एम.के. भाटिया की पंजाबी सुपरस्टार से मुलाकात – मुज़फ़्फरनगर से मुम्बई तक का प्रेरणादायक सफ़र
आशीष कुमार
मुजफ्फरनगर/मिट्स ग्रुप के संस्थापक एवं चेयरमैन एम.के. भाटिया ने हाल ही में एक प्रसिद्ध पंजाबी सुपरस्टार से भेंट की। यह मुलाकात न केवल गर्मजोशी भरी रही, बल्कि एक ऐसे सफर की भी कहानी बनी, जिसमें संघर्ष, सपने और सफलता शामिल हैं।
एम.के. भाटिया ने इस दौरान अपने मुज़फ़्फरनगर से लेकर आज के मुकाम तक के प्रेरणादायक सफ़र को साझा किया। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपनी मेहनत, ईमानदारी और ‘पूरा पूरा’ फिलॉसफी के साथ Mits Entertainment Ltd की नींव रखी — एक ऐसा मंच जो नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और मनोरंजन जगत में सार्थक कंटेंट प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है।
इस बातचीत में आगामी फ़िल्म प्रोजेक्ट्स, फैशन शो और उभरते टैलेंट्स को लेकर कई रोचक चर्चाएं हुईं। पंजाबी सुपरस्टार ने भी एम.के. भाटिया की सोच, विनम्रता और विजन की सराहना की, और उनके कार्यों को आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा बताया।
Jul 07 2025, 14:48