/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz गंगोत्री,हरिद्वार या काशी नहीं, जानें कहां हैं गंगा की सबसे ज्यादा गहराई,डूब गए तो नहीं मिलेगा शव Prayagraj
गंगोत्री,हरिद्वार या काशी नहीं, जानें कहां हैं गंगा की सबसे ज्यादा गहराई,डूब गए तो नहीं मिलेगा शव

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। जीवनदायिनी गंगा नदी का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है, गंगा का उद्गम भागीरथी और अलकनंदा नदी मिलकर करती है।गंगा गोमुख से निकलकर गंगोत्री पहुंचती है,फिर यहां से हरिद्वार से होते हुए काशी और फिर आगे जाकर बंगाल की खाड़ी में मिल जाती है।गोमुख ने निकलने वाली गंगा नदी में डुबकी लगाने कई लोग हरिद्वार,काशी,या प्रयागराज पहुंचते हैं।ऐसी मान्यता है कि गंगा नदी में डुबकी लगाने से आपके सभी पाप धुल जाते हैं।गंगा नदी का सबसे महत्वपूर्ण स्थान हरिद्वार को माना गया है।क्या आपको पता है शांत दिखने वाली ये गंगा नदी सबसे ज्यादा गहरी कहां है।आइए जानते हैं।

गंगा नदी जितनी बड़ी है उतनी ही गहरी भी है,गंगोत्री से निकलने वाली गंगा नदी की लंबाई 2525 किलोमीटर है,लेकिन गंगा नदी सबसे ज्यादा गहरी कहां है,कई लोगों का मानना है कि ऋषिकेश तो कुछ का मानना है हरिद्वार में गंगा नदी सबसे ज्यादा गहरी होती है,इसके अलावा कई लोगों को ये भी लगता है कि काशी में गंगा नदी सबसे ज्यादा गहरी होती है,लेकिन ये सभी जवाब गलत हैं।

गंगा नदी सबसे ज्यादा गहरी में है।यहां गंगा नदी की गहराई इतनी अधिक है कि बड़े से बड़े तैराक तैरने से डरते हैं,अगर कोई यहां डूब गया तो उसका शव कहां गया यह पता लगा पाना भी मुश्किल हो जाता है।कई बार तो शव भी नहीं मिलता है। बता दें कि गंगा नदी की औसत गहराई 33 मीटर है,औसत गहराई को कई जगहों की गहराइयों के आधार पर तय किया जाता है,जब गंगा प्रयागराज आती है,उस समय ये सबसे गहरी होती है, यहां गंगा की गहराई 33 मीटर है,ऐसे में प्रयागराज में गंगा में डुबकी लगाना हरिद्वार से भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है।

बताते चलें कि प्रयागराज में हर साल लाखों लोग अपना पाप धोने आते हैं। अधिकतर जगहों पर,जहां गंगा बहती है,वहां लोगों की भीड़ लगी रहती है,लेकिन इसमें सबसे अधिक डूबने के मामले प्रयागराज से आते हैं,इसका कारण है गंगा की सबसे अधिक गहराई।

पत्नी से विवाद के बाद ई-रिक्शा ड्राइवर ने की आत्महत्या

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। कोराव तहसील स्थित खीरी थाना क्षेत्र के बेलहा गांव में एक दुखद घटना सामने आई। यहां 23 वर्षीय ई-रिक्शा चालक गोविंद चौहान का शव उनके घर के कमरे में रस्सी से लटका मिला। गोविंद की शादी एक साल पहले बहरेचा गांव की रहने वाली पूजा चौहान से हुई थी। सोमवार को पत्नी के मायके जाने को लेकर दोनों में विवाद हुआ। गोविंद ने पूजा को मायके जाने से रोका, लेकिन वह नहीं मानी।

परिजनों ने बताया कि गोविंद दो भाइयों में छोटा था। वह ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। रात में उन्होंने कमरे में सीमेंट की चद्दर वाली पाइप से रस्सी का सहारा लेकर आत्महत्या कर ली।खीरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पत्नी से पूछताछ कर रही है। मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मलीपुर में पीडब्ल्यूडी से बनाई गई सड़क की नवीनीकरण रह गया आधा अधूरा ग्रामीणों मे आक्रोश व्याप्त

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव प्रयागराज।तहसील क्षेत्र के मलीपुर मे लगभग पांच किलोमीटर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बीस साल पहले विधायक राजबली जैसल के कार्यकाल में बनवाई गई थी। और पांच वर्ष पहले दो किलोमीटर तक की चक्ती लगा कर चले गए लेकिन अभी तक सड़क का नवीनीकरण नही हो सका सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है ग्रामीणों मे भारी आक्रोश व्याप्त है गांव के ही जवाहर लाल सिंह जय सिंह नेताजी और प्रदीप सिंह ने कहा कि बुधवार को पीडब्ल्यूडी ठेकेदार हमारे गांव में आए और 2 किलोमीटर सड़क को नाप कर चले गए और जब हम लोगों ने पूछा की इतना ही क्यों उन्होंने बताया 2 किलोमीटर ही पास हुई है ।

जहा एक तरफ योगी सरकार हर गांव गांव सड़को का जाल बिछाया जा रहा है और जो सड़क बनी है उन सड़को का मरम्मतिकरण कराया जाय हर विधानसभा क्षेत्र के विधायक को सरकार द्वारा कहा गया है लेकिन अभी तक मलीपुर गांव मे कोराव के विधायक राजमणि कोल की निगाह यहां तक नहीं पडी अब देखना है कि मलीपुर गांव की बची सड़के गड्ढा मुक्त होती है या ऐसे ही ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग का ध्यान उत्कृष्ट करते हुए अधूरी सड़क का नवीनीकरण जल्द से जल्द कराया जाए।

विधायक राजमणि कोल का कहना है कि जितनी भी सड़के पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाई गई है उन सड़को का नवीनीकरण किया जा रहा है अगर मलीपुर में कुछ सड़क का नवीनीकरण नही हुआ है उन सभी सड़को का नवीनीकरण जल्द करा दिया जाएगा।

करछना क्षेत्र में बदलते मौसम के कारण बढ़ रही बीमारियों से रहें सचेत - डॉ. डीके पाण्डेय

विश्वनाथ प्रताप सिंह

करछना, प्रयागराज । पिछले महीने से ही मौसम की बदलते तेवर से जहां लोग सर्द - गर्म वाला मौसम महसूस कर रहे हैं । वहीं मौसम में आ रहे बदलाव का सेहत पर भारी असर पड़ रहा है । भीरपुर भारद्वाज हास्पीटल में मरीज पहुंच रहे हैं । सर्दी - बुखार सहित उल्टी दस्त व वायरल फीवर के मरीज भी सामने आ रहे हैं, गर्मी ने मार्च के अंतिम सप्ताह से ही अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया था और दोपहर में गर्म हवा भी चलने लगी थी । इसके बाद पिछले सप्ताह में एक - दो दिन के अंतराल ,वातावरण में परिवर्तन भी हो रहा है । अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में भी मौसम में बदलाव लगातार जारी रहा , ऐसे सर्द - गर्म मौसम के हिसाब से लोग अपने आप को ढक नहीं पा रहे हैं । जिससे सेहत पर बुरा असर पढ़ने लगा है । उक्त बातें करछना - प्रयागराज मार्ग पचदेवरा में लालन हास्पिटल के डॉक्टर संजय तिवारी ने कहा कि दिन और रात के तापमान में करीब 13 से 14 डिग्री सेल्सियस के अंतर के कारण लोगों में सर्दी जुकाम और बुखार के अलावा गले में दर्द और थकान जैसी बीमारियां सामने आने लगी हैं । करछना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व निजी नर्सिंग होम में भी मरीजों की संख्या बढ़ी है ।ऐसे में भीरपुर भरद्वाज हास्पिटल के डॉक्टर डीके पाण्डेय उर्फ बबलू ने बीमारियों से बचने के लिए अपेक्षित सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं । भरद्धाज हास्पिटल के डा . डीके पाण्डेय उर्फ बबलू ने बताया कि तापमान में उतार चढ़ाव के कारण शरीर अपने आप को उसके अनुसार ढाल नहीं पाता जिससे लोग बीमारियों के शिकार हो जाते हैं । इस तरह बदलते मौसम में इम्युन सिस्टम कमजोर हो जाता है । ऐसे में सर्दी, जुकाम और बुखार की परेशानी आम बात है । शाम के समय पर्याप्त कपड़े पहन कर ही निकलना चाहिए । बदलते मौसम में वायरल बुखार के मामले बढ़ते हैं । बड़ों के साथ बच्चे भी वायरल बुखार की चपेट में आ रहे हैं । इसलिए इस मौसम में बच्चों तथा बुजुर्गों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है । कभी सर्द और कभी गर्म मौसम होने के कारण सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, गले में दर्द, थकान जैसी बीमारियां लोगों को परेशान कर रही है । डॉ . संजय तिवारी व डॉ. डीके पाण्डेय उर्फ बबलू की मानें तो मौसम में बदलाव अपने साथ बहुत सारी बीमारियां साथ ले आती है । बदलते मौसम में अपना ख्याल रख कर खान - पान पर ध्यान देते हुए पौष्टिक आहार लेना चाहिए जिससे प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और पर्याप्त पानी पीना चाहिए ।

न्यू रोटी बैंक संस्था द्वारा महाराणा प्रताप जयंती पर सुरेन्द्र नगर स्थित महाराणा प्रताप पार्क में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज: संस्था के संस्थापक नेमसिंह सोलंकी ने बताया कि रक्तदान महादान होता है। आज 19 लोगों ने रक्तदान किया। सभी को 12 लीटर का वाटर कूलर उपहार में दिया। शहजोल कुमार, देवेंद्र सिंह, प्रद्युम्न सेंगर, गरिमा राघव, संदीप राघव, लोकेश राघव, राजेश कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, अशोक सिंह, निखिल शर्मा, मयंक शर्मा, अक्षय दीप,योगेश सिंह , निशा सिंह,गौरव ठाकुर, गौरव, प्रदीप कुमार, प्रवीण कुमार,रिंकू सिंह आदि ने रक्तदान किया। दुर्गेश सोलंकी, प्रज्वल सोलंकी , ममता सिंह, राकेश ठाकुर, राजू ठाकुर, धीरज सिंह का सहयोग रहा। 9 मई को संस्था ने महाराणा प्रताप पार्क में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया था ।

योगीराज के आठ साल में महंगाई और बेरोजगारी से जनता त्रस्त : अशोक सिंह पटेल

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।में आए दिन परीक्षाएं धांधली को लेकर अपने आप को ठगा महसूस करने लगे मेधावी छात्र शंकरगढ़(प्रयागराज)पिछली सरकारों ने प्रदेश में सामाजिक समरसता, महिला सुरक्षा, रोजगार, पिछड़ों - दलितों, अल्पसंख्यकों के विकास का जो ताना - बाना बुना था । उसे योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बीते आठ साल में छिन्न - भिन्न कर दिया है । हत्या, अपहरण, महिला हिंसा, दलितों, अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव पूर्ण नीति, किसानों, युवाओं के साथ छल और महंगाई से आज प्रदेश की जनता त्रस्त है । यह बातें प्रयागराज यमुनापार कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष अशोक सिंह ने कही । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की अनुपयोगी सरकार के निजीकरण के प्रयासों का नतीजा है की न सिर्फ शिक्षा महंगी हुई है बल्कि रोजगार के अवसर कम हुए हैं । उन्होंने कहा कि सस्ती शिक्षा और रोजगार देने के वादे के साथ सत्ता में आई भाजपा सरकार में निजीकरण कर न सिर्फ शिक्षा को महंगा कर दिया बल्कि नौकरी और बेरोजगार पर भी गंभीर संकट खड़ा हो गया ।

प्रतियोगी परीक्षाओं में आए दिन धांधली की चलते परीक्षाएं निरस्त हो रही है जिससे मेघावी छात्रों खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि 2027 का चुनाव योगी बनाम प्रतियोगी के बीच लड़ा जाएगा, इसमें युवाओं और छात्रों की भूमिका अहम होगी । यमुनापार कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष अशोक सिंह पटेल ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है । पूरे देश में उत्तर प्रदेश साइबर अपराध के मामले में नंबर एक पर है।

डॉक्टर ,आईएएस ,आईपीएस समेत समाज का कोई वर्ग साइबर अपराध से नहीं बच रहा है । इन गंभीर हालत में भी सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है । सरकारी अस्पतालों में इलाज का सर्वथा अभाव है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र गोरखपुर में एम्स तो है मगर वहां के मरीज भी प्रयागराज ,लखनऊ इलाज करने आ रहे हैं । इससे पता चलता है कि राज्य में चिकित्सा व्यवस्था किस हद तक बदतर हो चुकी है । प्रयागराज कौशांबी और मिर्जापुर समेत अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण को ढहाने पर ऐतराज जताते अशोक सिंह ने कहा कि इस प्रक्रिया से गरीब मजलूम प्रभावित हो रहे हैं । जो विकास प्रदेश को विनाश की तरफ ले जाए उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता ।

मगर कुछ लोगों के हाथ में विनाश की रेखा ही छपी है । अशोक सिंह ने कहा कि 2027 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस छात्र सभा के कार्यकर्ता गांव - गांव बूथ का दौरा करेंगे और उन्हें सरकार विरोधी कार्यकलापों के अलावा कांग्रेस की ताकत से रूबरू कराएंगे ।

व्यापार मंडल का दायित्व ग्रहण ,संगठन विस्तार हुआ संपन्न :लालू मित्तल जिला अध्यक्ष

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा सोराव जायसवाल जायका होटल पर आयोजित विशाल कार्यक्रम में संगठन विस्तार अभियान के क्रम में नए पदाधिकारियों के दायित्व ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिला अध्यक्ष लालू मित्तल ने गंगा पार अध्यक्ष राजेन्द्र केसरवानी , क्षेत्रीय प्रभारी विपिन गुप्ता की संस्तुति, फाफामऊ गंगा पार के अध्यक्ष अजय जायसवाल प्रबल अनुमोदन पर

सोराँव बाजार से अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार जायसवाल उपाध्यक्ष विकास सोनी, रामबाबू जायसवाल,महा मंत्री आकाश केशरवानी सोनू अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, मिथिलेश केसरवानी एवं वरिष्ठ व्यापारी गुलाब जायसवाल को संयोजक सहित एक अध्यक्ष, दो महामंत्री, 5 मंत्री, 5 उपाध्यक्ष, प्रकाशन मंत्री, संगठन मंत्री ,कोषाध्यक्ष को दायित्व ग्रहण कराया और उनके कर्तव्यों का उन्हें बोध कराया।

गंगा पार क्षेत्र में अजय जायसवाल, दहियावा बाजार अध्यक्ष पुष्पेन्द्र जायसवाल की सक्रियता की सभी ने प्रशंसा की, कुशल कार्यशैली, अथक प्रयास परिश्रम की सराहना की।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष अनिमेश अग्रवाल, फाफ़ामऊ बाजार के संरक्षक श्यामबाबू केशवानी , महामंत्री सोनू जायसवाल युवा अध्यक्ष मिहिर बरनवाल महामंत्री रवि शर्मा महामंत्री योगेश भार्गव वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय अवस्थी आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।जिलाध्यक्ष लालू मित्तल ने कहा व्यापारियों की से हितों की रक्षा के लिए पूरे जनपद में संगठन विस्तार का कार्यक्रम वृहद रूप से चलाया जा रहा है।

व्यापारियों को एकजुट करना उनके हितों की रक्षा करना, डीएम, कमिश्नर की तरह सम्मान दिलवाने, शोषण उत्पीड़न बाहुबलियों बदमाशों की धमकी,गुंडई अपमान को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इन्हें हर प्रकार से मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। इंस्पेक्टर राज से व्यापारियों शोषण नहीं होने दिया जाएगा, व्यापारियों का सम्मान सुनिश्चित करना संगठन का मुख्य उद्देश्य हैं। गंगा पार अध्यक्ष राजेंद्र केसरवानी एवं अजय जायसवाल ने गंगा पार क्षेत्र के एकएक बाजारों के गठन की महायोजना , रूपरेखा पर अपने विचार रखें। शीघ्र ही

गंगा पार क्षेत्र के समस्त बाजारों का गठन कर लिया जाएगा।

क्षेत्रीय प्रभारी विपिन गुप्ता ने पाकिस्तान पर भारत की विजय पर समस्त व्यापारियों को बधाई दी और अपने सेना के पराक्रम को सलाम किया। संगठन के प्रयास से अनेक योजनाएं व्यापारियों के हित में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही। गंगा पार अध्यक्ष राजेन्द्र केसरवानी ने कहा कि संगठन में इसी प्रकार की दलाली बेईमानी नहीं बर्दाश्त की जाएगी।

कार्यक्रम का संयोजन

गुलाब जायसवाल द्वारा और धन्यवाद प्रस्ताव आकाश केसरवानी द्वारा ज्ञापित किया गया।

वृद्ध माताओं जनों की सेवा ईश्वर की सेवा के समान-शनि केसरी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,नैनी प्रयागराज। आधारशिला वृद्ध आश्रम नैनी प्रयागराज में आज सावित्री सेवा संस्थान प्रयागराज द्वारा सभी वृद्ध माताओ का पुष्पवर्षा से हार्दिक अभिनंदन,वंदन,स्वागत सहित चरण पादुका का बड़े प्रेम,श्रद्धा,सत्कार से "पाव पूजन" कर माथे पर स्पर्श कर आशीर्वाद लेते फलाहार आदि वितरित किया। अध्यक्ष शनि केसरी ने कहा कि माता की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं होती।उम्र भले ही कितनी भी हो जाए,सुकून तो माँ की गोद में ही आता है।धन्य है मां। सुप्रसिद्ध वरिष्ठ समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि इस दुनिया में सबसे आसान और अनमोल शब्द है माँ| माँ दुनिया का एक मात्र ऐसा शब्द है, जिसे किसी परिभाषा की जरुरत नही,क्योंकि यह शब्द नही एहसास है| माँ प्रेम,त्याग और सेवा की मूरत है|

सचिव पवन देव ने सभी वृद्ध माताओ का आशीर्वाद लेते हुए कहां की आप सब हमारे माता तुल्य हैं आपकी सेवा हमारा सौभाग्य माँ के अमूल्य योगदान से ही समाज को संस्कार, विचार और जीवन का वास्तविक मार्गदर्शन प्राप्त होता है। वे स्नेह, त्याग और प्रेरणा की जीवंत प्रतिमा हैं।वृद्ध माताओ की सेवा-सत्कार मे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वालों में कावेरी मुखर्जी टीचर,गोपाल जी केसरवानी,विजेता सचदेवा,हरमनजी सिंह दलजीत कौर रही।

आधारशिला के गोस्वामी शशांक भारती ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सेवा कार्य हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया इस मौके पर विमल गिरी,रवि सिंह,सुधीर,अरुण कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य सेवादार संस्थान के उपस्थित रहेl

सच्चा प्रेम पवित्र माँ गंगा के समान होता है स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। सच्चा प्रेम पवित्र माँ गंगा के समान होता है यह दिव्य वचन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ समाजसेवी यज्ञपाल यादव(सुरेश बाबा) एवं नवयुवक समाजसेवी क्षेत्रपाल यादव से उनकी भतीजी आयु० कु० काजल के शुभविवाह के अवसर पर उनके निज निवास बालमुकुन्द नगर,फटका भीतर सिरसा प्रयागराज में कही।खबर दृष्टिकोणिक हो कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री तथा वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश बाबा एवं नवयुवक समाजसेवी क्षेत्रपाल यादव के बीच बहुत ही घनिष्ठतम पारिवारिक सम्बन्ध हैं एवं ये तीनों ही सम्भ्रान्त जन एक दूसरे के सुख-दुःख में अवश्य सहभागिता करते रहते हैं।आपसी सौहार्दपूर्ण साहित्यिक परिचर्चा के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सच्चा प्रेम पवित्र माँ गंगा के समान होता है क्योंकि सच्चे प्रेम में ना कोई छोटा होता है ना ही कोई बड़ा।

प्रेम एक लगाव का सच्चा धागा होता है जिसमें लोग एक दूसरे बंधे होते हैं।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री ने आगे कहा कि आज प्रेम के वजह से ही यह समूचा संसार गुलजार है।यदि इस संसार में प्रेम ही न होता तो लोग एक दूसरे लड़ मरते और इस संसार का चल पाना सम्भव न होता।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री ने दोनों ही समाजसेवियों के भतीजी के उज्ज्वल भविष्य की कमाना करते हुए ईश्वर से उसके दीर्घायु जीवन एवं सुख समृद्धि हेतु विनयवत प्रार्थना की।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि प्रेम की अटूट धारा में यह संसार चलाएमान है,प्रेम प्रकृति का मूल स्वरुप है जिसमें सूर्य एवं चाँद प्रकाशमान है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री द्वारा प्रेम की उपमा को बहुत ही सुन्दर एवं सत्यमयता की वाणी में वर्णित किया गया है।वास्तव में यह समूचा संसार प्रेम में ही वशीभूत हो चलाएमान है।

इस साहित्यिक परिचर्चा एवं मांगलिक शुभ अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री के साथ कन्या पक्ष के पण्डित शेषमणि तिवारी,वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव,वरिष्ठ समाजसेवी यज्ञपाल यादव(सुरेश बाबा),नवयुवक समाजसेवी क्षेत्रपाल यादव,समाजसेवी भगवान यादव एवं कल्लू निषाद सहित आस पास बहुत से क्षेत्रीय गणमान्य जन उपस्थित रहे।

कोरांव क्षेत्र में बदलते मौसम के कारण बढ़ रही बीमारियों से लोग रहें सचेत - डॉ. आशीष कुमार यादव

विश्वनाथप्रताप सिंह, प्रयागराज। पिछले महीने से ही मौसम की बदलते तेवर से जहां लोग सर्द - गर्म वाला मौसम महसूस कर रहे हैं । हलकी बारीश होने से मौसम में आ रहे बदलाव का सेहत पर भारी असर पड़ रहा है । प्रयागराज के अन्तर्गत कोरांव तहसील के रत्यौरा मोड़ पर उर्मिला हास्पिटल में मरीज पहुंच रहे हैं । सर्दी - बुखार सहित उल्टी दस्त व वायरल फीवर के मरीज भी सामने आ रहे हैं, गर्मी ने मार्च के अंतिम सप्ताह से ही अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया था और दोपहर में गर्म हवा भी चलने लगी थी । इसके बाद पिछले सप्ताह में एक - दो दिन के अंतराल ,वातावरण में परिवर्तन भी हो रहा है ।

अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में भी मौसम में बदलाव लगातार जारी रहा , ऐसे सर्द - गर्म मौसम के हिसाब से लोग अपने आप को ढक नहीं पा रहे हैं । जिससे सेहत पर बुरा असर पढ़ने लगा है । उर्मिला हॉस्पिटल के डां . आशीष कुमार यादव ने कहा कि दिन और रात के तापमान में करीब 14 से 15 डिग्री सेल्सियस के अंतर के कारण लोगों में सर्दी जुकाम और बुखार के अलावा गले में दर्द और थकान जैसी बीमारियां सामने आने लगी हैं । उर्मिला हॉस्पिटल रत्यौरा निजी नर्सिंग होम में मरीजों की संख्या बढ़ी है ।ऐसे में डॉक्टर आशीष कुमार ने बीमारियों से बचने के लिए अपेक्षित सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं । मैनेजर रमेश तिवारी ( रुद्र )ने बताया कि तापमान में उतार चढ़ाव के कारण शरीर अपने आप को उसके अनुसार ढाल नहीं पाता जिससे लोग बीमारियों के शिकार हो जाते हैं ।

इस तरह बदलते मौसम में इम्युन सिस्टम कमजोर हो जाता है । ऐसे में सर्दी, जुकाम और बुखार की परेशानी आम बात है । शाम के समय पर्याप्त कपड़े पहन कर ही निकलना चाहिए । बदलते मौसम में वायरल बुखार के मामले बढ़ते हैं । बड़ों के साथ बच्चे भी वायरल बुखार की चपेट में आ रहे हैं । इसलिए इस मौसम में बच्चों तथा बुजुर्गों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है । कभी सर्द और कभी गर्म मौसम होने के कारण सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, गले में दर्द, थकान जैसी बीमारियां लोगों को परेशान कर रही है ।

डॉ. आशीष कुमार यादव की मानें तो मौसम में बदलाव अपने साथ बहुत सारी बीमारियां साथ ले आती है । बदलते मौसम में अपना ख्याल रख कर खान - पान पर ध्यान देते हुए पौष्टिक आहार लेना चाहिए जिससे प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और पर्याप्त मात्रा मे पानी पीते रहना चाहिए बिमार होने पर योग्य चिकित्सक के परामर्श से ही दवा सेवन करे ।