*सत्य एवं न्याय का आत्मसात ही मानव जीवन के परिपूर्णता को परिलक्षित करता है जिला मंत्री राजेश तिवारी*
प्रयागराज- सत्य एवं न्याय का आत्मसात ही मानव जीवन के परिपूर्णता को परिलक्षित करता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने सम्वर्गीय साथी प्रिय अनुज अभितेश मौर्या सहायक बोरिंग टेक्नीशियन बहरिया प्रयागराज के शुभविवाह के अवसर पर बारात प्रस्थान के समय एवं प्रीतिभोज के शुभ अवसर पर शिरकत कर एक छोटा सा उपहार प्रदान करते हुए लिलहट फूलपुर प्रयागराज में कही।
जिला मंत्री अपने सम्वर्गीय साथी के शुभविवाह के अवसर पर तथा विवाहोंपरांत प्रीतिभोज कार्यक्रम में शिरकत करने हेतु लिलहट फूलपुर प्रयागराज पधारे हुए थे।जिला मंत्री अपने सम्वर्गीय साथी प्रिय अनुज श्री मौर्या को के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए ईश्वर से नवदाम्पत्य में बंधे वर वधू के दीर्घायु जीवन एवं सुख समृद्धि हेतु विनयवत प्रार्थना की एवं सौहार्दपूर्ण साहित्यिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सत्य एवं न्याय का आत्मसात ही मानव जीवन के परिपूर्णता को परिलक्षित करता है क्योंकि सत्य एवं न्याय मानव जीवन के वह अभूतपूर्ण गहने हैं जो मानव के सिर को जीवनपर्यंत तक सदैव गर्व से ऊंचा रखते हैं एवं जीवन को परिपूर्ण बनाते हुए इस मृत्युलोक से मोक्ष का मार्ग भी प्रशस्त करते हैं।जिला मंत्री ने आगे कहा कि मानव के जीवन का मूल अर्थ ही सदा सत्य एवं न्याय पथगामी होना चाहिए क्योंकि मनुष्य आता भी खाली हाथ है और जाएगा भी खाली हाथ ही तो फिर किस कारण पाप और झूठ की गठरी ढोता है यह मानव।
जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि सत्य ही जगत का आधार एवं मानव जीवन का मूल पृष्ठ है जिस पर सृष्टि टिकी है,न्याय ही मानव जीवन का मूल कर्णधार एवं कर्मपथ है जिस पर बुराई शरणागत हो रुकी है।इस अवसर पर उपस्थित शिक्षाविद जोखू लाल पटेल ने कहा कि जिला मंत्री द्वारा मानव के धर्मभूमि एवं कर्मभूमि की उपमा सत्य एवं न्याय के नींव पर चित्रांकित किया गया है।वास्तव में मानव जीवन सत्य एवं न्याय की अमृतधारा में प्रवाहित होकर ही परिपूर्ण हो सकती है।इस मांगलिक कार्यक्रम के शुभ अवसर पर जिला मंत्री के साथ हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी,नवदाम्पत्य में बंधे सहायक बोरिंग टेक्नीशियन बहरिया प्रयागराज अभितेश मौर्या,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल एवं शिक्षाविद जोखू लाल पटेल तथा चिरंजीव श्री मौर्या के परिवारी जन सहित बहुत से गणमान्य जन उपस्थित रहे।
May 10 2025, 20:14