जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला को लेकर क्षेत्र में भारी आक्रोश
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला को लेकर क्षेत्र मे पाकिस्तान के प्रति भारी आक्रोश भरा उबाल है। मारे गये बेगुनाहों की आत्मा की शान्ति के लिए नगरा में बजरंग दल के कार्यकतार्ओं ने शनिवार को कैण्डिल मार्च निकाला। आक्रोशित कार्यकतार्ओं ने आतंकवाद का पुतला दहन के साथ पाकिस्तान का झण्डा भी जलाया।
बजरंग दल के रसड़ा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह राजू ने कहा कि पाकिस्तान परस्त आतंकियों ने जिस तरह धर्म पूछकर हिन्दुओं की हत्या की वह पाकिस्तानी हमलावरों की रचित नई तरह की घटना है। भाजपा मण्डल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह पप्पू ने कहा कि आज भारत में जिस तरह का विकास हो रहा है उसे आतंकी संगठनों में बौखलाहट है जिससे अपने आतंकवादी गतिविधि को तेज किए हुए हैं। यह घटना बहुत बड़ा कायराना हमला है। जिसमें लगता है कि ऐसा कृत्य करने की पाकिस्तान अपनी पूरी नास्तिक सोच पर उतर आया है। हमले में मारे गये बेगुनाहों को श्रद्धांजलि हेतु बजरंग दल के डाक-बंगला से बाजार तक मोमबत्ती जलाकर जुलूस निकाला। आक्रोशित कार्यकतार्ओं द्वारा तत्पश्चात हनुमान चौक पर पाकिस्तान परस्त आतंकवाद का पुतला दहन हुआ। इस मौके पर पूर्व विधायक गोरख पासवान, छट्ठू राम, देवनारायण प्रजापति देवा भाई, अशोक गुप्ता, जय प्रकाश जायसवाल, ओमप्रकाश वर्मा, सन्तोष पाण्डेय, राजू सोनी, सुरेश सोनी, मुन्ना सोनी, अमन कसेरा आदि रहे।
May 16 2025, 10:48