/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz मिर्जापुर: आकाशीय बिजली की चपेट में आकर प्रभावित परिवार के आगे आया फाउंडेशन mirzapur
मिर्जापुर: आकाशीय बिजली की चपेट में आकर प्रभावित परिवार के आगे आया फाउंडेशन

मिर्जापुर। कहते हैं नर सेवा ही नारायण सेवा है, कुछ इसी फलसफे को साकार करते हुए एक स्वयंसेवी संस्था ने आकाशीय बिजली से प्रभावित परिवार के लिए आगे आकर मदद का हाथ बढ़ाया है जिसकी सर्वत्र चर्चा हो रही है। बताते चलें कि

13 जुलाई 2025 को रात्रि में सिटी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम अर्जुनपुर पाठक आमघाट में सोते समय आकाशीय बिजली घर की छत पर गिरने से शिवप्रसाद शर्मा का पूरा परिवार दब गया था, इस आपदा में सभी गंभीर रूप से घायल हुए थे एवं घर-गृहस्थी के समान सहित सबकुछ बर्बाद हो गया था। ऐसे में प्रभावित परिवार जहां खुलें आसमां के नीचे आ गया था वहीं रहने खाने की भी गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई थी।

संकट की इस घड़ी में मददगार बने प्रतिष्ठानम् फाउंडेशन के प्रबंधक आकाश सिंह गहरवार ने पीड़ित परिवार के गांव पहुंचकर परिवार को आर्थिक सहायता राशि संस्था की तरफ से प्रदान करते हुए आगे भी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

विधवा महिला ने अभद्रता करने व अश्लील शब्दों का प्रयोग करने के मामले में एसआई के विरुद्ध की सीएम पोर्टल पर शिकायत


ड्रमंडगंज, मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बबुरा कलां गांव निवासी विधवा महिला जयराजी देवी पत्नी स्वर्गीय बबोली ने ड्रमंडगंज थाने में तैनात एक उपनिरीक्षक पर अभद्रता करने व अश्लील शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को सीएम पोर्टल पर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

सीएम पोर्टल पर दिए गए प्रार्थना पत्र में महिला ने आरोप लगाया कि पति की मौत हो चुकी है। मेरी बैनामा की भूमि पर विपक्षियों द्वारा जबरन कब्जा किया गया है।मामले की शिकायत ड्रमंडगंज थाने में की गई।उक्त शिकायत की जांच करने के लिए बीते 18 जुलाई को शाम सात बजे के करीब उपनिरीक्षक व हल्का चकबंदी लेखपाल मेरे घर पर आए। घर पर मैं अकेली थी। उपनिरीक्षक के आवाज देने पर घर से बाहर निकली। मुझे देखते ही उपनिरीक्षक आग बबूला हो गये। उपनिरीक्षक ने कहा कि घर के भीतर चलो पहले तुम्हें नाप दें फिर तुम्हारी जमीन नापेंगे। उपनिरीक्षक के ऐसा बोलने पर मैं डर सहम गई।

उपनिरीक्षक मेरे घर के भीतर घुस गए घर के बाहर खड़े लेखपाल ने कहा कि डरो मत जाओ दरोगा जी से मिल लो। मैं डरते हुए घर के भीतर गई तो उपनिरीक्षक मेरा हाथ पकड़ कर कपड़ा खींचने लगे मैं जल्दी से हाथ छुड़ाकर घर से बाहर निकली और शोर मचाकर अगल बगल के लोगों को बुलाने लगी। इतने में उपनिरीक्षक घर से बाहर निकलते हुए बोले कि मुझे जानती नही हो तुम्हें बर्बाद कर दूंगा। उपनिरीक्षक मेरी फोटो खींचकर लेखपाल के साथ मोटरसाइकिल से भाग निकले।

विधवा महिला ने उपनिरीक्षक पर घर में घुसकर अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए गंदी नीयत से हाथ पकड़ने का आरोप लगाते हुए सीएम पोर्टल पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।इस संबंध में उपनिरीक्षक मनसुख लाल यादव ने बताया कि शिकायत की जांच के लिए शिकायतकर्ता जयराजी देवी के घर गया था। महिला द्वारा लगाए गए आरोप गलत है।

मिर्ज़ापुर: गलत आचरण पर श्री विंध्य पंडा समाज के कई सदस्यों को पंडा समाज ने पुरोहित की कार्य से किया वंचित, मचा हड़कंप

मिर्ज़ापुर‌। मुख्यमंत्री के सपनों के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कारिडोर को जहां नित्य नए कलेवर में विकसित किया जा रहा है तो वहीं विंध्याचल देवी धाम में तथाकथित पंडों की मनमानी अराजकता भरें माहौल और हालिया घटनाक्रमों को लेकर हो रही भारी किरकिरी ने शासन-प्रशासन सहित यहां के पंडों की भी खूब किरकिरी करा दी है। ऐसे में विंध्य पंडा समाज के पदाधिकारियों ने बैठक कर कई ठोस निर्णय लिए हैं।

इसी क्रम में विख्यात देवी धाम विंध्याचल मंदिर से जुड़ें तथा गलत आचरण पर पंडा समाज के कई सदस्यों को पंडा समाज ने कुछ दिन के लिए पुरोहित की कार्य से वंचित किया है। यह कार्रवाई सर्व सम्मति से श्री विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने लिया है‌। विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष ने सभी से आग्रह किया है साथ ही चेतावनी भी दिया है कि यदि मंदिर परिसर में कोई भी सदस्य गलत आचरण करेगा तो उसके खिलाफ गंभीर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मां के धाम में दूर-दूर से हजारों की संख्या में भक्त गण आते हैं जिनकी अटूट आस्था और विश्वास यहां से जुड़ी हुई है, ऐसे में यहां ऐसा कोई भी कार्य न हो जिससे उन भक्तों की आस्था आहत हो और यहां की छवि खराब हो। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा है कि गलत आचरण करने वाले चाहें कोई भी हो विंध्य पंडा समाज ऐसे किसी भी व्यक्ति को जगह नहीं देखा। और ना ही मंदिर की छवि को खराब होने देगा। बताते चलें कि बीते 04 जुलाई को मंदिर परिसर में पंडों के बीच हुए विवाद तथा 23 जुलाई को विंध्याचल के न्यू वीआईपी मार्ग पर पुरोहित के लेन-देन को लेकर हुए विवाद के बाद यह कदम उठाया गया है। इस दौरान बैठक में विंध्य पंडा समाज से जुड़ें हुए पदाधिकारी मौजूद रहे हैं।

साइबर जागरुकता दिवस” पर साइबर क्राइम थाना मीरजापुर द्वारा कार्यशाला का किया आयोजन

मीरजापुर। सोमेन बर्मा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में साइबर क्राइम पुलिस थाना मीरजापुर द्वारा शुक्रवार को 15 दिवसीय जन-जागरुकता कार्यक्रम के दृष्टीगत साइबर जागरुकता दिवस के अवसर पर साइबर अपराध से संबन्धित घटनाओं की रोक थाम के लिये थाना क्षेत्र संतनगर के श्रीमहावीर प्रसाद मेमोरियल इण्टर कॉलेज पटेहरा कला सन्तनगर जनपद मीरजापुर में साइबर जागरुकता से सम्बन्धित कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के लगभग 560 विद्यार्थियों द्वारा साइबर जागरूकता में प्रतिभाग किया गया।

इस कार्यशाला में साइबर क्राइम थाना मीरजापुर के अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा साइबर अपराध के प्रकार की जानकारी दी गयी। जैसे साइबर अपराध क्या है, साइबर अपराध के प्रकार तथा उनसे कैसे बचा जाये तथा साइबर की दुनिया में नया अपराध डिजिटल गिरफ़्तारी के बारे में जानकारी दी गयी एवं फेसबुक पर सेक्सटोर्शन, स्क्रीन शेयरिंग एप के जरिये फर्जीवाड़ा, आनलाइन खरीदारी, टेलीग्राम एप्लीकेशन के माध्यम से ठगी व यूपीआई, वॉलेट, इण्टरनेट बैंकिंग के अपराध ,एवं साइबर अपराध की घटना घटित हो जाने पर राष्ट्रीय साइबर हेल्प नंबर 1930/साइबर क्राइमपोर्टल की वेबसाईट पर अपनी शिकायत दर्ज कैसे करें, के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

साइबर अपराध से बचाव हेतु क्या करें/क्या न करें, से सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश का पम्पलेट वितरित किया गया। इस मौके पर श्रीमहावीर प्रसाद मेमोरियल इण्टर कॉलेज पटेहरा कला सन्तनगर के प्रबन्धक डा0 संजय सिंह, प्रधानाचार्य भोलानाथ यादव कॉलेज प्रांगण में उपस्थित काफी छात्र/छात्राएं व अध्यापकगण मौजूद रहें ।

साइबर जागरुकता कार्यक्रम करने वाले टीम के प्र0 नि0 रामअधार यादव, निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार व उ0नि0 अरविन्द यादव मौजूद रहें।

मिर्जापुर : एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ लेखपाल को पकड़ा

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ एक लेखपाल को पकड़ लिया। 10 हजार रिश्वत लेते एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल विवेक मिश्रा को शहर कोतवाली के बीएलजे ग्राउंड से रंगे हाथ पकड़ा है, जिसकी जानकारी होते ही महकमें में हड़कंप मच गया है। आरोप है कि सदर तहसील क्षेत्र के निवासी एक किसान को एक विस्सा जमीन कब्जा दिलाने के नाम पर पकड़ा गया।

लेखपाल विवेक मिश्रा रिश्वत मांग रहा था। पीड़ित किसान ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन की टीम से किया तो टीम ने लेखपाल को रंगे हाथों दबोचने के लिए अपना जाल बिछाया था जिसमें आखिरकार लेखपाल फंस गए। जानकारी के मुताबिक पीड़ित किसान की शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन की टीम ने किसान के द्वारा पैसा देने पर लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ा गया।

एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को पड़कर देहात कोतवाली लाकर पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि किसान से रिश्वत लेने के आरोप में धरा गया लेखपाल सदर तहसील के सारीपुर गांव में कार्यरत था। जहां के रहने वाले पीड़ित किसान रामाश्रय सारीपुर से दस हजार की रिश्वत विवेक मिश्रा लेखपाल द्वारा मांग की गई थी जिसे रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथों हाथों एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया है।

गौरतलब हो कि मिर्जापुर जिले में इसके पूर्व भी कई सरकारी मुलाजिम रिश्वतखोरी के मामले में एंटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ चुके हैं। इसमें पुलिस विभाग से लेकर राजस्व और प्रशासनिक कार्यालय से जुड़े हुए सरकारी मुलाजिम शामिल रहे हैं। बावजूद इसके ना तो जिले में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी का मामला थम रहा है और ना ही ऐसी कार्रवाई का किसी में भय दिखाई दे रहा है।

महिला ने तहरीर देकर सुरक्षा की लगाई गुहार

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के इंद्रवार गांव निवासी संगीता पत्नी स्वर्गीय दिलीप राय ने गुरुवार शाम को थाने में तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।दी गई तहरीर में महिला ने आरोप लगाया कि गुरुवार दोपहर दो बजे के करीब गांव निवासी पट्टीदार रजनीश राय व आवीस उर्फ जानु ने मिलकर मेरे हिस्से की जमीन के मेड़ को ट्रैक्टर से पलट दिया।

मेरे मना करने पर दोनों युवक लाठी डंडा लेकर मारने के लिए दौड़ा लिए। किसी तरह घर भागकर अपनी जान बचाई।अकेली असहाय महिला हूं पति का देहांत हो चुका है। पट्टीदारी का युवक गंदी नीयत से मेरा पीछा करता रहता है। मुझे डर है कि युवक मेरे साथ कभी भी कोई घटना कर सकता है। महिला ने तहरीर देकर युवक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि महिला की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नहर के पानी में बहता मिला अज्ञात नवजात शिशु का शव

लालगंज, मीरजापुर। ,: लालगंज थाना क्षेत्र के बरौंधा चौकी अंतर्गत नैड़ी कठारी गांव के पास गुरुवार दोपहर नहर के पानी में मृत अवस्था में बहता हुआ एक अज्ञात नवजात शिशु का शव पाया गया। नवजात शिशु का शव पानी में बहता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी राजकरन सिंह ने मृत शिशु के शव को नहर से बाहर निकलवाया। पुलिस ने पंचनामा कराकर अज्ञात नवजात शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष लालगंज संजय सिंह ने बताया कि नैड़ी कठारी के पास नहर के पानी में बहता हुआ एक नवजात शिशु का शव पाया गया है।

डिप्टी सीएमओ के नेतृत्व में सम्राट हास्पिटल पहुंची स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम, बगैर कार्यवाही किए बैरंग लौटी


लालगंज, मीरजापुर।लालगंज थाना क्षेत्र के महुअट गांव के नेशनल हाईवे किनारे स्थित सम्राट हास्पिटल में बुधवार दोपहर डिप्टी सीएमओ डाo अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम पहुंची। लेकिन आधे घंटे बाद ही टीम अस्पताल संचालक अवधेश मौर्य से पूछताछ कर वापस बैरंग लौट गई। बीते 15 जुलाई को भी डिप्टी सीएमओ सम्राट हास्पिटल की जांच करने के लिए पहुंचे थे जहां न्यू पीएचसी मुड़पेली में कार्यरत चिकित्साधिकारी डाo मनीष कुमार ड्यूटी के दौरान सम्राट हास्पिटल में कार्य करते पकड़े गए थे।

डिप्टी सीएमओ अवधेश कुमार सिंह ने डाo मनीष कुमार को कड़ी फटकार लगाते हुए एमओआइसी हलिया डाo अवधेश कुमार को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था।स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम के औचक सम्राट हास्पिटल में पहुंचने से बरौंधा सहित अगल बगल के गांवों में इलाज कर रहे झोलाछापों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। जांच टीम के बैरंग वापस लौट जाने के बाद सम्राट हास्पिटल सहित क्षेत्र में अवैध रूप से क्लीनिक व अस्पताल संचालकों ने राहत की सांस ली।

वहीं ग्रामीणों में चर्चा रही कि स्वास्थ्य विभाग की टीम सम्राट हास्पिटल सील करने के लिए आई थी लेकिन राजनैतिक दबाव बनने के बाद स्वास्थ विभाग की टीम जल्द ही अस्पताल से बाहर बगैर कार्यवाही किए बैरंग लौट गई। वहीं इस संबंध में डिप्टी सीएमओ डाo अवधेश कुमार ने बताया कि सम्राट हास्पिटल व संचालक के विरुद्ध की गई आईजीआरएस शिकायत की जांच पड़ताल करने के लिए टीम के साथ गया था। जांच पड़ताल की गई है जांच रिपोर्ट सीएमओ को सौंपी जाएगी। जांच टीम के साथ बरौंधा चौकी प्रभारी राजकरन सिंह मौजूद रहे।

ड्रमंडगंज कांवरिया संघ ने कोटारनाथ धाम में किया जलाभिषेक


ड्रमंडगंज, मीरजापुर। ड्रमंडगंज कांवरिया संघ की ओर से बुधवार को गाजे बाजे के साथ कांवर यात्रा निकाली गई। ड्रमंडगंज के दुर्गा मंदिर स्थित सेवटी नदी से कलश में जल भरने के बाद हर हर महादेव जयकारे व बोल बम का नारा है, कोटारनाथ में जल चढ़ाना है का उद्घोष करते हुए कांवरियों का जत्था कोटार नाथ के लिए रवाना हुआ।

शिव और पार्वती का रूप धारण किए युवक लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे।रास्ते में रतेह चौराहा पर स्थानीय व्यापारियों द्वारा कांवरियों को जलपान कराया गया। वहीं गलरा गांव पहुंचने पर प्रधानपति अरूण मिश्र ने कांवरियों को ठंडई शर्बत की व्यवस्था कराई। कांवरियों ने कोटारनाथ का जलाभिषेक कर दर्शन पूजन किया। ड्रमंडगंज कांवरिया संघ की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

कांवर यात्रा में पूर्व प्रधान लवकुश केशरी, शिवम केशरी, धर्मेंद्र केशरी, विकास विश्वकर्मा, अनिरुद्ध केशरी, चतुर्भुज केशरी, रिंकू केशरी, गोलू केशरी सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

पागल कुत्ते के हमले से बालक घायल

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव के किरका बस्ती में बुधवार सुबह दस बजे के करीब पागल कुत्ते ने 12 वर्षीय बालक पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने लाठी डंडे से कुत्ते को भगाकर बालक को हमलावर कुत्ते से बचाया।किरका बस्ती निवासी राधेश्याम कोल का पुत्र मनोज जंगली नाले में नहाने गया था। नहाकर वापस लौटते समय रास्ते में पागल कुत्ते ने हमला कर दिया और बालक के हाथ में कई जगह काट लिया।

बालक की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर लाठी डंडा लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने बालक को पागल कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया। परिजन बालक को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले गए जहां बालक का उपचार करते हुए चिकित्सक ने एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा॰ अवधेश कुमार ने बताया कि पागल कुत्ते के हमले से घायल बालक का उपचार करते हुए एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाया गया है।