सच्चा प्रेम पवित्र माँ गंगा के समान होता है स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री राजेश तिवारी
विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। सच्चा प्रेम पवित्र माँ गंगा के समान होता है यह दिव्य वचन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ समाजसेवी यज्ञपाल यादव(सुरेश बाबा) एवं नवयुवक समाजसेवी क्षेत्रपाल यादव से उनकी भतीजी आयु० कु० काजल के शुभविवाह के अवसर पर उनके निज निवास बालमुकुन्द नगर,फटका भीतर सिरसा प्रयागराज में कही।खबर दृष्टिकोणिक हो कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री तथा वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश बाबा एवं नवयुवक समाजसेवी क्षेत्रपाल यादव के बीच बहुत ही घनिष्ठतम पारिवारिक सम्बन्ध हैं एवं ये तीनों ही सम्भ्रान्त जन एक दूसरे के सुख-दुःख में अवश्य सहभागिता करते रहते हैं।आपसी सौहार्दपूर्ण साहित्यिक परिचर्चा के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सच्चा प्रेम पवित्र माँ गंगा के समान होता है क्योंकि सच्चे प्रेम में ना कोई छोटा होता है ना ही कोई बड़ा।
प्रेम एक लगाव का सच्चा धागा होता है जिसमें लोग एक दूसरे बंधे होते हैं।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री ने आगे कहा कि आज प्रेम के वजह से ही यह समूचा संसार गुलजार है।यदि इस संसार में प्रेम ही न होता तो लोग एक दूसरे लड़ मरते और इस संसार का चल पाना सम्भव न होता।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री ने दोनों ही समाजसेवियों के भतीजी के उज्ज्वल भविष्य की कमाना करते हुए ईश्वर से उसके दीर्घायु जीवन एवं सुख समृद्धि हेतु विनयवत प्रार्थना की।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि प्रेम की अटूट धारा में यह संसार चलाएमान है,प्रेम प्रकृति का मूल स्वरुप है जिसमें सूर्य एवं चाँद प्रकाशमान है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री द्वारा प्रेम की उपमा को बहुत ही सुन्दर एवं सत्यमयता की वाणी में वर्णित किया गया है।वास्तव में यह समूचा संसार प्रेम में ही वशीभूत हो चलाएमान है।
इस साहित्यिक परिचर्चा एवं मांगलिक शुभ अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री के साथ कन्या पक्ष के पण्डित शेषमणि तिवारी,वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव,वरिष्ठ समाजसेवी यज्ञपाल यादव(सुरेश बाबा),नवयुवक समाजसेवी क्षेत्रपाल यादव,समाजसेवी भगवान यादव एवं कल्लू निषाद सहित आस पास बहुत से क्षेत्रीय गणमान्य जन उपस्थित रहे।
May 11 2025, 19:48