/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz वृद्ध माताओं जनों की सेवा ईश्वर की सेवा के समान-शनि केसरी Prayagraj
वृद्ध माताओं जनों की सेवा ईश्वर की सेवा के समान-शनि केसरी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,नैनी प्रयागराज। आधारशिला वृद्ध आश्रम नैनी प्रयागराज में आज सावित्री सेवा संस्थान प्रयागराज द्वारा सभी वृद्ध माताओ का पुष्पवर्षा से हार्दिक अभिनंदन,वंदन,स्वागत सहित चरण पादुका का बड़े प्रेम,श्रद्धा,सत्कार से "पाव पूजन" कर माथे पर स्पर्श कर आशीर्वाद लेते फलाहार आदि वितरित किया। अध्यक्ष शनि केसरी ने कहा कि माता की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं होती।उम्र भले ही कितनी भी हो जाए,सुकून तो माँ की गोद में ही आता है।धन्य है मां। सुप्रसिद्ध वरिष्ठ समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि इस दुनिया में सबसे आसान और अनमोल शब्द है माँ| माँ दुनिया का एक मात्र ऐसा शब्द है, जिसे किसी परिभाषा की जरुरत नही,क्योंकि यह शब्द नही एहसास है| माँ प्रेम,त्याग और सेवा की मूरत है|

सचिव पवन देव ने सभी वृद्ध माताओ का आशीर्वाद लेते हुए कहां की आप सब हमारे माता तुल्य हैं आपकी सेवा हमारा सौभाग्य माँ के अमूल्य योगदान से ही समाज को संस्कार, विचार और जीवन का वास्तविक मार्गदर्शन प्राप्त होता है। वे स्नेह, त्याग और प्रेरणा की जीवंत प्रतिमा हैं।वृद्ध माताओ की सेवा-सत्कार मे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वालों में कावेरी मुखर्जी टीचर,गोपाल जी केसरवानी,विजेता सचदेवा,हरमनजी सिंह दलजीत कौर रही।

आधारशिला के गोस्वामी शशांक भारती ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सेवा कार्य हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया इस मौके पर विमल गिरी,रवि सिंह,सुधीर,अरुण कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य सेवादार संस्थान के उपस्थित रहेl

सच्चा प्रेम पवित्र माँ गंगा के समान होता है स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। सच्चा प्रेम पवित्र माँ गंगा के समान होता है यह दिव्य वचन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ समाजसेवी यज्ञपाल यादव(सुरेश बाबा) एवं नवयुवक समाजसेवी क्षेत्रपाल यादव से उनकी भतीजी आयु० कु० काजल के शुभविवाह के अवसर पर उनके निज निवास बालमुकुन्द नगर,फटका भीतर सिरसा प्रयागराज में कही।खबर दृष्टिकोणिक हो कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री तथा वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश बाबा एवं नवयुवक समाजसेवी क्षेत्रपाल यादव के बीच बहुत ही घनिष्ठतम पारिवारिक सम्बन्ध हैं एवं ये तीनों ही सम्भ्रान्त जन एक दूसरे के सुख-दुःख में अवश्य सहभागिता करते रहते हैं।आपसी सौहार्दपूर्ण साहित्यिक परिचर्चा के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सच्चा प्रेम पवित्र माँ गंगा के समान होता है क्योंकि सच्चे प्रेम में ना कोई छोटा होता है ना ही कोई बड़ा।

प्रेम एक लगाव का सच्चा धागा होता है जिसमें लोग एक दूसरे बंधे होते हैं।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री ने आगे कहा कि आज प्रेम के वजह से ही यह समूचा संसार गुलजार है।यदि इस संसार में प्रेम ही न होता तो लोग एक दूसरे लड़ मरते और इस संसार का चल पाना सम्भव न होता।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री ने दोनों ही समाजसेवियों के भतीजी के उज्ज्वल भविष्य की कमाना करते हुए ईश्वर से उसके दीर्घायु जीवन एवं सुख समृद्धि हेतु विनयवत प्रार्थना की।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि प्रेम की अटूट धारा में यह संसार चलाएमान है,प्रेम प्रकृति का मूल स्वरुप है जिसमें सूर्य एवं चाँद प्रकाशमान है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री द्वारा प्रेम की उपमा को बहुत ही सुन्दर एवं सत्यमयता की वाणी में वर्णित किया गया है।वास्तव में यह समूचा संसार प्रेम में ही वशीभूत हो चलाएमान है।

इस साहित्यिक परिचर्चा एवं मांगलिक शुभ अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री के साथ कन्या पक्ष के पण्डित शेषमणि तिवारी,वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव,वरिष्ठ समाजसेवी यज्ञपाल यादव(सुरेश बाबा),नवयुवक समाजसेवी क्षेत्रपाल यादव,समाजसेवी भगवान यादव एवं कल्लू निषाद सहित आस पास बहुत से क्षेत्रीय गणमान्य जन उपस्थित रहे।

कोरांव क्षेत्र में बदलते मौसम के कारण बढ़ रही बीमारियों से लोग रहें सचेत - डॉ. आशीष कुमार यादव

विश्वनाथप्रताप सिंह, प्रयागराज। पिछले महीने से ही मौसम की बदलते तेवर से जहां लोग सर्द - गर्म वाला मौसम महसूस कर रहे हैं । हलकी बारीश होने से मौसम में आ रहे बदलाव का सेहत पर भारी असर पड़ रहा है । प्रयागराज के अन्तर्गत कोरांव तहसील के रत्यौरा मोड़ पर उर्मिला हास्पिटल में मरीज पहुंच रहे हैं । सर्दी - बुखार सहित उल्टी दस्त व वायरल फीवर के मरीज भी सामने आ रहे हैं, गर्मी ने मार्च के अंतिम सप्ताह से ही अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया था और दोपहर में गर्म हवा भी चलने लगी थी । इसके बाद पिछले सप्ताह में एक - दो दिन के अंतराल ,वातावरण में परिवर्तन भी हो रहा है ।

अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में भी मौसम में बदलाव लगातार जारी रहा , ऐसे सर्द - गर्म मौसम के हिसाब से लोग अपने आप को ढक नहीं पा रहे हैं । जिससे सेहत पर बुरा असर पढ़ने लगा है । उर्मिला हॉस्पिटल के डां . आशीष कुमार यादव ने कहा कि दिन और रात के तापमान में करीब 14 से 15 डिग्री सेल्सियस के अंतर के कारण लोगों में सर्दी जुकाम और बुखार के अलावा गले में दर्द और थकान जैसी बीमारियां सामने आने लगी हैं । उर्मिला हॉस्पिटल रत्यौरा निजी नर्सिंग होम में मरीजों की संख्या बढ़ी है ।ऐसे में डॉक्टर आशीष कुमार ने बीमारियों से बचने के लिए अपेक्षित सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं । मैनेजर रमेश तिवारी ( रुद्र )ने बताया कि तापमान में उतार चढ़ाव के कारण शरीर अपने आप को उसके अनुसार ढाल नहीं पाता जिससे लोग बीमारियों के शिकार हो जाते हैं ।

इस तरह बदलते मौसम में इम्युन सिस्टम कमजोर हो जाता है । ऐसे में सर्दी, जुकाम और बुखार की परेशानी आम बात है । शाम के समय पर्याप्त कपड़े पहन कर ही निकलना चाहिए । बदलते मौसम में वायरल बुखार के मामले बढ़ते हैं । बड़ों के साथ बच्चे भी वायरल बुखार की चपेट में आ रहे हैं । इसलिए इस मौसम में बच्चों तथा बुजुर्गों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है । कभी सर्द और कभी गर्म मौसम होने के कारण सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, गले में दर्द, थकान जैसी बीमारियां लोगों को परेशान कर रही है ।

डॉ. आशीष कुमार यादव की मानें तो मौसम में बदलाव अपने साथ बहुत सारी बीमारियां साथ ले आती है । बदलते मौसम में अपना ख्याल रख कर खान - पान पर ध्यान देते हुए पौष्टिक आहार लेना चाहिए जिससे प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और पर्याप्त मात्रा मे पानी पीते रहना चाहिए बिमार होने पर योग्य चिकित्सक के परामर्श से ही दवा सेवन करे ।

व्यवस्था चौपट गावाें के मुख्य रास्ते पर लग रहे कचरे के ढेर

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। यमुनानगर के शंकरगढ विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा चकशिवचेर में गांव के सड़कों पर बिखरे कचरे और सफाई व्यवस्था का ऐसा पीड़ा भरा भारतीय किसान यूनियन औनू प्रयागराज मण्डल से मण्डल अध्यक्ष ठाकुर कृष्णराज सिंह ने देखा यह सवाल ग्राम सभा चकशिवचेर के उन सड़कों का है, जिनके घरों के सामने लगे कचरे के ढेर आधी सड़क को घेरे हुए हैं। स्वच्छता को जिंदगी का हिस्सा बनाने वाले बापू की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान की शुरूआत की थी,लेकिन ग्राम सभा चकशिवचेर की गलियों और मैदानों में कूड़ा भरा है। मंदिर,और स्कूलों के पास की सड़कों पर कचरे के ढेर लगे हैं। ग्राम सभा चकशिवचेर में सड़क पर बड़ी मात्रा में कचरे के ढेर लगे होने से आवागमन की व्यवस्था बिगड़ रही है।

ग्राम सभा चकशिवचेर में साफ-सफाई नहीं होने से ग्रामीणों के बीच बीमारियों के फैलने का अंदेशा बना रहता है। जिसको लेकर लाेग पंचायत द्वारा साफ-सफाई नहीं कराने की शिकायत कर रहे हैं। ग्राम सभा चकशिवचेर के ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सभा चकशिवचेर की सड़क सहित अन्य आम रास्तों पर ग्रामीणों के द्वारा गोबर और कचरा फेंका जाता है। जिससे इन रास्ताें से निकलने में लोगों को समस्या होती है। साफ- सुथरी सड़कों पर दिनभर कचरा पड़ा रहता है।कई सालों से कचरा नहीं उठने से गंदगी का ढेर लगता जा रहा है। जिससे गांव में दुर्गंध फैलती रहती है। ग्राम सभा चकशिवचेर की मुख्य सड़क के दोनों ओर कचरा जमा होने से निकलने की भी जगह नहीं रहती। मुख्य मार्ग पर कचरा पड़ा रहने से मच्छर पनपते रहते हैं। जिससे ग्रामीणों को बीमारी की चपेट में आने का डर बना रहता है।

ग्रामीणों का कहना है ग्राम सभा चकशिवचेर की सफाई व्यवस्था पर अधिकारियों को ध्यान देना जरूरी है। जल्द ही इन समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए।--एक ही रास्ता, इसके बाद भी सफाई व्यवस्था चौपट-- ग्राम सभा चकशिवचेर मार्ग की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। जगह- जगह कचरा और सड़कों पर गंदे पानी का भराव हो गया है। इस रास्ते से चकशिवचेर,के लाेग निकलते हैं। यहां से वाहनों का आवागमन लगातार होता रहता है। इसी बीच सड़क के किनारे कचरे के ढेर लगे रहते हैं। इसके साथ ही ग्राम सभा चकशिवचेर की नालियों की भी समय पर सफाई नहीं की जाती है।-- पंचायत द्वारा नहीं कराई जाती सफाई-- पंचायत द्वारा ग्राम सभा चकशिवचेर में साफ- सफाई नहीं कराई जाती, जिससे कई सालों से कचरा सड़क पर पड़ा हुआ है। सफाई व्यवस्था के नाम खानापूर्ति कर दी जाती है। जबकि सफाई व्यवस्था की राशि पूरी निकाल ली जाती है।

लेकिन ग्राम सभा चकशिवचेर की स्थिति जस की तस बनी रहती है। इस ओर जनपद प्रयागराज के अधिकारी भी ग्राम सभा चकशिवचेर में सफाई व्यवस्था पर जोर नहीं दे रहे हैं। जिससे मनमर्जी का काम किया जाता है।--यह हैं इसके जिम्मेदार-- प्रयागराज जनपद के अफसर और कर्मचारी क्याें ग्राम सभा चकशिवचेर में कार्यरत कर्मचारियों को इस ओर ध्यान देकर सफाई व्यवस्था करानी चाहिए। जिससे ग्राम सभा चकशिवचेर भी स्वच्छ रहें। लेकिन कर्मचारी इस ओर ध्यान ही नहीं देते।

प्रयागराज में तापमान 42 डिग्री तक पहुंचेगा

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। मौसम का पारा तेजी से बढ़ रहा है। रविवार को सुबह 11 बजे तक तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार दिन में यह 42 डिग्री तक जा सकता है।

आसमान साफ है करछना में 2 बजे के करीब कही कही हल्के बादल कही कही तुफान के साथ हल्की बारिश हुई हल्की बारिश होने से और अधिक उमस हो गया है आगे बारिश की कोई संभावना नहीं लगती है। 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाएं तापमान को बढ़ा रही हैं। 37 प्रतिशत आर्द्रता के कारण उमस भी महसूस हो रही है। सूर्योदय सुबह 5:19 बजे हुआ और सूर्यास्त शाम 6:38 बजे होगा। मौसम विभाग ने 12 से 16 मई के बीच तापमान 44 से 46 डिग्री तक पहुंचने की चेतावनी दी है। इससे हीटवेव की स्थिति बन सकती है। 

डॉक्टरों ने लोगों को दोपहर में बाहर न निकलने की सलाह दी है। उन्होंने पर्याप्त पानी पीने और हल्के सूती कपड़े पहनने को कहा है। बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। शहरवासी गर्मी से बचने के लिए छायादार जगहों का सहारा ले रहे हैं। बिजली की बढ़ी मांग से कुछ इलाकों में लोड शेडिंग हो रही है। प्रशासन ने लोगों से मौसम को देखते हुए सतर्क रहने की अपील की है।

जय जोहार चौपाल हुआ आज ग्राम देइबान्ध मे हुआ संपन्न


विश्वनाथ प्रताप सिंह, कोरांव प्रयागराज।चौपाल कार्य क्रम कराया गया जिसमे लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया,,मुद्दा देइबान्ध मे गरीब मजदूर आदिवासियो के पास जमीन का पट्टा नही है,ना लोगो के शौचालय ,और आवास नही है,लोग तालाब पर बसे हुए है,उनको बेघर करने के लिए आये दिन नोटिश भेज रही है,और उत्तर प्रदेश में कोल,गोड़,मुशहर आदिवासी को अनुसूचित जनजाति का दर्जा ना होने से ये समाज कोसो दूर है एसा क्यो कर रही सरकारे आदिवासियो के साथ मे,आखिर हर जाती को आरक्षण मिल गया है।

लेकीन इन तीन जातियो को क्यो नही सरकार मुख्य धारा में जोड़ने का काम कर रही है,जो भी सरकार उत्तर प्रदेश का कोल आदिवासी को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिलायेगा उसी के साथ उतर प्रदेश का 35लाख कोल आदिवासी उनके साथ खड़ा रहेगा।

बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल में मातृ दिवस पर छात्राओं ने शिक्षिकाओं संग बाँटा प्रेम

सुनील वर्मा, प्रयागराज।शनिवार को मिशन रोड स्थित बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज में मातृ दिवस की पूर्व संध्या पर एक अत्यंत भावनात्मक और सौहार्दपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में स्कूल की प्रिंसिपल शर्ली मसीह ने सभी शिक्षिकाओं को मातृ दिवस की शुभकामनाएँ दिया और छात्राओं के लिए विशेष प्रार्थना किया कार्यक्रम का संचालन स्कूल सुपरवाईजर कल्याणी मुखर्जी और छात्रा संस्कृति श्रीवास्तव ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ ऐकडेमिक कोऑर्डिनेटर संदीप बालफोर ने बाइबिल का पाठ कर किया ।

शिक्षिका शेरॉन लारवीयर द्वारा विशेष प्रार्थना की गई। इस मौक़े पर कक्षा 2 की छात्रा परी शर्मा ने 'माँ' पर एक भावनात्मक अंग्रेज़ी कविता प्रस्तुत किया इसी क्रम में कक्षा 1 से 8 तक की छात्राओं ने प्रसिद्ध गीत 'मेरी माँ' पर एक सुंदर एक्शन प्रस्तुति दिया। वरिष्ठ ऑफिस स्टाफ़ बलराम पांडे ने अपने प्रेरणादायक भाषण में माँ की ममता, त्याग और संघर्ष को हृदयस्पर्शी शब्दों में व्यक्त किया। इसके पश्चात कक्षा 2 की छात्रा अल्फिया ने 'माँ' पर एक मार्मिक हिंदी कविता सुनाई, जिसने माहौल को भावनाओं से भर दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्या शर्ली मसीह ने माताओं के प्रति आभार व्यक्त किया और अपने वक्तव्य में कहा कि माँ सिर्फ एक रिश्ता नहीं, बल्कि ईश्वर का प्रतिरूप है, जो हर संघर्ष में संबल बनती है। अंत में छात्राओं द्वारा शिक्षिकाओं को छात्राओं ने प्रेम स्वरूप गुलाब का फूल और कलम भेंट किया ।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम में संजय वॉल्टर करन, अभिषेक कुमार, कॉर्डिनेटर एलवीना करन, अनीता तिवारी, अल्पना भार्गव, वंदना फ़्रांसिस, सुकृति मैसी, सिद्धार्थ वॉल्टर, सुशील कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे ।

राजस्व विभाग की लापरवाही के चलते अधिवक्ता को नहीं मिल रहा न्याय

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। करछना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बरौली गांव का है जहां अधिवक्ता शशी नारायण द्विवेदी की भुमिधरी जमीन पर फर्जी तरीके के से राजस्व विभाग द्वारा पैमाईश करने का प्रयास किया जा रहा है अधिवक्ता का आरोप है की बरौली ग्राम सभा में रकवा संख्या 614 की भूमि पर निधि मिश्रा द्वारा 3 बीघा 4 विश्वा का बैनामा कराया गया जिसमें पैमाईश कराकर पत्थरगढ़ी कराई गई कुल भूमि पर निधि मिश्रा ने अपना कब्जा लिया हुआ है उसके बावजूद निधि मिश्रा द्वारा मेरी ज़मीन पर जबरिया कब्जा करने की कोशिश कर रही है।

अधिवक्ता ने बताया की इसके पीछे कई बड़े लोगों का हाथ है जो योगी सरकार में प्रयागराज में पदाधिकारी है उनके संरक्षण में भूमाफियाओं को बल मिल रहा है अधिवक्ता शशी नारायण द्विवेदी ने बताया की मेरी जमीन पर पिछले पांच साल से अधिक समय से अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश की जा रही है जिसमें मैंने न्यायालय में याचिका दायर कर रखी है न्यायालय ने मामले को संज्ञान में लिया जिसके बाद रिपोर्ट मंगाई गई जो साफ तौर पर लिखा गया है की निधि मिश्रा के द्वारा बैनामे की भूमि पर कब्जा दखल व पत्थर गढ़ी हो चुकी है लेकिन निधि मिश्रा द्वारा करछना तहसील में फर्जी तरीके से अपील दायर कर मेरी ज़मीन पर कब्जा करने की नियत से आदेश करा लिया है मैने एस डीएम करछना को न्यायालय द्वारा मंगाई गई आख्या रिपोर्ट भी दिखाई जिसमें राजस्व निरीक्षक के द्वारा साफ तौर पर कहा गया है की निधि मिश्रा अपनी जमीन पर कब्जा है शशी नारायण द्विवेदी की जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रही है ।

अधिवक्ता का आरोप है की तहसील कर्मचारियों की मिली भगत से उसकी पुस्तैनी जमीन पर मोटी रकम लेकर कब्जा कराने की कोशिश की जा रही है अधिवक्ता ने कहा मैंने एस डीएम करछना से कहा की निधि मिश्रा द्वारा बैनामे की जमीन की पैमाइश करा दी जाए तो इस बात पर कोई विचार नही किया जा रहा बल्कि मुझे ही परेशान किया जा रहा है जबकि निधि मिश्रा बैनामे से अधिक भूमि पर अपना कब्जा जमा रखा है उसके बाद भी मुझे परेशान किया जा रहा है जिसमें तहसील प्रशासन पुरी तरह से विपक्षी की मददगार बनी हुई है।

महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर गंगा गुरुकुलम में फायर सर्विस और सिविल डिफेंस द्वारा एक माकड्रिल आयोजित की गई

गुफरान खान,प्रयागराज|डॉ आर के पाण्डेय सीएफओ कमिश्नरेट प्रयागराज के निर्देशन में महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर गंगा गुरुकुलम फाफामऊ प्रयागराज में फायर सर्विस और सिविल डिफेंस द्वारा एक माक ड्रिल आयोजित की गई जिसमें अग्निशमन तथा आपात सेवा केंद्र सोरांव प्रयागराज के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा उपस्थित छात्र - छात्राओं तथा अध्यापकों को आग से बचाव और सुझाव के बारे में बताया गया|

*प्रयागराज का हर युवा बॉर्डर पर लड़ रहे सैनिकों के लिए बढ़ चढ़ कर रक्तदान करे:राजेंद्र कुमार तिवारी*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- प्रयागराज के सिविल डिफेंस के डिप्टी डिवीजनल वार्डेन ब्राण्ड एम्बेसेडर राजेन्द्र कुमार तिवारी"दुकानजी सभी प्रयागराज वासीयो के सिविल डिफेंस, एन सी सी,भारत स्काउट गाइड,सभी संस्थाओ, संगठन, भारत के जांबाज सिपाही जो बार्डर पर देश से आतंकवाद खत्म करने के लिये अमन चैन शान्ति के लिये लड़ाई लड़ रहे उनके कुछ सैनिक जो घायल हो इसके लिये दुकानजी सभी प्रयागराज वासियो से अपिल कर रहे है। उन्होंने अपील की है कि उनमें वैसा जोश जज्बा बना रहे इसके लिये अपने शरिर का कुछ रक्त दान करें। जिससे हमारे सैनिको को रक्त की कोई कमी न पड़े और उनका उपचार होता रहे।

सिविल डिफेंस के जो भी स्वयंसेवक रक्त दान करना चाहते है, बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले साथ ही अपने सृष्टि बेस्ट मैनेजमेंट के ब्राण्ड एम्बेसेडर होने के नाते दुकानजी अपने जो भी युवा साथी है वे जैसे स्वच्छता के प्रति जागरुक करते है वो भी आगे बढ़कर बार्डर पर लडने वाले जांबाज सैनिको के लिये रक्त दान कर उनका उपचार करने मे अपने रक्त का कुछ अंश दान करे जिससे सभी भारतीयो का सहयोग देश के उन सैनिक जवान के लिये मदद होती रहे जिससे पुरे दुनियाभर के देशो को लगे भारत का बच्चा बच्चा अपने देश के लिये हर तरह से तैयार रहता है अपने देश के जवानो के लिये रक्त दान महादान है