/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz जनभागीदारी और OSR से बदल रही है गोंडा की तस्वीर, स्वच्छता में नई पहल Gonda
जनभागीदारी और OSR से बदल रही है गोंडा की तस्वीर, स्वच्छता में नई पहल

गोंडा | जनपद में स्वच्छता और सतत विकास की दिशा में इन दिनों एक व्यापक और प्रभावी अभियान जारी है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की पहल पर शुरू किया गया “स्वच्छ गांव, समृद्ध गोंडा – निगरानी अभियान” ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता को लेकर जागरूकता और सहभागिता को एक नई दिशा दे रहा है।

अभियान की सबसे खास बात यह है कि अब तक 51 ग्राम पंचायतों को QR कोड आधारित ई-रिक्शा सेवा से जोड़ा जा चुका है, जिसके माध्यम से ग्रामीण ग्राम पंचायत के OSR खातों में अब तक ₹21,760 का योगदान कर चुके हैं। यह नवाचार ग्राम स्तर पर वित्तीय पारदर्शिता और सहभागिता का एक नया मॉडल बनता जा रहा है।

अभियान के तहत 7 अप्रैल से प्रतिदिन सुबह 7:30 से 9:00 बजे तक मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्राम पंचायतों में चल रहे स्वच्छता कार्यों की लाइव निगरानी की जा रही है। जिला पंचायत राज अधिकारी एवं विकासखंड स्तरीय टीमें भी प्रतिदिन इस प्रक्रिया में सम्मिलित हो रही हैं।

अब तक 272 ग्राम पंचायतों में नाली व झाड़ी सफाई, संस्थागत स्वच्छता, एंटी लार्वा छिड़काव, फॉगिंग और ई-रिक्शा से कूड़ा संग्रहण जैसे कार्य सक्रियता से किए जा चुके हैं। साथ ही 51 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, जनसेवा केंद्र और कूड़ा प्रबंधन केंद्रों का निरीक्षण भी किया गया है।

अभियान में बेलसर, कर्नलगंज, हलधरमऊ और इटियाथोक ब्लॉकों का प्रदर्शन विशेष रूप से सराहनीय रहा है। वहीं कुछ क्षेत्रों में लापरवाही सामने आने पर संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर आवश्यक चेतावनी दी गई है।

डीएम नेहा शर्मा और सीडीओ अंकिता जैन की सघन निगरानी और कदम-दर-कदम फील्ड संवाद के चलते यह अभियान अब एक सरकारी कार्यक्रम से आगे बढ़कर जन सहयोग से संचालित स्वच्छता आंदोलन बनता जा रहा है।

*गोण्डा में बिना एचएसआरपी वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई तेज, 12 वाहन जब्त*

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशन में जनपद में बिना एचएसआरपी (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) व अपंजीकृत वाहनों के विरुद्ध सघन प्रवर्तन अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में यात्री कर अधिकारी श्री शैलेंद्र तिवारी एवं उनकी टीम ने आज जनपद के विभिन्न स्थलों पर चेकिंग अभियान चलाया और 12 ऐसे वाहनों के विरुद्ध चालान व निरुद्ध करने की कार्रवाई की, जो बिना मानक पंजीयन प्लेट या पंजीकरण के पाए गए।

इससे पहले वर्ष 2024-25 में अब तक 489 वाहनों के विरुद्ध बिना एचएसआरपी अथवा अधोमानक पंजीयन प्लेट के कारण चालान/निरुद्ध करने की कार्यवाही की जा चुकी है। साथ ही 61 ऐसे वाहन, जो बिना पंजीयन अथवा बिना पंजीयन प्लेट के संचालित हो रहे थे, उनके विरुद्ध भी विधिक कार्रवाई की गई है।

माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा ई-रिक्शा को लेकर दिए गए विशेष निर्देशों के क्रम में 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक चल रहे विशेष अभियान के तहत अब तक कुल 34 अपंजीकृत ई-रिक्शाओं के विरुद्ध प्रवर्तन कार्रवाई की गई है, जिनमें आज की कार्रवाई के 12 वाहन भी सम्मिलित हैं।

परिवहन विभाग, गोण्डा द्वारा यह भी सुनिश्चित किया गया है कि फिटनेस प्रमाणन जैसे विभागीय कार्य केवल उन्हीं वाहनों का किया जा रहा है जिनमें एचएसआरपी प्लेट लगी हो, और पिछले वित्तीय वर्ष में 3895 वाहनों का फिटनेस इसी शर्त पर किया गया।

परिवहन विभाग द्वारा जनपद में मानक युक्त और पंजीकृत वाहनों की व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु यह प्रवर्तन अभियान सतत रूप से जारी रहेगा। नागरिकों से अपेक्षा की गई है कि वे समय से एचएसआरपी लगवाएं और नियमों का अनुपालन कर प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।

*वित्तीय लापरवाही पर अधिशासी अभियन्ता की परिनिन्दा, जिलाधिकारी ने जताई कड़ी आपत्ति*

गोण्डा : जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा द्वारा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियन्ता श्री जे०बी० सिंह के विरुद्ध वित्तीय प्रकरण में की गई गंभीर असावधानी एवं लापरवाही के दृष्टिगत मध्यावधि विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि के अंतर्गत परिनिन्दा की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में माननीय सांसद कैसरगंज द्वारा अनुमोदित तीन परियोजनाओं के सापेक्ष अवमुक्त प्रथम किश्त रूपये 28.227 लाख के उपभोग प्रमाणपत्र एवं द्वितीय किश्त की मांग से सम्बंधित पत्राचार में अधिशासी अभियन्ता द्वारा जिला ग्राम्य विकास अभिकरण को प्रेषित उपयोगिता प्रमाणपत्रों में धनराशि का अंकन त्रुटिपूर्ण पाया गया।

मुख्य विकास अधिकारी, गोण्डा के माध्यम से प्रस्तुत अभिलेखों के परीक्षण उपरांत यह तथ्य प्रकाश में आया कि अधिशासी अभियन्ता द्वारा दिनांक 4 फरवरी एवं 4 अप्रैल 2025 को प्रेषित दो अलग-अलग पत्रों में परियोजना "कलहंसनपुरवा मसौलिया परसपुर में शंकर के खेत से रिंकू के खेत तक 250 मीटर लम्बाई में इंटरलॉकिंग कार्य" की धनराशि क्रमशः रूपये 8.154 लाख एवं 13.69 लाख दर्शायी गई, जबकि वास्तविकता में उक्त परियोजना हेतु मात्र रूपये 7.786 लाख की धनराशि ही प्रथम किश्त के रूप में निर्गत की गई थी।

एक ही प्रकरण में दो बार इस प्रकार की त्रुटिपूर्ण एवं भ्रामक सूचनाएं प्रदान किया जाना प्रशासनिक प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करने वाला तथा अत्यन्त गंभीर वित्तीय लापरवाही का द्योतक माना गया है। परिणामस्वरूप द्वितीय किश्त की धनराशि निर्गत करने में अनावश्यक विलम्ब हुआ, जिससे विकास कार्यों की प्रगति प्रभावित हुई।

जिलाधिकारी ने इस गंभीर प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए अधिशासी अभियन्ता की कार्यप्रणाली को नितान्त खेदजनक एवं अस्वीकार्य बताते हुए मध्यावधि विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि के अंतर्गत "परिनिन्दा" की कार्रवाई की है।

इस संदर्भ में प्रतिलिपि मुख्य विकास अधिकारी गोण्डा एवं अधीक्षण अभियन्ता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग गोण्डा वृत्त को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई है।

थाना इटियाथोक पुलिस ने चोरी करने के 04 आरोपी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी

मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री शिल्पा वर्मा के नेतृत्व में थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-90/25, धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित 04 वांछित अभियुक्तगण-01. देवतादीन गुप्ता पुत्र ब्रजलाल गुप्ता नि0 ग्राम सोहेलवा थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा, 02. मनीष वर्मा पुत्र जगदम्बा प्रसाद नि0 मोड़ाडीहा थाना को0 देहात जनपद गोण्डा, 03. अक्षय कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद नि0 मोड़ाडीहा थाना को0 देहात जनपद गोण्डा, 04. श्रवण कुमार शर्मा पुत्र स्व0 ज्ञान प्रकाश शर्मा नि0 विश्वनागा थाना को0 देहात जनपद गोण्डा को पारासराय नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 182 किलो चोरी का बिजली का तार, 02 अदद इन्सुलेटर, परिवहन में प्रयुक्त 01 अदद पिकअप व 04 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 24.04.2025 को वादी ज्ञान सिंह पुत्र भारत सिंह नि0 ग्राम पूरे हाड़ा थाना धानेपुर जनपद गोण्डा द्वारा थाना इटियाथोक में लिखित तहरीर दी गयी कि प्रार्थी ज्ञान सिंह फर्म एनसीसी से खुशी कांटक्शन के द्वारा बेंदुली से धानेपुर पावर हाउस तक बिजली की लाइन बना रहा है। पारासराय रेलवे क्रासिंग से पूरब सरयू नहर के पास से अज्ञात चोरो द्वारा बिजली का तार, इन्सुलेटर व अन्य बिजली का सामान चोरी कर लिया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना इटियाथोक में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। आज दिनांक 29.04.2025 को थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान प्रकाश में आये 04 आरोपी अभियुक्तगण-01. देवतादीन गुप्ता पुत्र ब्रजलाल गुप्ता नि0 ग्राम सोहेलवा थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा, 02. मनीष वर्मा पुत्र जगदम्बा प्रसाद नि0 मोड़ाडीहा थाना को0 देहात जनपद गोण्डा, 03. अक्षय कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद नि0 मोड़ाडीहा थाना को0 देहात जनपद गोण्डा, 04. श्रवण कुमार शर्मा पुत्र स्व0 ज्ञान प्रकाश शर्मा नि0 विश्वनागा थाना को0 देहात जनपद गोण्डा को पारासराय नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 182 किलो चोरी का बिजली का तार, 02 अदद इन्सुलेटर, परिवहन में प्रयुक्त 01 अदद पिकअप व 04 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

अवैध खनन पर खनन विभाग की बड़ी कार्यवाही, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक लोडर सीज

गोंडा। अवैध खनन गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन सतत् रूप से प्रयासरत है। इसी क्रम में प्राप्त एक गोपनीय शिकायत के आधार पर खनन विभाग की टीम द्वारा बीती रात्रि लगभग 11:30 बजे छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों ने विभागीय टीम पर पथराव का प्रयास किया, किन्तु मौके पर तैनात पुलिस बल द्वारा तत्काल स्थिति को नियंत्रित कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई।

पुलिस बल की सतर्कता एवं मुस्तैदी से कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई।

खनन अधिकारी डॉ. अभय रंजन के नेतृत्व में गठित टीम ने मौके पर सघन जांच एवं कार्यवाही करते हुए दो ट्रैक्टर-ट्रॉली तथा एक ट्रैक्टर लोडर को सीज किया। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि उक्त वाहनों का प्रयोग अवैध खनन सामग्री के परिवहन में किया जा रहा था।

छापेमारी के समय अवैध खनन में संलिप्त तेजनारायण मिश्रा नामक व्यक्ति मौके पर उपस्थित पाए गए। उनके अतिरिक्त वाहन चालक विकास बाबू, पिंटू दीक्षित एवं देवेंद्र कुमार तिवारी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे, जिनकी संलिप्तता पाई गई है। सभी के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।खनन अधिकारी डॉ. अभय रंजन ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन पर रोकथाम हेतु निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

जिला प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि अवैध खनन की किसी भी घटना को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा भविष्य में भी इसी प्रकार की सघन जांच एवं छापेमारी अभियान चलाकर अवैध खनन गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जाएगा।

परिवार परामर्श केन्द्र में 01 जोड़ा एक साथ रहने को हुआ राजी

गोण्डा। रविवार जनपद गोण्डा के रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल के निर्देशन में परामर्शदाताओं द्वारा बिछुडे जोड़ों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 01 जोड़ा को समझा बुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया।

परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण-

गंगाधर शुक्ला, श्री राजमंगल मोर्या, यशोदा नन्दन त्रिपाठी, श्रीमती अनीता श्रीवास्तव, महिला थाना प्रभारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, म0आ0 ज्योति राजभर, म0आ0 शाहिना बानों, म0आ0 नेहा सिंह आदि उपस्थित रही।

पहलगाम में पर्यटकों पर कायराना हमले के विरोध में जन आक्रोश रैली

मनकापुर (गोंडा) पहलगाम में पर्यटकों पर कायराना हमले के विरोध में जन आक्रोश रैली एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन मनकापुर में किया गया इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। क्षेत्रीय रेल परामर्श दात्री एवं भाजपा नेता पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सरकार से अपील की जन आक्रोश रैली में आरके नारद, हिमांशु त्रिपाठी, महेंद्र कुमार, अमित वर्मा, दानिश,अमरदीप, राजदीप, राम धीरज वर्मा, हंसराज, रूपेश, राजू सहित दर्जनों लोग शामिल हुए। रैली शास्त्री नगर मोहल्ले से निकाली गई।

*गोण्डा में अवैध खनन पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत दो डंपर सीज, एक पर जुर्माना*

गोण्डा- जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन व परिवहन पर सख्ती बरतते हुए शुक्रवार को जनपद में बड़े स्तर पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। खनन विभाग, परिवहन विभाग और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कई अवैध गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाई गई।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर खनन अधिकारी अभय रंजन और यात्री कर अधिकारी शैलेंद्र तिवारी के नेतृत्व में शुक्रवार देर रात विशेष चेकिंग अभियान संचालित किया गया।

अभियान के दौरान अंबेडकर चौराहे से नवाबगंज होते हुए सरयू घाट और तरबगंज, बेलसर तक निरीक्षण किया गया। नंदिनी नगर कॉलेज के सामने मिट्टी ढो रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा गया, जो बिना किसी वैध अनुमति और दस्तावेजों के परिवहन कर रही थी। वहीं, सरयू घाट चौकी पर बालू लदे एक ट्रक का ऑनलाइन चालान किया गया, जो निर्धारित नियमों का उल्लंघन कर रहा था।

इसी अभियान में दो डम्पर भी पकड़े गए, जो अवैध रूप से मिट्टी का परिवहन कर रहे थे। इन वाहनों के पास न तो फिटनेस सर्टिफिकेट था, न ही टैक्स भुगतान और न ही प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र। खनन अधिकारी की उपस्थिति में इन डम्परों को सरयू घाट चौकी पर निरुद्ध कर अग्रिम कार्रवाई के लिए कब्जे में ले लिया गया।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अवैध खनन, ओवरलोडिंग और बिना अनुमति संचालित वाहनों के विरुद्ध सख्त अभियान लगातार जारी रहेगा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने खनन और परिवहन विभाग को निर्देश दिए हैं कि वे सतर्कता बरतते हुए राजस्व की क्षति और पर्यावरणीय नुकसान को रोकने हेतु प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें।

*आवास वितरण में अनियमितता की शिकायत पर आयुक्त ने बैठाई जांच,10 दिन में सौंपनी होगी रिपोर्ट*

गोण्डा- प्रधानमंत्री आवास का लाभ अनियमित ढंग से दिये जाने को लेकर आयुक्त को दिये गये शिकायती पत्र पर आयुक्त ने उप निदेशक पंचायत देवीपाटन मण्डल गोण्डा को जांच सौंपी है। दरअसल मामला बहराइच की नानपारा तहसील के विकास खण्ड नवाबगंज के एक ग्राम शीतलगांव का है। यहां ग्राम के एक निवासी कुलदीप कुमार मिश्र पुत्र कैलाशनाथ ने आयुक्त को शिकायती पत्र देते हुए शिकायत की है कि आवास प्लस सूची के कमांक 25 पर आवास प्लस आईडी -140656216 पर दर्ज मीना देवी पत्नी राजाराम निवासी चौगोई के स्थान पर मीना देवी पत्नी बराती लाल निवासी सबुना को प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया गया है। उन्होंने आयुक्त से इस मामले की जाँच कराकर ग्राम प्रधान व सचिव के विरूद्ध कार्यवाही कराये जाने का अनुरोध किया है।

शिकायती पत्र पर आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने देवीपाटन मण्डल गोण्डा के उपनिदेशक पंचायत को निर्देश दिए हैं कि वह प्रार्थी के शिकायती प्रार्थना-पत्र में उल्लिखित तथ्यों की स्वयं जॉच कर अभिलेखीय साक्ष्यों पर आधारित तथ्यात्मक जॉच आख्या दस दिवस में प्रस्तुत करें।

आयुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश

आयुक्त देवीपाटन मण्डल शशि भूषण लाल सुशील ने सभी मण्डलीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सरकारी योजनाओं के लाभ देते समय पूरी पारदर्शिता बरती जाये। योजनाओं का लाभ केवल पात्र व्यक्ति को ही मिलना चाहिए। किसी भी अपात्र को लाभ न मिलें, यदि किसी अधिकारी द्वारा पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ न देकर अपात्र को लाभ दिया जाता है तो सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कार्यालय में बैठकर करें जनसुनवाई

आयुक्त देवीपाटन मंडल ने सभी मंडलीय अधिकारियों के निर्देश दिए कि शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक कार्य दिवस में अपने कार्यालय में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक बैठकर जनसुनवाई करें। यदि कोई अधिकारी अनुपस्थित मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

*डीएम की लोगों से गो संरक्षण के लिए आगे आने की अपील, कहा- भूसा दान करें या सहायता राशि*

गोण्डा- जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद में संचालित "भूसा दान महादान" अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए एक बार फिर जनपदवासियों से इस पुनीत कार्य में सहभागिता की भावुक अपील की है। उन्होंने कहा कि निराश्रित गोवंशों की सेवा करना हमारी संस्कृति और मानवीय दायित्व का महत्वपूर्ण हिस्सा है, और इससे बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं हो सकता।

जनपद गोण्डा में वर्तमान में कुल 132 गो आश्रय स्थल संचालित हैं, जिनमें लगभग 19,648 निराश्रित गोवंश संरक्षित हैं। शासन द्वारा इनके भरण-पोषण की व्यवस्था निर्धारित मानकों के अनुसार की जा रही है, किंतु गर्मी के मौसम में भूसे और चारे की आवश्यकता में उल्लेखनीय वृद्धि होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए 15 अप्रैल से 31 मई 2025 तक विशेष "भूसा दान महादान" अभियान संचालित किया जा रहा है।

श्रीमती नेहा शर्मा ने कहा कि अभियान के तहत अब तक कई जागरूक नागरिकों ने भूसा, चारा और सहायता राशि दान कर पुण्य अर्जित किया है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस नेक कार्य में और अधिक संख्या में लोग आगे आएं और अपने नजदीकी गो आश्रय स्थलों पर भूसा, हरा चारा, चोकर, पशु आहार आदि का दान करें।

उन्होंने यह भी बताया कि जो व्यक्ति सामग्री दान करने में असमर्थ हैं, वे "गो संरक्षण एवं संवर्धन कोष" में ऑनलाइन अथवा बैंक खाते के माध्यम से धनराशि दान कर सकते हैं। दान की गई राशि का उपयोग न केवल गोवंश के भरण-पोषण में किया जाएगा, बल्कि रेडियम पट्टी जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं में भी किया जाएगा, जिससे निराश्रित गोवंश की सुरक्षा और पहचान सुनिश्चित हो सकेगी।

दान हेतु बैंक विवरण इस प्रकार है:

बैंक का नाम: पंजाब नेशनल बैंक, केशवपुर पहड़वा शाखा

खाता नाम: गो संरक्षण एवं संवर्धन कोष

खाता संख्या: 2024000100309470

IFSC कोड: PUNB0202400

जिलाधिकारी ने कहा कि गो सेवा भारतीय संस्कृति की आत्मा है, और समाज के प्रत्येक वर्ग को इसमें अपनी सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करें और दान प्रक्रिया को सहज एवं पारदर्शी बनाएं। "भूसा दान महादान" अभियान न केवल निराश्रित गोवंशों की सेवा का अवसर है, बल्कि समाज को संवेदनशील और जागरूक बनाने का भी एक महत्वपूर्ण प्रयास है।