/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz सावन के तेरस पर नीलकंठ के जयकारे की गूंज Bhadohi
सावन के तेरस पर नीलकंठ के जयकारे की गूंज

नितेश श्रीवास्तव,भदोही । जनपद के शिवालयों में सावन मास के तेरस के दिन बुधवार को आस्था का सैलाब उमड़ा। शहर से ग्रामीणों क्षेत्रों के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की विधि विधान से जलाभिषेक किया। इस दौरान बेलपत्र,फूल - माला,फूल दूध , धतूरा,बेर भांग आदि चढ़ाकर ईश्वर से इच्छित मनोकामना पूरी करने की मन्नतें की गई।

कालीन नगरी के सेमराध नाथ धाम, हरिहरनाथ मंदिर, तिलेश्वरनाथ मंदिर, गोपीगंज के बाबा बड़े शिव धाम मंदिर समेत अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं ने पूरे दिन मत्था टेका। इस दौरान हर हर महादेव ऊं नमः, शिवाय,हर हर बम बम के जयघोष से जनपद का मौहाल भक्तिमय हो उठा। श्रद्धालुओं में बड़ी संख्या महिलाओं की रही। विधिवत आरती हुई और जयकारों के साथ ही भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया गया। सुबह से लेकर देर शाम तक महिलाओं ने नीलकंठ की आराधना की‌।

*शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर लोगों को ठग रहे साइबर अपराधी*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही।कम समय और मेहनत में ज्यादा पाने की चाहत लोगों को साइबर ठगों का शिकार बना रही है। बदलते समय के साथ साइबर ठग नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। जिससे दिनों दिन साइबर ठगी का मामला बढ़ता जा रहा है। इस साल अब तक 172 साइबर अपराध के मामले आए हैं। साइबर टीम का दावा है कि 90 मामलों का निस्तारण करा दिया गया है। ठग ऑनलाइन बैकिंग, नौकरी लगाने और शेयर मार्केट के नाम पर लोगों को खूब ठग रहे हैं। जिले में 70 फीसदी साइबर ठगी के मामले शेयर मार्केट के नाम पर हुए हैं। साइबर ठग लोगों को लालच देकर पैसा लगवाते हैं और जैसे ही व्यक्ति मोटा रकम लगाता है। साइबर ठगों का सारा संवाद समाप्त हो जाता है। ठगी का अहसास होने के बाद कुछ लोग तो तत्काल पुलिस के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज करा देते हैं, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो सामाजिक उपहास के डर से शिकायत नहीं करते हैं। बदलते दौर में मोबाइल के बढ़ते प्रयोग के कारण युवा से लेकर बुजुर्ग और अनपढ़ से लेकर पढ़े लिखे लोगों तक साइबर ठगों का शिकार हो जा रहे हैं। साइबर टीम के अनुसार इस साल 172 मामलों में 1.5 करोड़ की ठगी हुई है। साइबर टीम का दावा है कि 172 में 90 का निस्तारण करा दिया गया है। जिसमें 36,59635 रुपये वसूली की गई है। वहीं 33 मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं 49 मामलों में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

जिले में शेयर मार्केट में पैसा बढ़ाने के नाम पर साइबर ठगी के सबसे अधिक मामले आते हैं। इसके अलावा कुछ मामले बैकिंग फ्राड के भी होते हैं। इस साल 172 मामलों में 90 मामलों का निस्तारण किया है। सतर्कता ही हमें साइबर ठग से बचा सकती है। अभिमन्यू मांगलिक पुलिस अधीक्षक भदोही

*हर महीने जारी होते हैं 400 डीएल, पर 150 आवेदक ट्रैक पर ही हो जाते हैं फेल*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही में हर महीने 400 डीएल जारी होते हैं, पर 150 आवेदक ट्रैक पर ही फेल हो जाते हैं। यदि आप चार पहिया वाहन का लाईसेंस बनवाने के लिए इच्छुक हैं तो पहले वाहन को बेहतर ढंग से चलाना सिखिए, नहीं तो आप एआरटीओ के टेस्टिंग ट्रैक पर फेल हो सकते हैं। मुख्यालय मार्ग सरपतहां स्थित एआरटीओ कार्यालय में डीएल बनवाने जाने वाले 30 फीसदी लोग को शुरुआती गियर लगाने और ट्रैक पर एच और एस बनाने में फेल हो जा रहे हैं। कार्यालय में रोजाना 20 से 22 लोग पहुंच रहे हैं। जिसमें पांच से छह शुरुआती टेस्ट में ही फेल हो जा रहे हैं। जिले में सरपतहां मुख्यालय के पास एआरटीओ कार्यालय है। कार्यालय परिसर में ही टेस्टिंग ट्रैक बनाया गया है। टेस्टिंग ट्रैक भले ही आधुनिक नहीं है, लेकिन यहां टेस्ट देने पहुंचने वाले लोगों को कठिन परीक्षा से गुजरना पड़ता है।‌ड्राइविंग के लिए टेस्ट देने पहुंचने वाले लोगों में कई तो ऐसे होते हैं। जिन्हें शुरुआती गियर लगाने में भी परेशानी होती है। एआरटीओ में रोजाना 20 से 20 लोग लाइसेंस के लिए आवेदन कर पहुंचते हैं।

इसमें से टेस्ट के दौरान चार से पांच लोग फेल हो जाते हैं। हर महीने अनुमानित 400 लोगों को लाइसेंस बनाया जाता है। टेस्टिंग के दौरान ऐसे व्यक्ति लाइसेंस बनवाने के लिए आते हैं। जिन्हें ड्राईविंग का एबीसीडी नहीं मालूम होती।

किसी का वाहन चालू करने के बाद गेयर लगाते ही बंद हो जाता है तो कोई ट्रैक पर एच और एस नहीं बना पाता। कई तो हड़बड़ाहट में बाउंड्री को टच कर जाते हैं।

टेस्ट होने के बाद ही लाइसेंस बनाया जाता है। इसके अलावा सारी प्रक्रिया को पूर्ण करनी होती है। औसतन रोजाना 18 से 20 का ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाते हैं। इसमें से करीब चार से पांच लोग टेस्ट के दौरान ही फेल हो जाते हैं।

राम सिंह एआरटीओ भदोही

*समय सीमा पूरी,छह महीने बाद भी किराये के भवन में संचालित हो रहे 23 सेंटर*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही । प्रसव पीड़िताओं के त्वरित उपचार के लिए ग्रामीण अंचलों में संचालित 206 हेल्थ वेलनेस सेंटरों की हालत ठीक नहीं है। 35 फीसदी सेंटरों का नियमित ताला नहीं खुलता है। यह सेंटर तब खुलते हैं जब उच्चाधिकारी निरीक्षण करने पहुंचते हैं या फिर जब कोई शिकायत करता है। सेंटरों के नियमित न खुलने से सबसे अधिक टीकाकरण प्रभावित होता है। हेल्थ वेलनेस सेटरों पर सीएचओ और एएनएम की तैनाती की गई है। इनकी निगरानी सीएचसी अधीक्षक करते हैं। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि 60 फीसदी प्रसव हेल्थ वेलनेस सेंटर पर कराए जाते है। इसमें सोनैचा, गड़ेरियापुर, गजधरा, गोपीपुर, सुंदरपुर, लक्ष्मणपट्टी आदि सेंटर पर ताला लटका मिला। सुंरदपुर, छत्रशाहपुर, सरायजगदीश सेंटर पर टीका उपलब्ध मिला। औसतन एक सेंटर पर औसतन 15 से 20 मरीजों की ओपीडी होती है।

सेंटरों पर प्रसव का ग्राफ बढ़ा है। समय-समय पर निरीक्षण किए जाते हैं, एएनएम, सीएचओ के नहीं मिलने पर वेतन रोका जाता है। स्पष्टीकरण मांगा जाता है। सीएचसी, पीएचसी और कार्यालय पर बैठक किए जाते हैं। जिन सेंटर पर एक स्टाप हैं, जब वह बैठक या फील्ड में टीकाकरण के लिए जाते हैं तब सेंटर बंद करना पड़ता है। -- डॉ. एसके चक, सीएमओ भदोही

भदोही कलेक्ट्रेट पर सपा मजदूर सभा का धरना, पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। समाजवादी पार्टी मजदूर सभा के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को ज्ञानपुर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन के प्रतिनिधियों ने प्रशासनिक अधिकारी को राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।

मजदूर सभा की प्रमुख मांगों में मनरेगा के तहत मजदूरों को एक वर्ष में 300 दिन कार्य और 600 रुपये प्रतिदिन की मजदूरी सुनिश्चित करना शामिल है। साथ ही उन्होंने श्रम पोर्टल को तत्काल प्रभाव से खोलने और श्रमिकों को उसका लाभ देने की मांग की। सभा ने सरकार से पुराने श्रम कानूनों की बहाली और नई श्रम संहिता को रद्द करने की अपील की। इसके अलावा प्रदेश में बंद हो रहे लगभग 5,000 विद्यालयों को बचाने की मांग भी उठाई गई।

संगठन ने आरोप लगाया कि दलितों और अल्पसंख्यकों पर पुलिस द्वारा हो रहे उत्पीड़न पर रोक लगाई जाए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। धरने में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए और सरकार विरोधी नारे लगाए।

महावीर मंदिरों में बही आस्था की बयार

नितेश श्रीवास्तवभदोही। सावन मास में पड़ने वाले मंगलवार को पवनसुत का दर्शन-पूजन करने का महात्म्य ही कुछ अधिक हो जाता है। भक्त सुबह ही स्नान-ध्यान कर श्रीराम भक्त हनुमान का दर्शन-पूजन करने के लिए कतार में लग जाते हैं। हनुमान भक्त सिंदूर और तिल का लेपन कर सुख-समृद्धि की कामना करते हैं।

अधिकांश भक्त हलवा, रोट के अलावा उनके प्रिय मिष्ठान लड्डू से भोग लगाते हैं। मान्यता है कि जो भी भक्त तुलसी पत्र का माला बनाकर हुनमान को अर्पित करता है उसे परम सुख की प्राप्ति होती है। चकवा महावीर मंदिर, छतमी स्थित हनुमान मंदिर में भक्त हनुमान चालीसा का पाठ और हरि कीर्तन करते रहे। स्थानीय स्तर पर सावन के अंतिम मंगलवार को ऐतिहासिक चकवा महावीर मंदिर पर बुढ़वा मंगल मेले का आयोजन किया जाता है। मंदिर परिसर में महिला पुलिस की ड्यूटी न लगने से दर्शन-पूजन करने आई महिलाओं को दिक्कत उठानी पड़ी।

मंदिर पर साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक न रहने पर दर्शनार्थियों को परेशानी उठानी पड़ी। इसके अलावा भी जगह-जगह स्थित हनुमान मंदिरों पर अखंड मानस पाठ का आयोजन किया गया।

अब संस्कृत के आचार्य भी विज्ञान का करेंगे प्रयोग

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। श्री काशिराज राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में पढ़ने वाले आचार्य अब विज्ञान पर भी प्रयोग करेंगे। यहां पर विज्ञान और गणित की प्रयोगशाला के लिए उपकरण की खरीद की जाएगी। परियोजना कार्यालय ने इसके लिए तीन-तीन लाख रुपये जारी कर दिए हैं। इससे यहां पंंजीकृत 25 विद्यार्थियों को प्रयोग करने का मौका मिलेगा।

सूबे में संस्कृत राजकीय महाविद्यालय सिर्फ दो हैं। इसमें एक चंदौली और दूसरा भदोही में स्थित है। करीब सात दशक पहले पुलिस लाइन के समीप श्री काशीराज राजकीय संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना की गई। इसमें कई जिले के विद्यार्थी पढ़ने के लिए आते, लेकिन जैसे-जैसे वित्तविहीन और वित्तपोषित विद्यालय खुले। इसमें छात्रों की संख्या कम हो गई।

पूर्ववर्ती सरकारों की तरफ से ध्यान न देने से संस्कृत महाविद्यालय की हालत जीर्ण-शीर्ण हो गई है। यहां पर आचार्य और शास्त्री के विद्यार्थी पढ़ते हैं। जिसमें श्लोक, हिंदी, गणित और विज्ञान की भी पढ़ाई होती है, लेकिन प्रयोगशाला न होने के कारण वह इसमें पारंगत नहीं हो पाते। प्रतिस्पर्धा अधिक होने के कारण सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड से उत्तीर्ण होने वाले विज्ञान के विद्यार्थियों से कहीं न कहीं पीछे रह जाते, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में भी अब विज्ञान की प्रयोगशाला संग अन्य जरूरी उपकरण मुहैया कराया जाएगा। राज्य परियोजना कार्यालय ने इसके लिए तीन-तीन लाख रुपये जारी किया है।

राजकीय महाविद्यालय का जीर्णोद्धार होना है। इसके लिए बजट जारी हो गया है। कॉलेज में प्रयोगशाला बनाई जाएगी। प्रयोगशाला एवं उपकरण की सुविधा होने से यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सहूलियत होगी। भविष्य में यहां पर छात्र संख्या में भी बढ़ोत्तरी होगी। - अंशुमान जिला विद्यालय निरीक्षक

कलेक्ट्रेट पर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, किसानों के लिए खाद-बिजली की मांग

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। भदोही जिले के ज्ञानपुर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष वसीम अंसारी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा, जिसमें किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने, खेतों की सिंचाई के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा उर्वरक वितरण केंद्रों पर पारदर्शी व्यवस्था लागू करने की मांग की गई।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि किसानों को समय पर उर्वरक और बिजली न मिलने के कारण उनकी खेती प्रभावित हो रही है, जिससे उनकी आजीविका संकट में पड़ गई है। धरने के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किसानों की समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की।

डेंगू के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जारी की एडवाइजरी

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। बारिश शुरू होते ही मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियां पैर पसारने लगी हैं।

जिले में बीते साल 40 डेंगू मरीज मिले थे। इस बार भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहले ही तैयारियों को पुख्ता किया जा रहा है। विभाग ने डेंगू को लेकर एडवाइजरी जारी की है।

डेंगू से बचाव के लिए अलर्ट जारी किया गया है। जिले में डेंगू बीमारी का खतरा सबसे अधिक जुलाई माह के अंत, अगस्त, सितंबर और अक्तूबर में होता है। साल 2023 में डेंगू के रिकार्ड 280 मरीज मिले थे। साल 2023 में रिकॉर्ड मरीज मिलने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियों को पुख्ता करने जुट गया। इसका असर रहा कि बीते साल केवल 40 मरीज मिले। बारिश के बाद डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों के बढ़ते खतरे के बीच विभागीय स्तर से अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं। अभी कहीं भी कोई बेड आरक्षित नहीं किए गए हैं, लेकिन विभाग ने एडवाइजरी जारी कर दी है। मच्छरजनित बीमारियां गंदगी के कारण होती है।

इससे बचाव के लिए घरों के आस पास साफ-सफाई रखना बेहद जरुरी है। डेंगू के मच्छर गंदे पानी में पनपते हैं।

संक्रमित बीमारी से निपटने के लिए विभाग की तैयारी है। जिला अस्पताल, सीएचसी पर कीट से डेंगू की जांचें होती है। एलाइजा टेस्ट करने के बाद डेंगू की कंफर्म पुष्टि होती है।

डॉ एसके चक सीएमओ भदोही

बाबा बड़े शिव धाम में गूंज रहे कांवड़ियों के जयकारे

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के गोपीगंज नगर स्थित धार्मिक स्थल बाबा बड़े शिव धाम सावन मास में कांवड़ियों के जयकारों से गुंजायमान है। प्रयागराज से जलभरकर बाबा विश्वनाथ धाम जाने वाले शिव भक्त बाबा बड़े शिव के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद ही गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। 

 बाबा बड़े शिव धाम सेवा समिति के सचिव राम कृष्ण खट्टू ने बताया कि पावन पवित्र सावन माह में देवाधिदेव का जलाभिषेक करने के लिए बड़ी संख्या में कांवडिये प्रयागराज से जल भरकर काशी विश्वनाथ धाम के लिए निकल पड़े है। कांवड़ियों की भीड़ बढ़ने से राजमार्ग जहां गेरुआ मय नजर आ रहा, वहीं काशी प्रयाग के मध्य गोपीगंज नगर स्थित बाबा बड़े शिव धाम में भी कांवड़ियों का हुजूम उमड़ रहा है। 

बाबा बड़े शिव धाम सेवा समिति द्वारा अनवरत कांवड़ियों की सेवा की जा रही है। सीमित की ओर से उनके रहने खाने स्नान व दवा आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। हरा भरा बड़े शिव मंदिर परिसर कांवड़ियों को अपनी ओर अनायास आकर्षित कर रहा है। मंदिर परिसर में कांवड़िए को बाटी - चोखा का भी लुत्फ उठाकर आगे बढ़े रहें हैं। वैसे तो वर्ष भर शिव भक्तों से गुलजार रहने वाला बाबा बड़े शिव धाम सावन मास में कांवड़ियों से पट गया है।