इस मामले को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार सरकार और पटना के एसएसपी से मांगा जवाब, दो हफ्ते का दिया समय
डेस्क : पटना के मोकामा स्थित मेकरा मध्य विद्यालय में मिड-डे मील खाने के बाद करीब 100 बच्चे बीमार हो गए थे। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। बच्चों को उल्टी, चक्कर और अन्य शारीरिक समस्याएं होने लगीं थीं। इस घटना के बाद अभिभावकों ने स्कूल के बाहर सड़क जाम कर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया था।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने मीडिया रिपोर्ट्स पर स्वतः संज्ञान लेते हुए बिहार सरकार के मुख्य सचिव और पटना के एसएसपी को नोटिस जारी किया है।
आयोग ने इस घटना को बच्चों के स्वास्थ्य और मानवाधिकारों से जुड़ा मामला मानते हुए दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का नोटिस मिलने के बाद हड़कंप मच गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खाना परोसने से पहले रसोइये ने भोजन में मरा हुआ सांप देखकर उसे अलग कर बोरे में डाल दिया, लेकिन इसके बावजूद वही भोजन बच्चों को परोस दिया गया। कुछ देर बाद कई बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों का आरोप है कि रसोइये की लापरवाही से बच्चों की जान खतरे में पड़ी।
स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार ने बताया कि वह तीन दिनों से छुट्टी पर थे, और उन्हें जानकारी मिली कि कुछ बच्चे बेहोश हो गए हैं। यह अफवाह फैल गई कि भोजन में सांप मिला था। एक बच्चे की आंख लाल हो गई थी, जिसे नीम का नीर पिलाकर स्थानीय 'बिषहरी स्थान' ले जाया गया। इसके बाद अफवाह फैलने से कई बच्चे झाड़-फूंक कराने वहां पहुंच गए थे।
May 04 2025, 09:34