवाड़े का आरोप सामने आया है। विनीता यादव नाम की महिला ने मंडलायुक्त से मिलकर आरोप लगाया कि अर्चना वर्मा ने फर्जी आय प्रमाण पत्र के आधार पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर नियुक्ति प्राप्त की है शिकायतकर्ता विनीता यादव ने इस संबंध में मंडलायुक्त कार्यालय में शिकायत पत्र प्रस्तुत किया और मांग की कि मामले की जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

शिकायत पर गंभीर रुख अपनाते हुए मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने मुख्य विकास अधिकारी गोंडा को स्वयं जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। शिकायत में कहा गया है कि अर्चना वर्मा, निवासी सालपुर सेमरा, ने चयन प्रक्रिया में त्रुटिपूर्ण आय प्रमाण पत्र का उपयोग किया।

इसके आधार पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर उनका चयन किया गया, जबकि शासनादेश के मुताबिक दस्तावेजों में गड़बड़ी पाए जाने पर नियुक्ति निरस्त की जानी चाहिए और मेरिट के आधार पर पात्र अभ्यर्थी को अवसर मिलना चाहिए।

शिकायतकर्ता विनीता यादव ने पहले 18 मई 2025 को भी लिखित शिकायत की थी, लेकिन पर्याप्त समय बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने दोबारा मंडलायुक्त से मिलकर शिकायत की। अब पूरे मामले की जांच सीडीओ गोंडा द्वारा की जाएगी।

थाना को0 मनकापुर पुलिस चोरी करने के आरोपी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी मनकापुर उदित नारायण पालीवाल के नेतृत्व में थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-353/25, धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अमित कुमार प्रजापति को ग्राम फिरोजपुर से वशिष्ठ तिराहे जाने वाली सड़क से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही से किर्लोस्कर कम्पनी की बिजली की मोटर बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

वादी शिवराज पाल पुत्र सीताराम पाल, निवासी ग्राम फिरोजपुर, थाना मनकापुर, जनपद गोण्डा द्वारा थाना मनकापुर में लिखित तहरीर दी गयी कि 15.07.2025 को उसके खेत पर सिंचाई हेतु लगी किर्लोस्कर कम्पनी की बिजली की मोटर अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है। वादी की तहरीर पर थाना को0 मनकापुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ।

आज 30.07.2025 को थाना मनकापुर पुलिस द्वारा चोरी करने के वांछित अभियुक्त अमित कुमार प्रजापति को गुरू वशिष्ठ तिराहे के पास से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही से किर्लोस्कर कम्पनी की बिजली की मोटर बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।