अपने कष्ट का त्यागकर दूसरों के कष्ट में खड़ा होने वाला व्यक्ति महान कहलाता है जिला मंत्री राजेश तिवारी
विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। अपने कष्ट का त्यागकर दूसरों के कष्ट में खड़ा होने वाला व्यक्ति महान कहलाता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ समाजसेवी एवं जेबीएन फाउण्डेशन के संस्थापक पं० राकेश मिश्र से उनके निज निवास बिजौरा मेजा प्रयागराज में कही।खबर का दृष्टिकोणिक कराते चले कि जिला मंत्री तथा वरिष्ठ समाजसेवी एवं जेबीएन फाउण्डेशन संस्थापक मिश्र के बीच बहुत ही घनिष्ठतम पारिवारिक सम्बन्ध हैं एवं दोनों ही सम्भ्रान्त जन एक दूसरे के सुख-दुःख में अवश्य सहभागिता करते रहते हैं।
जिला मंत्री को संज्ञानित हुआ कि वरिष्ठ समाजसेवी एवं जेबीएन फाउण्डेशन संस्थापक मिश्र सड़क पर एक व्यक्ति को बचाने के चक्कर में अपनी बुलेट लेकर फिसल गए जिस कारण उन्हें शारीरिक चोटें आई हैं तो बस उन्हें देखने हेतु तत्काल मिश्र के घर आ पहुँचे।जिला मंत्री ने शश मिश्र के अति शीघ्र स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से विनयवत प्रार्थना की।आपसी सौहार्दपूर्ण साहित्यिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि अपने कष्ट का त्यागकर दूसरों के कष्ट में खड़ा होने वाला व्यक्ति महान कहलाता है क्योंकि ऐसा व्यक्ति जो अपने कष्टों में घिरा हो फिर भी दूसरे के कष्ट के प्रति चिंतित हो और अपने कष्ट को भूलकर दूसरे के कष्ट में सम्मिलित हो उसके निवारण हेतु ईश्वर से विनयवत प्रार्थना करें ऐसा कार्य कोई महान हस्ती ही कर सकता है।जिला मंत्री ने आगे कहा कि इस संसार में मनुष्य खाली हाथ ही आता है और जाएगा भी खाली हाथ ही तो व्यर्थ की माया मोह में उलझकर एक दूसरे से ईष्या करने लगता है जो मनुष्य के दुःख का कारण बन जाता है।उगने वाले सूर्य को कोई छिपा नही सकता ना ही विधाता ने जो रच रखा उसे मिटा सकता है।
मनुष्य का पूर्णतः कल्याण तभी सम्भव है जब वह सदा सत्य एवं न्याय के साथ खड़ा रहे।जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि स्वार्थ केवल इतना ही किसी के साथ अन्याय न होने पाए,परमार्थ सदा उतना ही जिसमें स्वाभिमान न खोने पाए।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री द्वारा मनुष्य के वास्तविक जीवन वृत्त को बहुत ही सुन्दर एवं सत्यमयता के वाणी में वर्णित किया गया है।वास्तव में जो मनुष्य अपने कष्ट का त्यागकर दूसरों के कष्ट निवारण हेतु ईश्वर से प्रार्थना करें वह महान ही है।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री के साथ वरिष्ठ समाजसेवी एवं जेबीएन फाउण्डेशन संस्थापक राकेश मिश्र,वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला,हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय एवं शिक्षाविद जोखू लाल पटेल सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।
May 15 2025, 15:17