मिट्स हेल्थकेयर के संस्थापक एम.के. भाटिया ने कालाअम्ब में फार्मा मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर्स से की हुई महत्वपूर्ण बैठक
![]()
आशीष कुमार
मुजफ्फरनगर/कालाअम्ब /पंचकुला — हेल्थकेयर सेक्टर में उल्लेखनीय पहचान बना चुकी मिट्स हेल्थकेयर के संस्थापक और निदेशक एम.के. भाटिया ने अपनी पर्चेस टीम के साथ कालाअम्ब स्थित अपने प्रमुख फार्मास्यूटिकल मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर्स से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने निर्माण इकाइयों का दौरा किया और सप्लायर प्रतिनिधियों के साथ बैठकों में हिस्सा लिया।
बैठकों में मुख्य रूप से उत्पाद की गुणवत्ता सुनिश्चित करने, सप्लाई चेन को और अधिक सशक्त बनाने तथा भविष्य की साझेदार रणनीतियों पर विशेष चर्चा हुई। भाटिया ने गुणवत्ता मानकों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात दोहराई और आपसी सहयोग से ग्राहक-केंद्रित नवाचारों को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा, “मिट्स हेल्थकेयर की सफलता का आधार हमारी मजबूत सप्लाई चेन और गुणवत्ता के प्रति हमारी अडिग प्रतिबद्धता है। हमारे निर्माण साझेदार हमारे विस्तार का अभिन्न हिस्सा हैं, और यह संवाद भविष्य में हमारी संयुक्त सफलता की नींव रखता है।”
इस दौरे को इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स द्वारा अत्यंत सकारात्मक और दूरदर्शी कदम माना जा रहा है, जो मिट्स हेल्थकेयर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक सिद्ध होगा।















Jun 07 2025, 12:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.6k