मत्स्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
![]()
गोण्डा। 15 जुलाई,2025
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन की अध्यक्षता में मत्स्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की योजनावार समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ संबंधित विकासखंडों के मत्स्य निरीक्षक एवं परियोजना अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि मत्स्य विभाग की सभी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए, ताकि लाभार्थी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर समय से आवेदन कर सकें एवं योजनाओं का समुचित लाभ उठा सकें।
उन्होंने कहा कि योजनाओं की जानकारी ग्राम स्तर तक पहुँचनी चाहिए, जिससे मछली पालन से जुड़े अधिक से अधिक लोग आत्मनिर्भर बन सकें।
मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं के लाभार्थियों के चयन में पारदर्शिता रखी जाए एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की सतत मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में मत्स्य पालन के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं, जिन्हें साकार करने के लिए एकजुट होकर प्रयास करने होंगे।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय समन्वय से कार्य करते हुए समयबद्ध ढंग से योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।बैठक में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, नीली क्रांति योजना, बीज उत्पादन, मत्स्य बीमा योजना आदि की प्रगति की समीक्षा की गई। अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति बढ़ाने, लाभार्थियों के अनुभव साझा करने, तथा योजनाओं से जुड़ी कार्यशालाएं आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में जिला मत्स्य अधिकारी सहित विभाग के सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Jul 15 2025, 17:44