मिलनसार हंसमुख कर्तव्य के प्रति समर्पित एस एल ए अजय कुमार यादव की सेवाओं से वंचित हो जाएंगे हैसर क्षेत्र के मरीज
संतकबीरनगर । कम करो ऐसा की पहचान बन जाए
कदम चलो ऐसा कि निशान बन जाए
यू तो जिंदगी सभी काट लेते हैं
मगर जिंदगीऐसी जिओ की मिसाल बन जाए
कुछ ऐसे ही कहानी चरितार्थ होती है स्वास्थ्य कर्मी अजय यादव के साथ ।
![]()
स्वास्थ्य कर्मी अजय यादव विशेष प्रशिक्षण के लिए लखनऊ चले गए हैं लेकिन जब तक वह संत कबीर नगर जनपद के सीएससी हैसर बाजार पर थे लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे। मरीजों की देखभाल करना मरीजों की सेवा करना कर्तव्य के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाना सब कुछ उनको मालूम था। मिलनसार हंसमुख प्रवृत्ति के अजय यादव का यहां से चले जाना यहां कोई लोगों को काफी खल रहा है।
लोग बताते हैं कि अजय यादव हमेशा अपने कर्तव्य के प्रति जिम्मेदार रहते थे और सदैव कठिन परिस्थितियों भी संयम नहीं खोते थे । अजय यादव का स्थानांतरण लखनऊ के लिए हो गया है।
Aug 02 2025, 14:20